महात्मा गांधी का विचार था ‘‘स्वच्छ जीवन सादा जीवन’’ जिसे स्वच्छता कार्यक्रम के रूप में पूरे देश में चलाया जा रहा हैं -डाॅ हरिओम
मीरजापुर । स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव समाज कल्याण डाॅ हरिओम ने विन्ध्याचल पहुंचकर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र के साथ अटल चैराहा (अमरावती चैराहा) पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मूर्ति एवं मूर्ति के आस पास सफाई की गयी।
तत्पश्चात नोडल अधिकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विन्ध्याचल गंगा नदी के किनारे दीवान घाट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया तथा विन्ध्याचल के गलियो में स्थित दुकानदारो को अपने दुकानों के आस पास डस्टबिन रखने का निर्देश देते हुये कहा कि सभी लोग दुकानो से निकलने वाले कूड़ा आदि को डस्टबिन में डाले तथा अपने आस पास सफाई रखे।
उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर 2023 के एक दिन पूर्व सफाई अभियान शासन के निर्देश पर किया जा रहा हैं। उन्होेने कहा कि महात्मा गांधी को जो विचार था स्वच्छ जीवन सादा जीवन उसको पूरे देश में अभियान के तौर पर चलाया जा रहा हैं। इस अभियान में सभी जन प्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी व सभी प्रतिष्ठानो के लोग शामिल होकर कई स्थलों पर सफाई अभियान चला रहें। उन्होने जन सामान्य से भी अपील करते हुये कहा कि इस अभियान में बढ़ चढ़ कर शामिल हो। उन्होंने कहा कि इस अभियान की देखरेख व सफलता के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश के जनपदों में वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाकर भेजा गया है उसी क्रम में हमे भी जनपद मीरजापुर का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होने कहा कि यह अभियान आम आदमी के लिये प्रतीकात्मक अभियान है इसे जन आन्दोलन के रूप में लेते हुये सभी लोग अपने आस पास सफाई रखे तथा पूरे देश स्वच्छ बनाये।
इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विधायक नगर रत्नाकर मिश्र के साथ प्रातः काल विन्ध्याचल पहंुचकर मन्दिर के आस पास, पक्का घाट मार्ग तथा गंगा घाटो पर झाड़ू लगाकर एवं जगह जगह रखे कूड़ा को उठाया गया। जिलाधिकारी द्वारा दुकानदारो से अपील की गयी कि वे अपने दुकानों के आस पास साफ सफाई रखे तथा डस्टबिन अवश्य रखे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है।
उसी क्रम में आज मां विन्ध्यवासिनी के धाम से स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जो जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चलाया गया। उन्होेने कहा कि श्रमदान करके सभी लोगों को श्रम की महत्ता के बारे में जागरूक करने के साथ स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, उपायुक्त मनरेगा मो नफीस, स्वच्छता क्वार्डिनेटर विनोद श्रीवास्तव उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय रोडवेजन परिसर विन्ध्याचल में भी सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गनाइजेशन के द्वारा पूरे रोडवेज परिसर व आस पास के सड़को पर सफाई अभियान चलाकर सुलभ के प्रबन्धक मृत्युजंय पाठक एवं अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई की गयी।
Oct 01 2023, 16:57