सरायकेला :कोल्हान मानवाधिकार संगठन द्वारा श्रमदान स्वच्छता अभियान चलाया


सरायकेला : कोल्हान मानवाधिकार संगठन द्वारा रविवार को नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक घंटा एक साथ श्रमदान स्वच्छता के लिए महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि के तहत कोल्हान मानवाधिकार संगठन के द्वारा आदित्यपुर रेडियो स्टेशन से शेरे पंजाबी चौक तक साफ सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. 

कार्यक्रम के मुख्य रूप से सविता जैन,विनीत शर्मा, दिलीप कुमार, संजय तिवारी, सुनील पांडे, जितेश चौधरी, राम विचार राय, एचपी साहू, गॉडविन तिकी, सुमन देवी, पंपी देवी, ममता बेहरा, अर्चना बरनबाल, संध्या सिंह,किरण देवी,अनीला झा, राजीव कुमार झा, चेतन झा, कल्याणी देवी, समर तिर्की, विजय कुमार, एसके सिन्हा,विवेक शर्मा आदि उपस्थित थे।

सरायकेला :दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोनाराम एवं पुरेंद्र ने किया उद्घाटन

सरायकेला : आदिवासी कल्याण समिति, कुल्लूपटागा द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन टूर्नामेंट का उद्घाटन सरायकेला- खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने किया.

सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आदिवासी कल्याण समिति, कुल्लूपटागा के अध्यक्ष राजू सरदार द्वारा अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया .

तत्पश्चात उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं अन्य अतिथियों देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार, बैजू यादव तथा समिति के पदाधिकारी राजू सरदार, खिरोद सरदार, बोज गोप, महादेव महतो, आलोक कैवर्त, बबलू सरदार, प्रकाश सरदार, कृष्णा पांडे सहित अन्य सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

सरायकेला :मेडिटीना अस्पताल में डायलिसिस करने आए महिला का इलाज के दौरान मौत, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप



सरायकेला : आदित्यपुर क्षेत्र मेडिट्रीना अस्पताल में डायलिसिस का इलाज कराने आए 45 वर्षीय महिला की मौत होने से परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन समेत डॉक्टर पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा आदित्यपुर एस टाइप निवासी राजेश ठाकुर की पत्नी 45 वर्षीय पूनम कश्यप बीते 9 महीने से डायलिसिस पर है, जिनका इलाज मेडिट्रीना अस्पताल में बीते 9 महीने से चल रहा है. 

यही इनका डायलिसिस भी होता था.इस बीच रविवार को डायलिसिस के लिए अस्पताल पहुंची महिला की तबीयत बिगड़ी जिसके बाद महिला की मौत हो गई, इधर मृत महिला के परिजनों ने अस्पताल और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि महिला को डॉक्टरों द्वारा पहले 6 इंजेक्शन दिए गए, जिसे अचानक महिला के मुंह से झाग निकलने लगा और तबियत बिगड़ने लगी.

 इस बीच अस्पताल प्रबंधन द्वारा हाथ खड़े करते हुए महिला को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया,परिजनों द्वारा अस्पताल से एंबुलेंस की मांग की गई, लेकिन अस्पताल ने एंबुलेंस तक मुहैया नहीं कराया.परिणाम स्वरूप महिला ने दम तोड़ दिया. इधर घटना की जानकारी होने के बाद आदित्यपुर पुलिस भी दलबल के साथ मौके पर पहुंची और उग्र हुए परिजनों को समझाने -बुझाने के बाद मामला शांत कराया.

 इधर मामले के संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल के डॉक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि वह बीते 9 महीने से महिला का लगातार डायलिसिस कर रहे थे. रविवार को भी परिजन डायलिसिस के लिए पहुंचे थे. लेकिन देरी से पहुंचने के चलते वे एक मेडिकल आयोजन कैंप में हिस्सा लेने निकल गए, इस बीच महिला की तबीयत बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. डॉक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि रविवार को फर्स्ट हाफ में ही केवल डायलिसिस होता है. सेकंड हाफ में मशीनों की साफ- सफाई होती है. 

लिहाजा रविवार को डायलिसिस सेकंड हाफ में बंद किया जाता है,वही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा परिजनों को समझाने बुझाने के बाद आस्वस्त किया गया कि वे मामले की लिखित शिकायत करें, जिस पर आगे कार्रवाई होगी.

