*महात्मा गांधी जी के देश के प्रति बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता*
नेपाल सिंह
ललितपुर। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती सादगीपूर्ण तरीके से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव ने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो पर चलने का आवाहन किया।
सर्वप्रथम जिला कार्यालय पर दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। साथ ही ध्वजारोहण कर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह ने कहा कि देश को आजाद कराने में इन दोनों महापुरुषों की बड़ी भूमिका रही है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमें इनके जीवन से सीख लेकर आगे बढ़ना है।
गांधी जी कोई साधारण पुरूष नहीं थे, उन्होंने अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए सत्य अहिंसा के आन्दोलन का सहारा लिया। जिसके फलस्वरूप आज हम आजाद जीवन जी रहे हैं।
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए पूर्व जिला महासचिव आचार्य लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री का कद भले ही छोटा था, पर वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, उनके कार्यकाल में देश तेजी से आगे बढ़ा।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह बुंदेला, नगराध्यक्ष अंशुल जैन खजुरिया, फिरोज खान, विनोद रायकवार, नरेंद्र राजपूत, रामनरेश यादव, नीलू कुशवाहा, आधार सिंह, जयराम सिंह यादव एड., हरी सिंह जिजयावन, अरशद मंसूरी, चारू सतभैया, कृष्णपाल राजपूत, गौरव विश्वकर्मा, अमन मंसूरी, सुखलाल कुशवाहा, राहुल यादव, प्रमोद इमलिया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला मीडिया प्रभारी राममूर्ति तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Oct 02 2023, 14:01