*राजधानी लखनऊ में किया गया मिर्ज़ापुर के युवा योगाचार्य, योग गुरु ज्वाला को सम्मानित*
संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमतीनगर में महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया की ओर से योगतरंग महोत्सव कार्यक्रम में भारत के उन्नीस विभिन्न प्रदेशों से आए हुए विशेष योगाचार्यों तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगासन खेल, योग एवं आयुर्वेद को एक नई दशा एवं दिशा दे रहे योग गुरुओं को सम्मानित कर उनका व प्रदेश का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है।
इस अवसर पर मिर्जापुर के जाने-माने युवा योगाचार्य व राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह को संस्था के निदेशक आरपी सिंह व उप निदेशक मनीष प्रताप सिंह ने सर्टिफिकेट व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित करते हुए योग एवं आयुर्वेद को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए तथा देश का गौरव बढ़ाने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर बताया गया कि एमडीवीटीआई इंडिया परिवार आगामी भविष्य में गुरुओं की विशेष सहायता से योग आयुर्वेद को लेकर आगे बढ़ने तथा स्वस्थ भारत व समृद्ध भारत एवं वैदिक भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर संस्था के निदेशक आरपी सिंह एवं उप निदेशक मनीष प्रताप सिंह ने देश के विभिन्न स्थान से आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार कर उनका स्वागत व सम्मान किया।
इस अवसर पर सेजल कक्कड़ ने कहा कि एमडीवीटीआई इंडिया परिवार योगकुलम योग की इस मुहिम को जन-जन तक पहुंच कर लोगों को पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं निरोग बनाने का कार्य करेगा। राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु जोगी ज्वाला सिंह ने कहा कि योगतरंग महोत्सव कार्यक्रम में पूरे भारत से आए हुए योग की दिशा में विशेष महारत हासिल किए हुए योग गुरुओं को सम्मानित कर अपने भारतीय संस्कृति सभ्यता व योग का एक विशेष परिचय दिया है और निश्चित ही एक दिन भारत स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत व समृद्ध भारत के साथ-साथ विश्व गुरु बनेगा।
इस अवसर पर रणधीर सिंह,
सतेन्द्र, दीपाली शुक्ला, सर्वेश मिश्रा, उपहारिका शुक्ला, गौरी, अमृता गुप्ता, विकास, रंजीत यादव, साहिल, मोहित, मालविका, मंगलम आदि के साथ-साथ देश के कोने-कोने से आए योग गुरु व योग साधक मौजूद रहे।
Oct 02 2023, 19:29