राजगढ़ कचरा युक्त वाहन को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राजगढ़ मीरजापुर। विकास खंड राजगढ़ क्षेत्र के गोल्हनपुर गांव में स्वच्छता ही सेवा के तहत पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने सुबह लगभग 10 बजे अपने पैतृक गांव के गली पुरा में झाड़ू लगाकर साफ सफाई करते हुए दिया स्वच्छता का संदेश।

मड़िहान विधायक रमाशंकर #सिंह पटेल ने कहा कि सभी को अपने गांव में अगल-बगल जहां भी कचरा दिखे वहां पर साफ-सफाई करें साफ सफाई करने से बीमारियां नहीं आती है उन्होंने कहा कि सभी को साफ सफाई करनी चाहिए।

ग्राम पंचायत में कचरा उठा कर फेंकने के लिए कचरा युक्त वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जहां भी कचरा दिखेगा कचरा युक्त वहां से उठाकर वहां से कचरे को कंपोज खाद में बदलकर किसानों को वितरित किया जाएगा। जिससे किसान अपने खेतों में डालकर इसका लाभ उठा सकते हैं।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामाकांत, सहायक विकास अधिकारी पुरेन्द्र कुमार, सचिव सौरभ पाण्डेय, प्रधान इंश पटेल , सूर्य बली सिंह ,राम बली पटेल,राकेश सिंह पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

एक तारीख एक घंटा कार्यक्रम आयोजित

मीरजापुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केन्द्र, बरकछा, मीरजापुर मे प्रो श्रीराम सिंह, अध्यक्ष की अध्यक्षता मे गांधी जयंती की पूर्व संधया पर एक तारीख एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

केन्द्र के प्रशासनिक भवन, सीड हब, मत्स्य तालाब, किसान छात्रावास, आवासीय कालोनी आदि की साफ सफाई केन्द्र के कर्मचारीगण डा एस स्थानों सिंह, राजेश कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार मौर्य और प्रक्षेत्र पर काम करने वाले दैनिक कर्मचारियों के साथ किया गया। बागवानी पौधों के थानों की सफाई और निराई गुडाई भी की गई।

कार्यक्रम मे स्थानीय किसानो ने भी सक्रिय सहयोग दिया।इस प्रकार यह कार्यक्रम पूज्य बापू महात्मा गांधी जी के प्रति स्वच्छाअंजलि के रूप में समर्पित किया गया। अंत द्वारा सभी को धन्यवाद प्रस्ताव के साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

महात्मा गांधी का विचार था ‘‘स्वच्छ जीवन सादा जीवन’’ जिसे स्वच्छता कार्यक्रम के रूप में पूरे देश में चलाया जा रहा हैं -डाॅ हरिओम

मीरजापुर । स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव समाज कल्याण डाॅ हरिओम ने विन्ध्याचल पहुंचकर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र के साथ अटल चैराहा (अमरावती चैराहा) पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मूर्ति एवं मूर्ति के आस पास सफाई की गयी।

तत्पश्चात नोडल अधिकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विन्ध्याचल गंगा नदी के किनारे दीवान घाट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया तथा विन्ध्याचल के गलियो में स्थित दुकानदारो को अपने दुकानों के आस पास डस्टबिन रखने का निर्देश देते हुये कहा कि सभी लोग दुकानो से निकलने वाले कूड़ा आदि को डस्टबिन में डाले तथा अपने आस पास सफाई रखे।

उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर 2023 के एक दिन पूर्व सफाई अभियान शासन के निर्देश पर किया जा रहा हैं। उन्होेने कहा कि महात्मा गांधी को जो विचार था स्वच्छ जीवन सादा जीवन उसको पूरे देश में अभियान के तौर पर चलाया जा रहा हैं। इस अभियान में सभी जन प्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी व सभी प्रतिष्ठानो के लोग शामिल होकर कई स्थलों पर सफाई अभियान चला रहें। उन्होने जन सामान्य से भी अपील करते हुये कहा कि इस अभियान में बढ़ चढ़ कर शामिल हो। उन्होंने कहा कि इस अभियान की देखरेख व सफलता के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश के जनपदों में वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाकर भेजा गया है उसी क्रम में हमे भी जनपद मीरजापुर का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होने कहा कि यह अभियान आम आदमी के लिये प्रतीकात्मक अभियान है इसे जन आन्दोलन के रूप में लेते हुये सभी लोग अपने आस पास सफाई रखे तथा पूरे देश स्वच्छ बनाये।

इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विधायक नगर रत्नाकर मिश्र के साथ प्रातः काल विन्ध्याचल पहंुचकर मन्दिर के आस पास, पक्का घाट मार्ग तथा गंगा घाटो पर झाड़ू लगाकर एवं जगह जगह रखे कूड़ा को उठाया गया। जिलाधिकारी द्वारा दुकानदारो से अपील की गयी कि वे अपने दुकानों के आस पास साफ सफाई रखे तथा डस्टबिन अवश्य रखे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है।

उसी क्रम में आज मां विन्ध्यवासिनी के धाम से स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जो जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चलाया गया। उन्होेने कहा कि श्रमदान करके सभी लोगों को श्रम की महत्ता के बारे में जागरूक करने के साथ स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, उपायुक्त मनरेगा मो नफीस, स्वच्छता क्वार्डिनेटर विनोद श्रीवास्तव उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय रोडवेजन परिसर विन्ध्याचल में भी सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गनाइजेशन के द्वारा पूरे रोडवेज परिसर व आस पास के सड़को पर सफाई अभियान चलाकर सुलभ के प्रबन्धक मृत्युजंय पाठक एवं अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई की गयी।

स्वच्छता निरंतर निभाया जाना वाला दायित्व है, निरंतर कार्य करते रहने की आवश्यकता -अनुप्रिया पटेल

मीरजापुर। ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के तहत आज पूरे जनपद में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। आयोजित कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग भारत सरकार अनुप्रिया पटेल, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृज भूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा सरदार पटेल चैराहा भरूहना पर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान मे प्रतिभाग कर शुभारम्भ किया गया।

इसके पूर्व केन्द्रीय मंत्री के द्वारा सरदार पटेल चैराहे पर उपस्थित लोगो को स्वच्छता के प्रति सजग रहने तथा हर वर्ष 100 घंटे यानी सप्ताह में दो घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने के प्रति शपथ दिलायी। केन्द्रीय मंत्री ने सरदार पटेल चैराहा पर स्थित लौह पुरूष सरदार बलल्भ भाई पटेल के मूर्ति की साफ सफाई करने के पश्चात मूर्ति स्थापित वाले पूरे पार्क की सफाई की गयी।

तत्पश्चात सड़को पर झाड़ू लगाकर सफाई किया गया। सफाई अभियान के पश्चात केन्द्रीय मंत्री द्वारा सरदार पटेल जी मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया।

उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 के पूर्व किसी के द्वारा सफाई अभियान ध्यान नही दिया गया जबकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वच्छता के प्रति विशेष लगाव रहा हैं। महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार लाल किले से खड़े होकर देश में स्वच्छता के लिये योगदान देने का आग्रह किया। देश स्वच्छ बनाने के साथ-साथ शौचालय निर्माण के महत्व को भी लोगो को समझाया। तत्श्चात स्वच्छ भारत अभियान शुरू हुआ।

