ग्राम वासियों के द्वारा सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय राही में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई एवं अध्यापकों , अभिभावकों, छात्र-छात्राओं एवं ग्राम वासियों के द्वारा सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी अध्यापकों, ग्राम प्रधान एवं सभी अभिभावकों के द्वारा झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

शिल्पा सिंह प्रधानाध्यापिका ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता के माध्यम से हम स्वस्थ रह सकते हैं, हमें अपने आसपास किसी प्रकार की गंदगी को पनपना नहीं देना जिससे कि हम स्वस्थ रह सके। ओमप्रकाश शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि राही ने कहा कि स्वछता हमारे जीवन का प्रमुख आधार है जिससे हम निरोग्य रह सकते हैं।

कार्यक्रम के अंत में शिल्पा सिंह प्रधानाध्यापक के द्वारा छात्रों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर कीर्ति त्रिवेदी, सहायक अध्यापक पूजा रामपाल, पूनम बाजपेई शिक्षामित्र पुष्पा पांडे शिक्षामित्र शिव देवी, निर्मला, रामजती सहित सभी लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।

उधारी का पैसा मांगने पर दुकानदार को पीटा


सकरन (सीतापुर) साइकिल बनवाई का पैसा मांगने पर दुकानदार को लाठियों से पीटा पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव निवासी बांकेलाल की साइकिल की दुकान है कुछ दिन पहले गांव के ही मुल्लू ने साइकिल बनवाई थी जिसका पैसा बाकी था बांकेलाल ने रविवार को जब अपना बकाया पैसा मांगा तो मुल्लू ने लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी बांकेलाल ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल बांकेलाल को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है ।

एसओ रोहित दूबे ने बताया कि बांकेलाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

चीनी मिल अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया श्रमदान


बिसवां(सीतापुर)। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री के आवाहन पर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर सेक्सरिया बिसवा शुगर फैक्ट्री के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिल परिसर में झाड़ू लगाकर दूसरे लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित किया।

इस अवसर पर चीनी मिल के मुख्य अधिशासी आर .सी .सिंघल

ने कहा कि मनुष्य को स्वच्छता अपने जीवन में उतरना चाहिए। सभी को प्रतिदिन श्रमदान करके अपने घर के आसपास साफ सफाई अवश्य करना चाहिए ।

उन्होंने सभी सफाई कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत से ही आज चारों तरफ सफाई नजर आती है ।

श्रमदान में महाप्रबंधक तकनीक पी .के. सरकार महाप्रबंधक गन्ना अनूप कुमार महाप्रबंधक वित्त रमेश नौसरिया जी.एम. डिक्शनरी सोमनाथ मुखर्जी जी.एम. प्रोडक्शन एस. एम. त्रिपाठी रहमत रसूल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित सक्सेना गन्ना प्रबंधक अविनाश चंद्र प्रशासन अधिकारी संतोष सिंह लीगल अधिकारी नरेश सक्सेना सुरक्षा अधिकारी ओ.पी. पांडे सहित मिल अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।

पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रम दान कर साफ सफाई की


बिसवां (सीतापुर)। कस्बे के मोहल्ला मंगरहिया बाजार तिराहे से मोहल्ला बदालपुरुवा तक कचरा मुक्त भारत - स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आह्वान पर सेवाभारती के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रम दान कर साफ सफाई की।

इस मौके पर सेवा भारती के विभाग संगठन मंत्री जय सिंह, जिला अध्यक्ष महानारायण वर्मा, महामंत्री मोहित जायसवाल, लकी श्रीवास्तव, सरदार सुरजीत सिंह, अंशु रस्तोगी, बलराम वर्मा, शुभम सोनी, आशीष गुप्ता व अमित जायसवाल के अलावा तमाम कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

जेसीआई एलिट की नई कार्यकारिणी गठित


बिसवां(सीतापुर)। जेसीआई एलीट बिसवां की एक बैठक आर .के ग्रैंड होटल में संपन्न हुई ।जिसमें बीते दिनों संपन्न हुए जेसीआई सप्ताह पर समीक्षा की गई।

