समृद्धि रोजगार मेले में पहले ही दिन मिले 500 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र
रोहतास: बिहार के युवाओं को स्वालंबी बनाने और उन्हें आर्थिक दृष्टि से समृद्ध करने हेतु विक्रमगंज के खैरा भूधर में शनिवार को समृद्धि रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
दो दिवसीय रोजगार मेले का उद्घाटन समाजसेवी किरण प्रभाकर ने किया। जहां पहले ही दिन लगभग 500 अभ्यर्थियों को समृद्धि रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र दिया गया।
बता दें कि इस दो दिवसीय मेले में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों के बारे में पेशेवर लोगों द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन भी किया जा रहा है तथा देश की कुछ प्रमुख कंपनियां भाग लेकर रोजगार भी दे रही है।
उक्त अवसर पर समाजसेवी किरण प्रभाकर ने बताया कि बिहार में नौकरियों की काफी किल्लत है। ऐसे में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए यह मेला महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि समृद्धि रोज़गार मेले ने भारत में नौकरी मेलों के इतिहास में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वाले इस रोजगार मेले के पहले दिन साक्षात्कार में भाग लेने वाले लगभग उम्मीदवारों को नौकरी मिल गई। ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी, ऑटोमोटिव, एफ एंड बी, कंस्ट्रक्शन, फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज, इंजीनियरिंग सर्विसेज, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर आदि में फैली 15 कंपनियों ने सेल्स एंड सर्विस, ऑपरेशंस, ब्रांच मैनेजमेंट आदि में 500 उम्मीदवारों को नियुक्त किया। किरण प्रभाकर ने कहा कि अपने गांव व लोगों को मानचित्र पर लाना मेरा सपना है, और ऐसा करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि समृद्धि रोजगार मेले के माध्यम से रोहतास जिले के युवाओं के लिए समृद्धि का एक मंच बनाया जाए।
मुझे बहुत खुशी है आज पहले हीं दिन लगभग 500 छोटे भाई-बहनों को पक्की नौकरी मिल गई है और बदले में उन्होंने अपने माता-पिता और पूरे बिहार को गौरवान्वित करते हुए समृद्ध बनाया है। यह वास्तव में मेरी मातृ भूमि को वापस देने के मेरे अभियान की एक शानदार शुरुआत है और हम अगले साल समृद्धि रोजगार मेला 2024 के साथ वापस आएंगे।
Sep 30 2023, 18:19