यह अभियान पूरे देश में जनभागीदारी के माध्यम से इस कार्यक्रम को केवल सरकारी कार्यक्रम न रखकर जन आन्दोलन का रूवरूप दिया गया और देश के करोड़ो लोग इस अभियान मे जुड़ते चले गये। प्रधानमंत्री कार्यकाल से अब तक देश वासियों के भीतर जो चेतना एवं स्वच्छता के प्रति सबके मन में भाव उत्पन्न हुआ तत्पश्चात देश स्वच्छता की दृष्टि देश आगे बढ़ा। आज बच्चों सहित सभी के मन में अपने आस पास धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशनो सहित अनेक स्थानो पर साफ रखना कितना आवश्यक है सबके अन्दर यह भाव जागृत हुआ हैं। उन्होेने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को निरंतर बढ़ाया जाय तथा देश के कोने में आज करोड़ो शौचालयो का निर्माण कराते हुये लोगो को शौचालय के उपयोग के प्रति जागरूक भी किया गया।

आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो के लिये शौचालय की बहुत आवश्यता थी, जिसकी मूल भूत आवश्यकता अभी तक पूरा नही हो सका था परन्तु प्रधानमंत्री आम जन मानस के साथ महिलाओं के प्रति ध्यान देते हुये तथा उनकी गरिमा संरक्षित करने के प्रति उन्होने इस दिशा में केन्द्रित किया और आज देश में करोड़ो शौचालय बनाये गये। उन्होने कहा कि स्वच्छता एक निरंतर निभाया जाना वाला दायित्व है। इस लियेे स्वच्छता के प्रति हमे निरंतर कार्य करते रहना चाहियें। उन्होेने कहा कि सभी लोग अपने घर से ही स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ करते हुये अपने घर, आस पास गलियो तथा धीरे-धीरे अपने पूरे गांव को साफ करने का संकल्प लें। उन्होेने कहा कि यह भी संकल्प ले न गंदगी करेगे न किसी को करने देंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस के अलावा जगदीश सिंह पटेल, राजकुमार विश्वकर्मा, नितिन विश्वकर्मा, उदय पटेल के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

*सेवानिवृत्ति होने पर चकबंदी कर्ता को दी गई भावभीनी विदाई*

मिर्जापुर- विकास खंड सभागार में शनिवार की शाम चकबंदी कर्ता विमल कुमार सिंह को सेवानिवृत्त होने पर एसडीएम लालगंज,चकबंदी अधिकारी, अधिवक्ता व लेखपालों सहित गणमान्य लोगों ने सेवा निवृत्त चकबंदी कर्ता विमल कुमार सिंह को माल्यार्पण करते हुए माँ विध्यवासिनी का चित्र, अंग वस्त्र, गीता, छाता, कुशाशन,गिफ्ट आदि देकर भाव भीनी विदाई समारोह का आयोजन किया।

इस दौरान बक्ताओ ने ड्यूटी समय में चकबंदी कर्ता के द्वारा किए गए अच्छे कार्यो की भूरि भूरि प्रसंसा किया। इस मौके पर एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज ने कहा कि नौकरी में सेवानिवृत्त होना एक प्रक्रिया है। चकबंदी कर्ता के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई शुभकामनाए दी‌। इस दौरान बंदो बस्त चकबंदी अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, चकबंदी अधिकारी अतुल प्रकाश यादव, गिरीश चौबे, सहायक चकबंदी अधिकारी रवि प्रकाश सिंह, आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता राकेश सिंह ने किया।

*मिर्जापुर में बोरिंग से पानी की जगह निकल रहा है ज्वलनशील गैस*

संतोष देव गिरि

मिर्जापुर- लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लहंगपुर चौकी क्षेत्र के बहुती गांव में हुए एक बोरिंग से पानी की जगह ज्वलनशील गैस निकल रही है। शनिवार को मड़िहान एसडीएम युगांतर त्रिपाठी के अलावा फायर ब्रिगेड की टीम ने प्रेम सागर, मनोज कुमार,धर्म पाल मौके पर पहुंचकर कराए गए बोरिंग का निरीक्षण किया।

