दवा देते वक्त काउंटर में बने रैक से ₹30000 की गड्डी चोरी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भद पर चौकी अंतर्गत ग्राम शेखनापुर में चांद मेडिकल स्टोर अशफाक आलम पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम बिलरिया की दुकान है।

अशफाक आलम ने भदपर चौकी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी दुकान पर अमित पुत्र महेश निवासी ग्राम उमरिया खुर्द दवा लेने आया था दवा देते वक्त काउंटर में बने रैक से ₹30000 की गड्डी चोरी से निकाल ली, जरूरत पड़ने पर जब उसने काउंटर की ड्रार खोला तो रुपए नहीं थे दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसमें जांच करने पर पता चला कि उक्त युवक उसमें से रुपए निकाल कर जा रहा है, अशफाक आलम ने घटना की सूचना भदपर चौकी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस डीवीआर उठाकर ले गई, भदपर चौकी प्रभारी विकास यादव ने बताया कि डीवीआर खुल नहीं रहा है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

तालाब में डूबकर दो बच्चियों की मौत, बकरी चराने गई ती दोनों मासूम


सीतापुर- थाना सदरपुर के अंतर्गत गांव के तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों मासूम बच्चियां बकरी चराने के लिए तालाब की तरफ गयी थी। ‌सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब तक बच्चियों को बाहर निकला तब तक उनकी मौत हो गई थी।

घटना थाना सदरपुर इलाके की ‌है। यहां बच्चियों की तालाब में डूब कर मौत होने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार ग्राम छप्पर तल्ला निवासी श्रीकांत की 7 वर्षीय बेटी शांति गांव के ही नागेंद्र की नववर्षीय बेटी बसंती के साथ बकरियों को चराने के लिए गांव के बाहर स्थित तालाब के किनारे गई थी। इसी दौरान दोनों बच्चियों तालाब के किनारे नहाने के लिए उतरी और नहाने के दौरान ही दोनों गहरे पानी में पहुंचने से डूबने लगी।

तालाब के पास गुजर रहे ग्रामीणों ने गांव पहुंचकर परिजनों को सूचना दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों बच्चियों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों बच्चियों की मौत हो गई थी। ओरिजिनल एक घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है । पुलिस ने दोनों शो को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को नैमिषारण्य में स्वच्छता पखवाड़ा की करेंगे शुरुवात


सीतापुर- अठ्ठासी हजार ऋषियों की पावन तपोभूमि नैमिषारण्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नैमिष में पधारेंगे। वह स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरुवात करेंगे। उनके आगमन को लेकर शुक्रवार से ही प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी थी।

श्री नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन के बाद मुख्यमंत्री का यह पहली बार आगमन होगा। नैमिष के विकास को लेकर मुख्यमंत्री बहुत संजीदा हैं। नैमिष तीर्थ में बड़े शहरों और तीर्थ स्थलों से हैलीपोर्ट सुविधा, वेद विज्ञान केंद्र, यात्रियों के ठहरने के लिए डोरमेट्री भवन, गोमती के राजघाट पर विकास कार्य चल रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा अगले पंद्रह दिनों तक चलने वाले स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करेंगे। सबसे पहले मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर नैमिष के वेदव्यास धाम आश्रम के निकट हेलीपैड पर उतरेगा, यहां से उनका काफिला चक्रतीर्थ पहुंचेगा जहां वह तीर्थ पूजन एवं साधु संतों से संवाद करेंगे। इसके बाद ललिता देवी मंदिर में दर्शन माता का पूजन करेंगे। दर्शन के बाद वेद व्यास धाम आश्रम मैदान पर जनता को संबोधित करेंगे और फिर जनपद स्तरीय अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद सीएम हैलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम

