सराईकेला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला द्वारा चालाया जा रहा है जागरूकता अभियान


सरायकेला : नालसा तथा झालसा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला तथा अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चांडिल की और से PLV कार्तिक गोप ने ईचागढ़ प्रखण्ड़ अन्तर्गत ग्राम,दालग्राम टोला बिसोनडीह गाँव मे महिला मजदूरों के साथ मे हो रहे अन्याय से संबंधित अभियान को लेकर 100 दिनों तक चलाया जायेगा जागरूकता अभियान एवं महिलाओं का अधिकार से संबंधित अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी बाल विवाह घरेलू हिंसा टॉपिक से संबंधित नियम सरकार द्वारा चलाया जा रहा। 

इस योजना के बारे मे ग्रामीणओं को कार्तिक गोप ने जानकारी देते हुए ग्रामीणों को कहा कि किसी भी समस्या होने पर PLV का ईस नम्बर 9955802247 में संपर्क करने को कहाँ गया ।अभियान के।दौरान टिना कुमारी गोप सारथी गोप कामदेव गोप सुभद्रा गोप आदि काभी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला स्वच्छता मिशन क्लीनिंग एट डिमना लेक विथ स्कूबा डाइव करते हुए मजहरूल बारी।


सरायकेला : 02 अक्टूबर गांधी जयंती के एक दिन पूर्व देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की विकास के लिए स्वच्छता अभियान के मिशन को दृढ़ संकल्पित रूप से पुरे देश में मजबूती के साथ आगे बढ़ाया।

उन्होंने इस अभियान के संबंध में पुरे देश को एक नारा दिया।

 जिसके बोल हैं- 01तारीख 01 घंटा,एक साथ।

कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर का बेटा मजहरूल बारी सब इंस्पेक्टर टाटा स्टील द्वारा स्वच्छता मिशन ,क्लीनिंग एट डिमना लेक विथ स्कूबा डाइव करके पर्यटक स्थल में विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक ,बोतले पानी के अंदर से निकला गया , आए दिन डिमना लेक में भ्रमण के दौरान पर्यटक द्वारा जलाशय के किनारे पानी के अंदर फेंक दिया था । जिसको देखते हुए घंटो भर स्कूबा डाइव करके स्वच्छता मिशन के द्वारा अभियान चलाया गया ।

अपनी ओर से बड़ चढ़कर अपना सामुहिक सहयोग देकर देश व समाज के लिए स्वच्छता एक उत्कृष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है और देश के नाम एक नारा दिया स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छता सबका कर्त्तव्य व अधिकार है। 

इस क्रम में डिमना लेक के आस पास की सफाई के साथ साथ व्यापक रूप से सफाई करके प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।पर्यटकों प्रोत्साहित करते हुए कहा स्वच्छता को बढ़ावा देकर ही स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत एवं स्वस्थ राष्ट का निर्माण किया जा सकता है। प्लास्टिक व गंदगी मुक्त भारत और स्वच्छ भविष्य का संकल्प लेने को कहा।

मौसम विज्ञान ने जारी किया रिपोर्ट 30 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक राज्य के सभी जिलों में होगी भारी बारिश


रांची: मौसम विज्ञान ने जारी किया रिपोर्ट 30 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी ।

सबसे अधिक बारिश जामताड़ा में रिकॉर्ड दर्ज किया गया वही सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची जिला में रिकॉर्ड दर्ज की गई।

 विभाग के द्वारा बताया गया है कि अगले 24 घंटे में रांची रामगढ़ गुमला हजारीबाग जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है मेक गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है ।

बंगाल की खाड़ी में बनने वाला साइक्लोनिक सर्कुलर का असर राज्य के कई जिलों में देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से इन दोनों मानसून सक्रिय है और रुक-रुक कर भरी-बड़ी सो रही है l

सरायकेला : कैलाश सत्यार्थी चाइल्ड फाउंडेशन सरायकेला के तत्वावधान में बाल विवाह,बाल तस्करी को लेकर विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन

