स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर डीएम ने किया सम्मानित, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को दिए गए मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र
रोहतास: जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सोमवार को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ब्लॉक कोडिनेटर, स्वच्छता प्रवेक्षक एवं जनप्रतिनिधियों को नए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया है। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत उपस्थित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि स्वच्छता हमारी जीवनशैली का अंग है।
स्वच्छ वातावरण स्वच्छ गाँव, स्वच्छ शरीर एवं स्वस्थ मानसिक अवस्था हमें शारिरिक रूप से सबल बनाती है तथा इससे कार्य दक्षता में अपेक्षित वृद्धि होती है। साथ हीं स्वच्छ वातावरण में रहने से लोग बीमारी से मुक्त रहते हैं तथा आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।
डीएम ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या ने देहाती क्षेत्रों में भी कचडा प्रबंधन की आवश्यकता को जन्म दिया है। जिससे गांव गली एवं वातावरण को प्रदुषण मुक्त रखने के लिए सूखा एवं गीला कचड़ा का अलग-अलग उठाव किया जाता है तथा उसे कचडा प्रसंस्करण ईकाई तक पहुंचाया जाता है। जहाँ इसका डिस्पोजल किया जाता है।
इस दौरान संबंधित पदाधिकारीयों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि वितीय वर्ष 2023-24 में जितने पंचायतों द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु राशि पंचायतों को हस्तानांतरित की गई थी। उन सभी पंचायतों में आवश्यक समाग्रियों का क्रय कर यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करें।
सम्मानित होने वाले पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों में चेनारी, कोचस एवं तिलौथू के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दयानंद सिंह मुखिया ग्राम पंचायत हथिनी, आभा कुमारी मुखिया ग्राम पंचायत नोनहर, शारदा देवी मुखिया ग्राम पंचायत दरिहट, संजय कुमार सिंह मुखिया ग्राम पंचायत उसरी सहित नासरीगंज, डेहरी एवं तिलौथू के प्रखण्ड समन्वयक व स्वच्छता प्रवेक्षक सुमित कुमार, पप्पु यादव, किरण देवी, रामअवतार पासवान शामिल रहे।
Oct 02 2023, 19:28