सुबह 9:40 पर हेलीकॉप्टर से व्यास आश्रम के निकट स्थित हेलीपैड स्थल पहुंचेंगे। यहां से वे करीब 9:45 पर चक्रतीर्थ पहुंचेंगे। 9:45 से 10:15 तक सीएम स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम एवं संतों से संवाद करेंगे। इसके बाद ललिता देवी मंदिर में 10:40 से 10:45 तक मंदिर में पूजा कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद सीएम 10:45 पर व्यास आश्रम के निकट कार्यक्रम स्थल के लिए निकलेंगे। यहां वे 10:45 से 11:30 बजे तक जनसभा व स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे इसके बाद 11:30 से 12:30 जनसभा करेंगे।

रविवार से शुरू होगा पितृ मोक्ष श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन


सीतापुर- नैमिषारण्य तीर्थ की पावन धरा पर रविवार से कालीपीठ संस्थान द्वारा पितृ मोक्ष श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होगा। कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री जी के पावन सानिध्य इस कथा पितृ मोक्ष श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन होगा।

पितृ मोक्ष श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध भगवताचार्य श्री रमेश भाई जी के द्वारा भागवती गंगा का प्रवाह होगा। कालीपीठ के संचालक भास्कर शास्त्री ने बताया कि रविवार को कथा का समय तीन बजे से सात बजे तक रहेगा एवं सोमवार से कथा का समय सुबह दस बजे से एक बजे तक रहेगा।

ब्लॉक के तकनीकी सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप, जांच के लिए पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी

सीतापुर- विकासखंड परसेंडी ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र प्रसाद राजवंशी के द्वारा ब्लॉक के तकनीकी सहायक पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर छपी खबर के प्रकाशन के बाद शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी,अवर अभियंता एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी परसेंडी के द्वारा ग्राम पंचायत मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय पिपरी की बाउंड्री वॉल का निरीक्षण किया गया।

जिला विकास अधिकारी ने जांच कर अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को कार्रवाई हेतु प्रेषित की। बता दें कि विकासखंड परसेंडी के ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र प्रसाद राजवंशी ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि 39 लाख 72000 का एस्टीमेट विद्यालय के बाउंड्री वालों के लिए तकनीकी सहायक के द्वारा स्वीकृत कराया था और बुधवार को बाउंड्री वॉल को ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी थी। जिसको लेकर ब्लॉक प्रमुख ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेज कर जांच किए जाने की मांग की थी कि बाउंड्री वाल का निर्माण अभी कुछ समय पूर्व ही कराया गया था।

महिला ने सर्कस के कलाकार पर लगाया अपने बेटी को भगाने का आरोप

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगई मल्लापुर निवासिनी पूजा देवी पत्नी रामजीवन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि उनके गांव में 8 दिनों से साइकिल सर्कस का प्रदर्शन रिंकू निवासी सुलेमान पुर के द्वारा किया जा रहा था। साइकिल सर्कस में सुमित कुमार पुत्र लल्लन निवासी अरबापुर टड़ियावां जनपद हरदोई व उसका भाई अमित भी थे, सुमित अपने भाई व सर्कस संचालक रिंकू के सहयोग से मेरी पुत्री कल्पना 20 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि कि पीड़िता की तहरीर पर रिंकू, सुनीत और अमित के विरुद्ध धारा 366 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता जागरूकता संगोष्ठी तथा स्वच्छता सामग्री उपकरणों की प्रदर्शनी का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्वच्छता महाअभियान को सफल बनाने और स्वच्छ भारत मिशन के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में स्वच्छता जागरूकता संगोष्ठी तथा स्वच्छता सामग्री उपकरणों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में मौजूद अभिभावकों और बच्चों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत महत्व है स्वच्छता से हम बहुत सी बीमारियों से न सिर्फ महफूज रहते हैं, बल्कि इससे सम्पन्नता और खुशहाली भी आती है इसीलिए सभी धर्मों में स्वच्छता पर सबसे ज्यादा बल दिया गया है। इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में सभी लोग अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं यही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती ने उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। शिक्षक उमेश चन्द्र वर्मा ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत होने वाले श्रमदान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों से सम्मिलित होने की अपील की गई और स्वच्छता सामग्री उपकरणों का भी प्रदर्शन किया गया।इस मौके पर विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल, शिक्षक राजीव कुमार, रामावती, अभिभावक गुलाली, लल्ली देवी, ज्ञानवती , रमाशंकर, सुनीता, पार्वती , मीरा देवी,सोनू, आदि मौजूद थे।

*संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय विकासखंड सभागार में शनिवार को संचारी रोग अभियान, संघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को सफल बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधानों को स्वच्छता मानक पूर्ण करने हेतु तथा टीकाकरण में सहयोग के लिए निर्देशित किया गया।

इस मौके पर सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और गांव में कहीं पर भी पानी न जमा होने देने एंटी लारवा का छिड़काव और विशेष साफ सफाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, बीएमसी यूनिसेफ अखिलेश पांडे ने टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला और उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं पंचायत अधिकारियों से उदासीन परिवारों के टीकाकरण करने हेतु सहयोग की अपील की। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान, महेश वर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष, जीतू गोस्वामी, शिवम वर्मा, विवेक शुक्ला सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

*कीचड़ व जलभराव की समस्या से जूझ रहे कस्बेवासी* *शिवकुमार जायसवाल*

सीतापुर- कीचड़ व जल भराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने रास्ता ठीक करवाये जाने के लिए बीडीओ को शिकायती पत्र दिया है। कस्बे के आर्यावर्त बैंक के सामने से अय्यूब खां के घर तक जाने वाले मार्ग पर कीचड व जलभराव की समस्या बनी रहती है। जिसके चलते ग्रामीणों को आने जाने व अपने वाहन आदि निकालने में भारी परेशानी होती है।

इसके अलावा मेन रोड से नेहरू जूनियर हाई स्कूल, रमेश चन्द्र शुक्ल के घर से प्राथमिक विद्यालय तक कांजी हाउस से ठाकुरद्वारा मंदिर तक के सीसी मार्गों व खडंजों पर जलभराव की समस्या रहती है मार्गों के किनारे नाली निर्माण न होने की वजह से बरसात व लोगों के घरों का पानी रास्तों पर भरा रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि साफ सफाई के अभाव में मार्गों पर गंदगी व कूडा पडा रहता है। जिससे उठने वाली दुर्गन्ध से मच्छरों व बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है।

ग्राम पंचायत में मच्छरों व बीमारियों से बचाव हेतु दवाइयों का छिडकाव नही कराया गया है ग्रामीणों ने बताया कि रास्तों को ठीक करवाये जाने के लिए कई बार ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से कहा जा चुका है। उसके बाद भी रास्ते ठीक नही करवाये जा रहे है। ग्रामीण रामचन्द्र यादव,अय्यूब,अमीन,अनीस,मुन्ना आदि ने बीडीओ को शिकायती पत्र देकर रास्तों को ठीक करवाये जाने की मांग करते हुये जमा कीचड व जलभराव से निजात दिलाये जाने की मांग की है।

*ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय के सौजन्य से आयोजित किया गया। जिसमें रक्तदान कर दस लोग महादानी बने, शिविर का शुभारंभ करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने सभी से रक्तदान करने की अपील की और कहा की रक्तदान सबसे महान दान है।

सबसे पहले रक्तदान का शिविर का शुभारंभ डॉ आदित्य प्रताप वर्मा ने रक्तदान करके किया। इस मौके पर अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा सहित डॉक्टर जामिद अली, डॉ गोविंद गुप्ता, डॉक्टर प्रज्ञा शरण आनंद सहित भारी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। इस शिविर में जिले से आई टीम में गिरीश कुमार सिंह एलटी, राकेश वर्मा एस एल ए ,अजय प्रताप वर्मा एस एल ए, आशीष निषाद, उपस्थित थे।

रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ आदित्य वर्मा, डॉ प्रणव सिंह, डॉक्टर सुबोध शुक्ला, डॉ विजय प्रताप सिंह, डॉ विनय भदोरिया, अमर, सदा सुहागिन, मोहम्मद अमन, मोहम्मद हसीब, रूपलाल रक्तदान कर महादानी बने।