सरायकेला :चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ा, एक-एक मीटर तक खोले गए छह रेडियल गेट,जमशेदपुर खतरे में*
सरायकेला : कोल्हान में लगातार दो दिनो से हो रही झमाझम बारिश के बाद अब चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने लगा ।जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए डैम के छह रेडियल गेटों को एक-एक मीटर तक खोल दिया गया है. रविवार की सुबह 11 बजे भी दो रेडियल गेट को एक-एक मीटर तक खोला गया है।
छह रेडियल खोले जाने के बाद चांडिल डैम का जलस्तर स्थिर बताया जा रहा है। लगातर बढ़ रहे जलस्तर के कारण चांडिल डैम के किनारे डुब क्षेत्र में स्थित कई विस्थापित गांवों के सामने तक डैम का पानी पहुंच गया है। इससे ईचागढ़ गांव में रहने वाले विस्थापित परिवार दहशत में हैं कि कहीं बारिश होती रही तो गांव एक बार फिर जलमग्न हो जाएगा।
डैम का जलस्तर 181.75 मीटर पर*
चांडिल डैम का जलस्तर रविवार की दोपहर को 181. 75 मीटर दर्ज किया गया. डैम के पानी को नियंत्रित रखने के लिए पहले से ही एक रेडियल गेट खुला था. वहीं बारिश का दौर शुरू होने पर शनिवार को दोपहर एक और गेट को खोल दिया गया. शाम तक जलस्तर को बढ़ता देखकर दो अतिरिक्त गेटों को खोला गया. चार गेटों को खोलने के बाद भी जलस्तर के कम नहीं होने पर कुल छह रेडियल गेटों को एक-एक मीटर तक खोले जाने के बाद चांडिल डैम का जलस्तर स्थित बताया जा रहा है।
वहीं मूसलाधार बारिश होने पर एक बार फिर विकट स्थिति पैदा होने की संबना बना हे ।चांडिल डैम का जलस्तर बड़ने और गेट खोले जाने जमशेदपुर के साथ पश्चिम बंगाल राज्य खतरा होगा लगातर रुख रुख कर मुशल धारा बारिश से जनजीवन अस्तवस्त्त रहा ।घर से लोगो बाहर जाना मुस्किल हो गया ।
Oct 01 2023, 20:05