सरायकेला : झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सरायकेला- खरसावां जिला अध्यक्ष बने उपेंद्र महतो


सरायकेला:: झारखंड जनरलिस्ट एसोसिएशन सरायकेला-खरसावां जिला की कार्य समिति की बैठक चांडिल अनुमंडल के हुमिद में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन, झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरकांत विशेष रूप से उपस्थित थे। एकदिवसीय कार्यसमिति की बैठक में सरायकेला-खरसावां जिला में पुराने कमेटी को भंग करते हुए नव नियुक्त कमेटी का गठन किया गया। 

जिसमें सर्व समिति से सरायकेला खरसावां जिला के अध्यक्ष पद पर उपेंद्र प्रसाद महतो, एवं महासचिव में बृजेश शर्मा उर्फ बिल्लू का चयन किया गया। साथ ही कार्यकारी जिला अध्यक्ष के रूप में पुनः के दुर्गा राव को मनोनीत किया गया।

 कार्यसमिति के बैठक से पूर्व राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमरकांत, प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल्यानंद को बुके और शोल पहनकर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा संगठन की मजबूती एवं कई बिंदु पर चर्चा की गई। साथ ही जिले में अवस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष अभय लाभ, संयुक्त सचिव मनोज सोनकर, सुरेंद्र मार्डी, प्रदेश सदस्य शेख अलाउद्दीन, पूर्व प्रदेश सचिव प्रताप मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार मृत्युंजय बर्मन एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाग्यसागर से सिंह को झारखंडी संस्कृति अंगवस्त्र एवं बुकें देकर सम्मानित किया गया। 

इस बैठक में मुख्य रूप से चांडिल अनुमंडल के पत्रकार हिमांशु गोप, संजय शर्मा, संजय महतो, मृत्युंजय बर्मन, विजय साहु, चंद्रशेखर, भास्कर मिश्रा, गणेश सरकार,जगजीवन महतो, उपस्थित थे ।

सरायकेला :चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ा, एक-एक मीटर तक खोले गए छह रेडियल गेट,जमशेदपुर खतरे में*

सरायकेला : कोल्हान में लगातार दो दिनो से हो रही झमाझम बारिश के बाद अब चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने लगा ।जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए डैम के छह रेडियल गेटों को एक-एक मीटर तक खोल दिया गया है. रविवार की सुबह 11 बजे भी दो रेडियल गेट को एक-एक मीटर तक खोला गया है।  

छह रेडियल खोले जाने के बाद चांडिल डैम का जलस्तर स्थिर बताया जा रहा है। लगातर बढ़ रहे जलस्तर के कारण चांडिल डैम के किनारे डुब क्षेत्र में स्थित कई विस्थापित गांवों के सामने तक डैम का पानी पहुंच गया है। इससे ईचागढ़ गांव में रहने वाले विस्थापित परिवार दहशत में हैं कि कहीं बारिश होती रही तो गांव एक बार फिर जलमग्न हो जाएगा। 

डैम का जलस्तर 181.75 मीटर पर*

चांडिल डैम का जलस्तर रविवार की दोपहर को 181. 75 मीटर दर्ज किया गया. डैम के पानी को नियंत्रित रखने के लिए पहले से ही एक रेडियल गेट खुला था. वहीं बारिश का दौर शुरू होने पर शनिवार को दोपहर एक और गेट को खोल दिया गया. शाम तक जलस्तर को बढ़ता देखकर दो अतिरिक्त गेटों को खोला गया. चार गेटों को खोलने के बाद भी जलस्तर के कम नहीं होने पर कुल छह रेडियल गेटों को एक-एक मीटर तक खोले जाने के बाद चांडिल डैम का जलस्तर स्थित बताया जा रहा है।

 वहीं मूसलाधार बारिश होने पर एक बार फिर विकट स्थिति पैदा होने की संबना बना हे ।चांडिल डैम का जलस्तर बड़ने और गेट खोले जाने जमशेदपुर के साथ पश्चिम बंगाल राज्य खतरा होगा लगातर रुख रुख कर मुशल धारा बारिश से जनजीवन अस्तवस्त्त रहा ।घर से लोगो बाहर जाना मुस्किल हो गया ।

सराईकेला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला द्वारा चालाया जा रहा है जागरूकता अभियान


सरायकेला : नालसा तथा झालसा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला तथा अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चांडिल की और से PLV कार्तिक गोप ने ईचागढ़ प्रखण्ड़ अन्तर्गत ग्राम,दालग्राम टोला बिसोनडीह गाँव मे महिला मजदूरों के साथ मे हो रहे अन्याय से संबंधित अभियान को लेकर 100 दिनों तक चलाया जायेगा जागरूकता अभियान एवं महिलाओं का अधिकार से संबंधित अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी बाल विवाह घरेलू हिंसा टॉपिक से संबंधित नियम सरकार द्वारा चलाया जा रहा। 

इस योजना के बारे मे ग्रामीणओं को कार्तिक गोप ने जानकारी देते हुए ग्रामीणों को कहा कि किसी भी समस्या होने पर PLV का ईस नम्बर 9955802247 में संपर्क करने को कहाँ गया ।अभियान के।दौरान टिना कुमारी गोप सारथी गोप कामदेव गोप सुभद्रा गोप आदि काभी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला स्वच्छता मिशन क्लीनिंग एट डिमना लेक विथ स्कूबा डाइव करते हुए मजहरूल बारी।


