सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को नैमिषारण्य में स्वच्छता पखवाड़ा की करेंगे शुरुवात
सीतापुर- अठ्ठासी हजार ऋषियों की पावन तपोभूमि नैमिषारण्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नैमिष में पधारेंगे। वह स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरुवात करेंगे। उनके आगमन को लेकर शुक्रवार से ही प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी थी।
श्री नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन के बाद मुख्यमंत्री का यह पहली बार आगमन होगा। नैमिष के विकास को लेकर मुख्यमंत्री बहुत संजीदा हैं। नैमिष तीर्थ में बड़े शहरों और तीर्थ स्थलों से हैलीपोर्ट सुविधा, वेद विज्ञान केंद्र, यात्रियों के ठहरने के लिए डोरमेट्री भवन, गोमती के राजघाट पर विकास कार्य चल रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा अगले पंद्रह दिनों तक चलने वाले स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करेंगे। सबसे पहले मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर नैमिष के वेदव्यास धाम आश्रम के निकट हेलीपैड पर उतरेगा, यहां से उनका काफिला चक्रतीर्थ पहुंचेगा जहां वह तीर्थ पूजन एवं साधु संतों से संवाद करेंगे। इसके बाद ललिता देवी मंदिर में दर्शन माता का पूजन करेंगे। दर्शन के बाद वेद व्यास धाम आश्रम मैदान पर जनता को संबोधित करेंगे और फिर जनपद स्तरीय अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद सीएम हैलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम
सुबह 9:40 पर हेलीकॉप्टर से व्यास आश्रम के निकट स्थित हेलीपैड स्थल पहुंचेंगे। यहां से वे करीब 9:45 पर चक्रतीर्थ पहुंचेंगे। 9:45 से 10:15 तक सीएम स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम एवं संतों से संवाद करेंगे। इसके बाद ललिता देवी मंदिर में 10:40 से 10:45 तक मंदिर में पूजा कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद सीएम 10:45 पर व्यास आश्रम के निकट कार्यक्रम स्थल के लिए निकलेंगे। यहां वे 10:45 से 11:30 बजे तक जनसभा व स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे इसके बाद 11:30 से 12:30 जनसभा करेंगे।
Sep 30 2023, 19:01