 

सरायकेला : कैलाश सत्यार्थी चाइल्ड फाउंडेशन युवा सरायकेला के तत्वावधान मे नीमडीह प्रखंड के अधीन आदरडीह पंचायत सचिवालय भवन रधुनाथपुर गांव में बाल विवाह,बाल तस्करी को रोकथाम हेतु विचार गोष्ठी कि आयोजन किया गया। 

जिसमें पंचायत के प्रतिनिधि के रूप में पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह, ग्राम प्रधान बैधनाथ महतो, सहिया, आंगनवाड़ी सेविका के साथ विचार विमर्श किया गया।अंत में सभी ने बाल विवाह,बाल तस्करी को रोकने का संकल्प लिया।बाल विवाह से बच्चों का विकास रूक जाता है। 

मानसिक रुप विकसित नहीं होते हैं।इस बार अपराध को रोकने का संकल्प लिया। युवा संस्था के सक्रिय सदस्य काउस्टलर नीतु सिन्हा,सीएस डब्लु सुंकरंजन कुमार, वबिता महतो, दीनबंधु महतो, सुलोचना कुम्हकार सुधांशु कुमार, स्वप्न पांडे,आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण तथा ओवर स्पीडीँग, रॉंग साइड ड्राइविंग को लेकर उपायुक्त एवं जिला परिवहन पदाधिकारी नें चलाया जांच अभियान


सरायकेला : उपायुक्त के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण, सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा ओवर स्पीडिंग एवं रॉन्ग साइड ड्राइविंग के विरुद्ध अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकर आचार्य शामद ने गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विशेष जाँच अभियान चलाया। 

इस दौरान लोगो को लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन करने हेतु प्रेरित किया साथ ही बड़े वाहनो को ओवर स्पीडिंग एवं रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर नियम संगत कार्यवाही कर यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित ड्राइविंग करने, अवैध पार्किंग ना करने हेतू प्रेरित किया गया।

मौक़े पर उपरोक्त के अलावा जेआरडीसीएल के पदाधिकारी, स्थानीय थाना प्रभारी तथा सड़क सुरक्षा की टीम के सदस्य उपस्थित रहें।

सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन


सराइकेला: जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड के कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय नीमडीह में नालसा तथा झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । 

शिविर में प्राधिकार के पीएलवी शुभंकर महतो ने छात्राओं को बाल विवाह कानून की जानकारी देते हुए कहा कि बाल विवाह बच्चें के मानवाधिकारों का उल्लंघन है । यह बच्चे के स्वास्थ्य ओर कल्याण पर बेहद हानिकारक प्रभाव डालता है।

इसके अतिरक्त पीएलवी ने कहा कि बाल विवाह कठोर कारावास के साथ दंण्डनीय अपराध है , जो 2 वर्ष तक का हो सकता है , या 1 लाख रुपये तक जुर्माना या दोनों हो सकता है | इस अवसर पर पुनम महतो , रिया रानी गोराय , नमिता माहिली , सिल्पा महतो , प्रगति महतो सुषमा महतो आदि उपस्थित हुए ।

रांची के लापुंग में AK-47 से दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग,एक युवक की मौके पर मौत,दूसरे की हालत गंभीर….


रांची : रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।यह घटना शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे हुई है। जहां गोलीबारी की घटना में राजेश नाम के युवक की मौके पर मौत हो गई।वहीं दूसरे युवक को गंभीर स्थिति रिम्स में भर्ती कराया गया।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात 12 बजे को लापुंग थाना क्षेत्र के हुलसु गांव में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने राजेश और संदीप नाम के दो दोस्तों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।गोलीबारी की घटना में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संदीप बुरी तरह से जख्मी हो गया।