सरायकेला : 02 अक्टूबर गांधी जयंती के एक दिन पूर्व देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की विकास के लिए स्वच्छता अभियान के मिशन को दृढ़ संकल्पित रूप से पुरे देश में मजबूती के साथ आगे बढ़ाया।

उन्होंने इस अभियान के संबंध में पुरे देश को एक नारा दिया।

 जिसके बोल हैं- 01तारीख 01 घंटा,एक साथ।

कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर का बेटा मजहरूल बारी सब इंस्पेक्टर टाटा स्टील द्वारा स्वच्छता मिशन ,क्लीनिंग एट डिमना लेक विथ स्कूबा डाइव करके पर्यटक स्थल में विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक ,बोतले पानी के अंदर से निकला गया , आए दिन डिमना लेक में भ्रमण के दौरान पर्यटक द्वारा जलाशय के किनारे पानी के अंदर फेंक दिया था । जिसको देखते हुए घंटो भर स्कूबा डाइव करके स्वच्छता मिशन के द्वारा अभियान चलाया गया ।

अपनी ओर से बड़ चढ़कर अपना सामुहिक सहयोग देकर देश व समाज के लिए स्वच्छता एक उत्कृष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है और देश के नाम एक नारा दिया स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छता सबका कर्त्तव्य व अधिकार है। 

इस क्रम में डिमना लेक के आस पास की सफाई के साथ साथ व्यापक रूप से सफाई करके प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।पर्यटकों प्रोत्साहित करते हुए कहा स्वच्छता को बढ़ावा देकर ही स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत एवं स्वस्थ राष्ट का निर्माण किया जा सकता है। प्लास्टिक व गंदगी मुक्त भारत और स्वच्छ भविष्य का संकल्प लेने को कहा।

मौसम विज्ञान ने जारी किया रिपोर्ट 30 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक राज्य के सभी जिलों में होगी भारी बारिश


रांची: मौसम विज्ञान ने जारी किया रिपोर्ट 30 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी ।

सबसे अधिक बारिश जामताड़ा में रिकॉर्ड दर्ज किया गया वही सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची जिला में रिकॉर्ड दर्ज की गई।

 विभाग के द्वारा बताया गया है कि अगले 24 घंटे में रांची रामगढ़ गुमला हजारीबाग जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है मेक गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है ।

बंगाल की खाड़ी में बनने वाला साइक्लोनिक सर्कुलर का असर राज्य के कई जिलों में देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से इन दोनों मानसून सक्रिय है और रुक-रुक कर भरी-बड़ी सो रही है l

सरायकेला : कैलाश सत्यार्थी चाइल्ड फाउंडेशन सरायकेला के तत्वावधान में बाल विवाह,बाल तस्करी को लेकर विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन

 

सरायकेला : कैलाश सत्यार्थी चाइल्ड फाउंडेशन युवा सरायकेला के तत्वावधान मे नीमडीह प्रखंड के अधीन आदरडीह पंचायत सचिवालय भवन रधुनाथपुर गांव में बाल विवाह,बाल तस्करी को रोकथाम हेतु विचार गोष्ठी कि आयोजन किया गया। 

जिसमें पंचायत के प्रतिनिधि के रूप में पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह, ग्राम प्रधान बैधनाथ महतो, सहिया, आंगनवाड़ी सेविका के साथ विचार विमर्श किया गया।अंत में सभी ने बाल विवाह,बाल तस्करी को रोकने का संकल्प लिया।बाल विवाह से बच्चों का विकास रूक जाता है। 

मानसिक रुप विकसित नहीं होते हैं।इस बार अपराध को रोकने का संकल्प लिया। युवा संस्था के सक्रिय सदस्य काउस्टलर नीतु सिन्हा,सीएस डब्लु सुंकरंजन कुमार, वबिता महतो, दीनबंधु महतो, सुलोचना कुम्हकार सुधांशु कुमार, स्वप्न पांडे,आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण तथा ओवर स्पीडीँग, रॉंग साइड ड्राइविंग को लेकर उपायुक्त एवं जिला परिवहन पदाधिकारी नें चलाया जांच अभियान


सरायकेला : उपायुक्त के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण, सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा ओवर स्पीडिंग एवं रॉन्ग साइड ड्राइविंग के विरुद्ध अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकर आचार्य शामद ने गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विशेष जाँच अभियान चलाया। 

इस दौरान लोगो को लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन करने हेतु प्रेरित किया साथ ही बड़े वाहनो को ओवर स्पीडिंग एवं रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर नियम संगत कार्यवाही कर यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित ड्राइविंग करने, अवैध पार्किंग ना करने हेतू प्रेरित किया गया।

मौक़े पर उपरोक्त के अलावा जेआरडीसीएल के पदाधिकारी, स्थानीय थाना प्रभारी तथा सड़क सुरक्षा की टीम के सदस्य उपस्थित रहें।