रांची :मूसलाधार बारिश से एक युवक बहा नाले में , शव बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया रिम्स

रांची के हातमा में नाले में बहे व्यक्ति का शव बरामद हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
मालूम हो कि रांची में मूसलधार बारिश की वजह से एक युवक नाले में बह गया. घटना रविवार दोपहर 1:00 बजे हातमा सरईटांड़ स्थित पुलिया पर हुई. भारी बारिश की वजह से हातमा सरईटांड़ पुलिया पर नाले का पानी तेज रफ्तार में बह रहा था. इसी बीच पुल पार करने के क्रम में देव प्रसाद का संतुलन बिगड़ गया और वह नाले में गिरते ही तेज बहाव में बह गया.
नाले में बहा युवक हातमा निवासी देव प्रसाद राम (28) है, जो अटल स्मृति वेंडर मार्केट स्थित अपनी दुकान (39 नंबर) से अपने घर लौट रहा था.


 
						











 
 
 
 झा.डेस्क) बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का असर झारखंड में भी दिखने लगा है. राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है. 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. अगले 24 घंटे में इसके और प्रभावी होने की उम्मीद है. वहीं तीन दिनों तक बारिश का पुर्वानुमान जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों के बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश तेनुघाट में 113 एमएम बारिश, गिरिडीह के नंदाडीह में 93.4 एमएम और धनबाद के पपुंकी में 88.2 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया है.
झा.डेस्क) बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का असर झारखंड में भी दिखने लगा है. राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है. 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. अगले 24 घंटे में इसके और प्रभावी होने की उम्मीद है. वहीं तीन दिनों तक बारिश का पुर्वानुमान जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों के बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश तेनुघाट में 113 एमएम बारिश, गिरिडीह के नंदाडीह में 93.4 एमएम और धनबाद के पपुंकी में 88.2 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया है.
 
 
 
 
 
Oct 02 2023, 13:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k