*राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित कर नए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने किया पदभार ग्रहण
![]()
रोहतास: जिले के नए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने प्रभारी जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद से सोमवार को अपना संपूर्ण प्रभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शहर के धर्मशाला मोड़ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
फिर जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पहुंचकर रोहतास जिलाधिकारी के रूप में अपना संपूर्ण कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीएम ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
रोहतास जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं तथा लगातार पर्यटन के क्षेत्र में काफी कार्य भी किए गए हैं। जिन्हें आगे भी जारी रखा जाएगा। वहीं जिले के विकास के लिए पूर्व जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा शुरू कराए गए विकास कार्य को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिले की आधारभूत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ भारत मिशन, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं सहित जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा। जिससे जिले को समृद्ध बनाने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ा जा सके। बता दें कि जिलाधिकारी नवीन कुमार इससे पूर्व मुंगेर जिले के जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे।
जिसके बाद बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर धर्मेंद्र कुमार का स्थानांतरण करते हुए नवीन कुमार को रोहतास जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त कर दिया है। जबकि धर्मेंद्र कुमार नगर विकास एवं आवास विभाग में अपर सचिव के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं।





Oct 02 2023, 17:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k