बोरिंग के मुंह के पास माचिस की तीली जलाई तो आग जलने लगी। बोरिंग से ग्रामीणों को दूर रहने की हिदायत दी गई। एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने कहा कि दो दिन बाद तक अगर यही स्थिति रही तो अनुसंधान केंद्र से जांच कराई जाएगी। बहुती गांव निवासी हरिशंकर यादव पुत्र कल्लू यादव ने पानी के लिए साढ़े चार सौ फीट गहरा बोरिंग करवाया था। बोर से पानी तो नहीं निकला लेकिन गैस निकलने लगी।

गैस निकलने की सूचना एसडीएम मड़िहान को दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा कि माचिस जलाने पर आग लगने लगती है। एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने बताया कि बोरिंग का निरीक्षण किया गया और किसान को बोर न ढकने के लिए बोला गया है। महिलाओं व बच्चो को कहा गया है कि बोर के पास न जाए क्योंकि अगर ऐसे ही गैस होगी तो दो दिन में खतम हो जायेगी।

बोर में कान लगा कर सुनने में कुछ पानी उबलने या बहने जैसी आवाज आती है। ग्रामीणों से कहा गया कि बोर के पास कोई नहीं जाएगा अगर गैस के रिसाव से आग लगने की स्थिति बनती है तो फायर ब्रिगेड को सूचना करें।

*किशोरी ने गांव के एक युवक पर घर में बंद करने का लगाया आरोप, थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार*

मिर्जापुर- हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीया किशोरी ने गांव के पड़ोसी युवक पर चाकू दिखाकर अपने घर में बंद करने का आरोप लगाई है।शनिवार को थाने में युवक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

तहरीर में बताया कि बीते 26 सितंबर की रात 11 बजे बाहर निकली थी उसी समय पड़ोसी युवक नशे में आकर छूरा दिखाकर जबरन अपने घर में ले गया रात भर अपने घर में बंद कर रखा था दूसरे दिन शाम छह बजे किसी से नहीं बताने की बात पर मुझे छोड़ दिया। आपबीती मां को बताई। किशोरी ने बताया कि पिता बाहर हैं और मां बीमार है। 

किशोरी ने तहरीर देकर पड़ोसी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि किशोरी की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही।

मौत के जिम्मेदार दया चाइल्ड केयर हॉस्पिटल पर अभी तक नहीं हुई कार्यवाही, स्वास्थ्य विभाग की हो रही जगहंसाई

राजगढ़, मिर्जापुर।क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित दया चाइल्ड केयर हॉस्पिटल के चर्चे इस बात के हैं कि आखिर बीते दिनों नवजात शिशु की मौत दया चाइल्ड केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही से हुई थी।

बीते 16 सितंबर को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार चौधरी एवं परियोजना निदेशक की टीम में क्षेत्र में संचालित बिना मानक एवं अवैध हॉस्पिटलों के दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई थीं।

मौके पर दया चाइल्ड केयर हॉस्पिटल बंद पाया गया। सूत्रों के अनुसार दया चाइल्ड केयर हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। इसके बावजूद भी दया चाइल्ड केयर हॉस्पिटल नवजात शिशुओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने में मशगूल रहा और नवजात बच्चे की जान ले ली।

अस्पताल में प्रशिक्षित लड़कों द्वारा खून दवा की जांच ऑपरेशन मलहम पट्टी कर गरीबों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं।जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों की आखिर ऐसी क्या मजबूरी है की दया चाइल्ड केयर हॉस्पिटल के ऊपर कारवाई करने से बच रहे हैं।

इस प्रकार स्वास्थ्य विभाग के प्रति लोगों का विश्वास उठता जा रहा है एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली एवं लापरवाही देख लोग गंभीर टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

इतने दिनों तक कार्रवाई न होने से लोगों में चर्चा इस बात की है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दया चाइल्ड केयर हॉस्पिटल के संचालक के सामने बौना नजर आ रहे हैं।

25 दिन से जला ट्रांसफार्मर, शिकायत के बाद भी नहीं बदला, लाइनमैन मांग रहा पांच हजार रुपये

राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ विद्युत उपकेंद्र से क्षेत्रों मे विद्युत सप्लाई की जाती है। पिप इसरवार ग्राम में ट्रांसफार्मर जले करीब 25 दिन हो गये परन्तु 1912 पर तीन बार शिकायत तथा विभागीय सूचना देने के बावजूद अब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया।

जिससे गांव की विद्युत सप्लाई ठप होने से लोग परेशान हैं। पिपरवार गांव के निवासी विजय बहादुर सिंह, राजकुमार सिंह, ऋषभ, कमल सिंह आदि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से शिकायत किया है।मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि खेतों की सिंचाई की जाती है लेकिन ट्रांसफार्मर जलने से लोगों के धान की फसल सूखने लगी है।

वहीं गांव में भी लाइट नहीं आने से बिजली के उपकरण बेकार साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि गांव का ट्रांसफार्मर बीते 5 सितंबर को ही जल गया था ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत 1912 पर तीन बार किया जा चुका है।

राजगढ़ पावर हाउस के जेई अरुण कुमार को सूचना दिया गया था। बताया गया कि जब 1912 पर शिकायत दर्ज कर दिए है तो मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है। गांव में लाइनमैन के आने पर लाइनमैन अशोक कुमार ग्रामवासियों से पांच हजार रुपये की मांग कर रहा है। और कह रहा है कि तुरंत ट्रांसफार्मर लगवा देंगे‌।

ट्रांसफार्मर जलने से सिंचाई के अभाव में धान की फसलें सूख रही हैं फिर भी विभागीय अधिकारियों की कुम्भकर्णी निद्रा भंग नहीं हो रही है। शीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाकर कर विद्युत सेवा बहाल की जाय अन्यथा ग्रामीण नागरिक धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

*प्रधानमंत्री से विकास टिप्स लेने के लिए हलिया से प्रधान हुए रवाना*

मीरजापुर: प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 30 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आकांक्षी ब्लाक हलिया के ग्राम पंचायत गलरा की ग्राम प्रधान ममता मिश्रा, महुगढ की ग्राम प्रधान विविध भारतीय पांडेय, बरयांं की ग्राम प्रधान सावित्री देवी, महोगढी के ग्राम प्रधान सुरेश केशरी, दिघिया के ग्राम प्रधान दिनेश सिंह, भटवारी के ग्राम प्रधान राजेश कुमार, नदौली पटेहरा की ग्राम प्रधान केवल पत्ती देवी, बंजारी कला की ग्राम प्रधान ज्योति सिंह, गुर्गी के प्रधान रमेश मौर्या सहित नौ ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान शुक्रवार को विकास भवन मीरजापुर से मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने ग्राम प्रधान के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

खंड विकास कार्यालय हलिया जो अति पिछड़ा है के विकास के लिए प्रधानमंत्री से मूल मंत्र पाने के बाद कार्य करने के लिए अधिकारियों को अच्छा खासा उत्साह है। आकांक्षी ब्लाक घोषित होने के बाद विकास खंड कार्यालय में छानबे विधायक रिंकी कोल व सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस समेत कई विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में कई विभागों अधिकारियों व कर्मचारियों ने कराएं जाने वाले कार्यों के लिए चिंतन शिविर कार्यक्रम में योजनाओं पर मंथन किया था।

अब 38 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आकांक्षी ब्लाक के ग्राम प्रधान समेत अधिकारियों को अति पिछड़े ब्लाक हलिया को टिप्स देंगे। शुक्रवार को दिल्ली रवानगी के समय डीसी मनरेगा मोहम्मद नफीस, बीडीओ राजीव शर्मा, एडीओ पंचायत रुपेश श्रीवास्तव,एडीओ कृषि नरेंद्र कानापुरिया, धनंजय पांडेय, अरुण मिश्रा, विजेंद्र पांडेय, आदि लोग मौजूद रहे।