इसके साथ ही वर्ष 2024 के लिए नई कार्यकारिणी गठन चुनाव अधिकारी आईपीपी उत्साह राजवंशी के निर्देशन में किया गया। जिसमें सर्वसम्मत से अध्यक्ष पद पर अजीत श्रीवास्तव चेयरपर्सन अर्चना श्रीवास्तव सचिव आयुष नाथ सिंह व कोषाध्यक्ष अंकित बंसल को मनोनीत किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी का जेसीआई के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर जेसीआई के फाउंडर अध्यक्ष हिमांशु नाथ सिंह जोन अधिकारी उमंग राजवंशी अंजलि गोयल अनुज सिंघल मुदित सिंघल राजन अग्रवाल वंश मेहरोत्रा रूपम कपूर अभिषेक अग्रवाल वंछित शर्मा रोहित भल्ला नितिन मंगल सहित जे सी आई परिवार मौजूद रहा।

नैमिष के विकास कार्यों में नहीं उजड़ेगा परिवार, पुनर्वास की व्यवस्था करेगी डबल इंजन की सरकार : सीएम

सीके सिंह/विवेक दीक्षित

नैमिषारण्य (सीतापुर)। नैमिष विकास की योजनाएं जब धरातल पर उतरेंगी, तब किसी भी व्यापारी, पुजारी, पुरोहित, माली और स्वच्छता कर्मी को उजाड़ा नहीं जाएगा, उनके पुनर्वास की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार करेगी । ये डबल इंजन की सरकार किसी को उजाड़ने की इजाजत नहीं देगी सबके पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी ।

यह बातें नैमिष तीर्थ के वेदव्यास धाम आश्रम मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही ।

रविवार को सुबह करीब दस बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से नैमिष पहुंचे जहां सबसे पहले चक्रतीर्थ पहुंच कर तीर्थ का पूजन किया । पुजारी राजनरायण पांडेय और रमेश चंद्र द्विवेदी ने तीर्थ का पूजन कराया, इसके पश्चात उन्होंने नैमिष के साधु संतों और पुजारियों से संवाद किया ।

संवाद करने के बाद वह ललिता देवी मंदिर पहुंचे जहां पुजारी लाल बिहारी शास्त्री, अटल बिहारी शास्त्री द्वारा माता का पूजन अर्चन कराया गया । मुख्यमंत्री ने चक्रतीर्थ और ललिता देवी मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया ।

इसके बाद उनका काफिला वेदव्यास धाम आश्रम मैदान पर आयोजित जनसभा में पहुंचा जहां उन्होंने नैमिष तीर्थ और जनपद के विकास के लिए 550 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया ।

उन्होंने कहा कि कोई भी श्रद्धालु या पर्यटक प्रदेश आता है, हमारा उसके प्रति बहुत अच्छा व्यवहार होना चाहिए । अच्छा व्यवहार होगा तो श्रद्धालु या पर्यटक तीर्थ के बारे में अच्छी धारणा बनाकर जाता है, अन्य लोगों से यहां की तारीफ करता है ।

उन्होंने कहा कि पवित्र व पौणारिक तीर्थ नैमिषारण्य में गांधी जयंती के एक दिन पूर्व 'स्वच्छता ही सेवा' के माध्यम से पूज्य बापू को स्वच्छांजलि देने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है ।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार में मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सांसद राजेश वर्मा, बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, राज्य मंत्री सुरेश राही, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह, विधायक रामकृष्ण भार्गव, शशांक त्रिवेदी, आशा मौर्य समेत कई पूर्व विधायक एवं बीजेपी के पदाधिकारीगण विशेष रूप से मौजूद रहे।

"जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस और हेलीकॉप्टर की सुविधा"

