गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
रामगढ़: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने रामगढ़ शहर के गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
जिसके उपरांत उन्होंने मुक्तिधाम स्थित गांधी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया।
गांधी घाट पर उपायुक्त रामगढ़, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मुक्तिधाम स्थित गांधी घाट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने गांधी जी के विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी आपको वहम हो और लगे कि आपने अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल कर लिया है तो अपने आस-पास के सबसे दिन-हीन/कमजोर और अंतिम व्यक्ति को देखिए और विचार कीजिए कि आपने आज तक अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है उससे उस व्यक्ति के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा है क्या उसके जीवन में कुछ परिवर्तन हुआ और जब आप यह सोचेंगे तो आपका वहम खुद ही कम होने लगेगा।
इसका तात्पर्य यह है कि कोई भी व्यक्ति बड़ा इससे नहीं होता कि उसने कितना धन कमाया या सोशल मीडिया पर उसके कितने फॉलोअर्स हैं व्यक्ति बड़ा तब होता है जब वह समाज के उस दिन-हीन/कमजोर और अंतिम व्यक्ति के लिए कुछ कर सकने में सक्षम हो या कर पाए। तो आज हम लोग इसी संकल्प के साथ इस गांधी जयंती की शुरुआत करें और अपने जीवन के रूप रेखा में अवश्य ही गांधी जी के इस जंतर को शामिल करें और अपने साथ-साथ अपने समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए कार्य करें। वही कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि गांधी घाट के विद्युत सौदाहगृह को भी जल्द से जल्द क्रियान्वित करने हेतु कार्य किया जा रहे हैं तथा यथाशीघ्र इसे शुरू भी कर दिया जाएगा।
साथ ही गांधी घाट को केवल छठ घाट ही नहीं बल्कि एक वृहद योजना के रूप में विकसित करने के लिए योजना तैयार की जा रही है एवं एक वृहद एवं भव्य तोरण द्वार का भी निर्माण जल्द से जल्द कराया जाएगा।
महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मुक्तिधाम स्थित गांधी घाट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में शामिल करने तथा सत्य, अहिंसा, त्याग तथा स्वच्छता का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके आदर्शों का पालन करते हुए देश व समाज के कल्याण में अपना योगदान दें।
इसी क्रम में चाइल्डस वर्ल्ड विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा रामगढ़ शहर के थाना चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुक्तिधाम संस्था से कमल किशोर बगड़िया के द्वारा मुक्तिधाम संस्था के माध्यम से आम जनों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं आदि की जानकारी दी गई वहीं उन्होंने कार्यक्रम का संचालन भी किया।
मौके पर निवर्तमान विधायक रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र ममता देवी, जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।
Oct 02 2023, 19:44