*स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान की अधिकारियों ने की अपील*
अयोध्या - स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा कचरा मुक्त भारत बनाने के क्रम में 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे एक घंटे का स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का देशव्यापी जन आंदोलन का आहवान किया गया है।इस क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ द्वारा प्रदेश में अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये गये। जिसके लिए जनपद अयोध्या के लिए अनिल गर्ग प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन व परती भूमि विकास को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने आम लोगों को 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान करने की अपील की है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों/नगर निकायों में एक तारीख एक घंटा कार्यक्रम चलाया जाना है। देश में अब तक की स्वच्छता यात्रा को प्रतिपादित करने वाले अभूतपूर्व जनआंदोलन के साथ वर्ष 2021 में एसबीएम 2.0 की शुरूआत करके ऐतिहासिक स्वच्छ भारत मिशन में बड़ी प्रगति की परिकल्पना की गयी है।
स्वच्छ शहर और गांव बनाने हेतु सार्वजनिक कार्यो को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान का आहवान किया गया है, जो राष्ट्रपिता बापू के लिए उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर एक स्वच्छांजलि होगी। इस स्वच्छता अभियान का मुख्य फोकस कूड़ा-करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थानों पर वास्तविक रूप से सफाई गतिविधियों को करने पर होगा ताकि उसके बाद गांव-शहर समस्त विभागों द्वारा अपने कार्यालयों एवं परिसर में एक घंटा एक तारीख के तहत श्रमदान करना आवश्यक है। घाटों की सफाई एवं नागरिकों को घाट व घाट के आसपास प्लास्टिक न उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाय। इसके अतिरिक्त विशेष रूप से रेलवे टैªक के आसपास की झाड़ियों/कचरा एवं रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, टोल प्लाजा, हवाई अड्डा और आसपास के क्षेत्र, सड़क के किनारे की पटरियों, तालाब/पोखर, पुलों के नीचे, बाजार, गलियों, पूजा स्थलों के आसपास का क्षेत्र, सार्वजनिक एवं निजी कार्यालयों के आसपास के क्षेत्र, मुख्य पर्यटन स्थल, गौशाला, आवासीय मुहल्लों, अस्पताल एवं स्वास्थ्य संस्थान, आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूल एवं कालेजों के आसपास के क्षेत्र, पार्को, खुली जगहों व मुख्य चौराहों पर, गंदी बस्तियों आदि के स्थलों पर विशेष सफाई एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के साथ अन्य विकल्प हेतु जागरूक किया जाये।
ग्राम पंचायत एवं नगर निकायों के सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों और सार्वजनिक स्थानों की विशेष सफाई की जाये। स्वच्छता ही सेवा पोर्टल https://swachhatahiseva.com पर जनपद में संचालित कार्यवाहियों की आख्या फोटो/विडियो सहित अपलोड की जायें। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि सफाई के उपरांत एकत्रित कूड़े के सफल निस्तारण हेतु आवश्यक परिवहन की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाये व किसी भी स्थान पर पुनः कूड़े को एकत्र न होने दिया जाये। एक तारीख एक घंटा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद में ग्राम पंचायत एवं निकाय स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया जाये जो जनपद में कार्यक्रम के संचालित कार्यो को प्रभावी अनुश्रवण करें तथा स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर पूर्व/पश्चात की फोटो/विडियो सहित आख्यायें अपलोड कराया जाना सुनिश्चित करें।
Sep 30 2023, 20:35