योगी जी ने नैमिष के विकास की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि जल्द ही नैमिष से लखनऊ के लिए आपको इलेक्ट्रिक बस की सेवा मिलेगी । इसके प्रयास लिए जा रहे हैं ताकि आपको लखनऊ से नैमिषारण्य की कनेक्टिविटी सामान्य बस व टैक्सी से जाना न पड़े । कुछ दिनों के बाद हम नैमिषारण्य को हेलिकॉप्टर की सेवा से जोड़ने वाले हैं ।

"मुख्यमंत्री ने संतों के संग किया संवाद"

मुख्यमंत्री ने तीर्थ पूजन करने के पश्चात संतों के साथ संवाद किया । मुख्यमंत्री ने नैमिष विकास पर उनकी राय जानी । मुख्यमंत्री ने सभी संतों और पुरोहितों से अपने अपने आश्रमों और मंदिरों में प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की ।

उन्होंने कहा कि तीर्थ को साफ और स्वच्छ बनाना हमारी और आपकी जिम्मेदारी है । इस मौके पर हनुमान गढ़ी महंत बजरंग दास, 1008 पवन दास, कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री, महंत संतोष दास, नारायण दास, रामानुज कुमारी माता जी, पराशरम भैयाजी बालाजी मंदिर, कथाव्यास शैलेंद्र शास्त्री, धर्मेंद्र शास्त्री, मनमोहन दास, आदि संत पुरोहित मौजूद रहे ।

ग्रामवासियों को स्वच्छता के महत्व के प्रति किया जागरूक

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्वच्छ भारत महा अभियान के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामवासियों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया तथा श्रमदान कर के विधालय तथा परिवेश की साफ सफाई की गई।

जूनियर हाईस्कूल मानपुर, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया, प्राथमिक विद्यालय नवाब नगर, आदि में स्वच्छता रैली निकाली गई। इस मौके पर छात्रों और अभिभावकों को स्वच्छता अभियान के लिए जागरूक किया गया। छात्रों और शिक्षकों ने श्रमदान कर के विधालय प्रांगण और आस पास की सफाई की और उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

स्वच्छता अभियान के तहत, अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल, जनता इंटर कॉलेज लालपुर बरेती, ओम कमल पब्लिक स्कूल लालपुर बरेती, एस आर पब्लिक स्कूल, सेंट बिलाल इंटर कॉलेज, आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज, प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज, मॉडर्न पब्लिक स्कूल आदि में भी स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।

दो अक्टूबर को आयुष्मान सभा का होगा आयोजन

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। आयुष्मान भव: अभियान के तहत दो अक्टूबर को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में शासन द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी हो चुके हैं।

सभा का आयोजन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, चौपाल या ऐसे किसी सार्वजनिक स्थान पर होगा जहां पर लोग आसानी से पहुंच सकें। सभा का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अलावा, पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास, ग्राम विकास, समाज कल्याण एवं स्वयं सहायता समूह भी प्रतिभाग करेंगे।

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि आयुष्मान सभा का शुभारंभ प्रधान द्वारा किया जाएगा। सभा में जनसमुदाय तो आमजन के साथ ही ग्राम प्रधान, वीएचएसएनसी के सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी, टीबी चैंपियन, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, ट्रीटमेंट सपोर्टर, और पूर्ण प्रतिरक्षित बच्चे के माता-पिता आदि शामिल होंगे।

इस मौके पर सीएचओ एवं एएनएम के द्वारा उच्च रक्तचाप, मधुमेह, की जांच, सिकल सेल एनीमिया एवं नियमित टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा और गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

टीबी उन्मूलन पर भी होगी बात ---

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर ने बताया कि आयुष्मान सभा में क्षय रोग, टीबी मुक्त पंचायत के बारे में जानकारी देने के साथ ही टीबी मरीजों को नियमित दवा के सेवन और निक्षय पोषण योजना के बारे में बताया जाएगा।

टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। साथ ही स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाई गई पोषण पोटली टीबी मरीजों को वितरित की जाएगी।

बनेंगे आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी ---

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम समंवयक डॉ. अभिज्ञान सिंह ने बताया कि आशा कार्यकर्ता एवं पंचायत सहायक द्वारा लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा एवं लोगों को स्वयं से आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी दी जाएगी।

इसके साथ ही जो कार्ड बन चुके हैं उनका वितरण किया जाएगा। इसके अलावा जो अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से आबद्ध हैं उनकी जानकारी भी दी जाएगी।

इस मौके पर लोगों की आभा आईडी बनाई जाएगी एवं आधार कार्ड के माध्यम से खुद से आभा आईडी बनाने की प्रक्रिया के बारे में लोगों को बताया जाएगा।

अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर भी होगी चर्चा ---

उपस्थित जनसमुदाय को एम्बुलेंस सेवा 102,108 एवं एएलएस के बारे में भी बताया जाएगा। साथ ही एनीमिया मुक्त भारत, नियमित टीककरण एवं मिशन इंद्रधनुष के बारे में बताते हुए, टीकाकरण न कराने पर इसके दुष्प्रभावों पर भी चर्चा होगी।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दी जाने वाली सेवाओं एवं जांचों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर संचारी रोगों से बचाव, नशा मुक्ति, स्वच्छ पेयजल का सेवन, स्वच्छता, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने एवं योग के बारे में लोगों को बताया जाएगा।

इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कुपोषित बच्चों को पहचानने के लिए कुपोषण के लक्षणों के बारे में भी बताया जाएगा। सभा के अंत सभी को आयुष्मान शपथ भी दिलायी जाएगी।

दवा देते वक्त काउंटर में बने रैक से ₹30000 की गड्डी चोरी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भद पर चौकी अंतर्गत ग्राम शेखनापुर में चांद मेडिकल स्टोर अशफाक आलम पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम बिलरिया की दुकान है।

अशफाक आलम ने भदपर चौकी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी दुकान पर अमित पुत्र महेश निवासी ग्राम उमरिया खुर्द दवा लेने आया था दवा देते वक्त काउंटर में बने रैक से ₹30000 की गड्डी चोरी से निकाल ली, जरूरत पड़ने पर जब उसने काउंटर की ड्रार खोला तो रुपए नहीं थे दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसमें जांच करने पर पता चला कि उक्त युवक उसमें से रुपए निकाल कर जा रहा है, अशफाक आलम ने घटना की सूचना भदपर चौकी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस डीवीआर उठाकर ले गई, भदपर चौकी प्रभारी विकास यादव ने बताया कि डीवीआर खुल नहीं रहा है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

तालाब में डूबकर दो बच्चियों की मौत, बकरी चराने गई ती दोनों मासूम


सीतापुर- थाना सदरपुर के अंतर्गत गांव के तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों मासूम बच्चियां बकरी चराने के लिए तालाब की तरफ गयी थी। ‌सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब तक बच्चियों को बाहर निकला तब तक उनकी मौत हो गई थी।

घटना थाना सदरपुर इलाके की ‌है। यहां बच्चियों की तालाब में डूब कर मौत होने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार ग्राम छप्पर तल्ला निवासी श्रीकांत की 7 वर्षीय बेटी शांति गांव के ही नागेंद्र की नववर्षीय बेटी बसंती के साथ बकरियों को चराने के लिए गांव के बाहर स्थित तालाब के किनारे गई थी। इसी दौरान दोनों बच्चियों तालाब के किनारे नहाने के लिए उतरी और नहाने के दौरान ही दोनों गहरे पानी में पहुंचने से डूबने लगी।

तालाब के पास गुजर रहे ग्रामीणों ने गांव पहुंचकर परिजनों को सूचना दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों बच्चियों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों बच्चियों की मौत हो गई थी। ओरिजिनल एक घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है । पुलिस ने दोनों शो को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है।