 इस घटना के बाद संदीप को ग्रामीणों की सहायता से आनन-फानन में अस्पताल लाया गया,जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।हालांकि अभी तक इस मामले में किसी के भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के द्वारा अंजाम दिया गया है।वहीं पुलिस को घटना स्थल से करीब एक दर्जन खोखा मिला है।

जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में हत्या केस में आरोपी ने पहले तले की छत से लगायी छलांग


जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में बंद हत्या केस का आरोपी वि- श्वनाथ सोरेन (36) ने जेल में पहले तल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली । जेल प्रबंधन ने उसे इलाज के लिए पहले एमजीएम अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

 इसके बाद जेल प्रबंधन ने विश्वाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया । घटना शनिवार की सुबह करीब 6.15 बजे की बताया जा रहा है।

सरायकेला:चार अक्तूबर को चांडिल पहुंचने वाले शौर्य जागरण यात्रा का होगा भव्य स्वागत : संजय चौधरी

सरायकेला :- विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल का एक बैठक शुक्रवार को विवेकानंद केंद्र हनुमान मंदिर परिसर में मिथिलेश महतो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी चार अक्तूबर को चांडिल पहुचने वाले शोर्या जागरण यात्रा का स्वागत किया जाएगा। 

साथ ही कार्यक्रम की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विहीप जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि समस्त हिंदू समाज के मन में शौर्य गाथा जगाने के उद्देश्य से श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम लला के भव्य मंदिर का शिलान्यास से पूर्व शौर्य जागरण यात्रा का कार्यक्रम संपूर्ण देश भर में आयोजन किया जा रहा है। 

श्री चौधरी ने कहा यात्रा जमशेदपुर से होते हुए चार अक्तूबर को संध्या तीन बजे चांडिल गोलचक्कर पर पहुंचेगी। इसके उपरांत चांडिल बाजार नगर भ्रमण करते हुए रथ यात्रा विवेकानंद केंद्र परिसर पहुंचेगी, पहुंचने के पश्चात महा आरती किया जाएगा। 

रात्रि विश्राम चांडिल मे होगा एवं दूसरे दिन प्रात साढ़े आठ बजे यात्रा चौका के लिए विदा होगी। श्री चौधरी ने सभी से इस यात्रा में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी चांडिल वासी शोर्य जागरण यात्रा मे शामिल होकर ऐतेहासिक और अभूतपूर्व बनाए और पुण्य के भागी बने। 

बैठक मे उमाकांत महतो, नीलरतन खां, पंकज गौर, नेबु महतो, मनोज वर्मा, दिनेश भगत, लोकनाथ साहू, रबनी महाली, रेखा महतो, पदया महतो लक्ष्मी प्रिया महतो, मेनका महतो सहित काफी संख्या में विहिप, बजरंग दल एवं अन्य सनातनी संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चाईबासा में आयोजित शहीद राम भगवान केरकेट्टा फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत कर किया प्रोत्साहित

चाईबासा : करमा पर्व के उपलक्ष्य में उरांव समाज संघ की ओर से सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में आयोजित दो दिवसीय शहीद राम भगवान केरकेट्टा फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाईनल मैच में बंगाल टाइगर पुरुलिया की टीम ने सडेन डेथ के जरिए बिरसा नगर जमशेदपुर की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

 इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों और बंगाल के पुरुलिया से आई कुल 40 टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता और विजेता टीम को झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, जिला परिषद की अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन और उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी ने पुरस्कार प्रदान किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता के फाइनल खेल का शुभारंभ मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके और फुटबॉल को किक मार कर किया। फाईनल प्रतियोगिता में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। 

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि करमा पर्व के मौके पर आयोजित यह कार्यक्रम समाज को एक जुटता का संदेश देता है। उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से झारखंड ही नहीं दूसरे राज्यों में रहने वाले उरांव समाज के लोग भी आपसी मेल-जोल बढ़ा सकते हैं। मंत्री ने दोनों खिलाड़ियों के उम्दा खेल की सराहना की।