*आमी पुल पर अंधेरे से होते हैं हादसे और अपराध, 4 किमी की दूरी में बिजली नहीं, सीओ ने डीएम*

गोरखपुर- खजनी मुख्य मार्ग पर स्थित खजनी थाना क्षेत्र के नंदापार मोड़ (जैतपुर बाजार) से छताईं बाजार के पहलवान ढाबा तक सड़क पर अंधेरा रहता है। लगभग 4 किमी लंबे इस क्षेत्र में आए दिन सड़क दुघर्टनाएं और आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं। यह गंभीर समस्या स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए लंबे समय से परेशानियों का सबब बनी हुई है।

इस मामले में क्षेत्राधिकारी खजनी अंजनी कुमार पांडेय ने जिला अधिकारी कृष्ण करूणेश और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर को पत्र लिखकर छताई पुल पर हाईमास्ट लाइट,पुल पर स्ट्रीट लाइट और बिजली का कनेक्शन कराने के लिए अवगत कराया है। उन्होंने ने अपने पत्र में लिखा है कि छताई पुल का क्षेत्र दुर्घटना और अपराध के दृष्टिकोण से हॉटस्पाट प्वाइंट है। पुल के दोनो तरफ लगभग 02 कि०मी० तक खाली व सूनसान क्षेत्र है। जहाँ अन्धेरा होने से पूर्व मे कई अपराधिक घटनाएं कारित हुई हैं। पुल के पास ही जनसहयोग से पुलिस बुथ भी बनाया गया है वहां पर भी विद्युत कनेक्शन नहीं है। जिसको लेकर उजाले के लिए विद्युत कनेक्शन,हाईमास्ट लाइट व पुल पर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की गई है।

*महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में नवगठित प्रथम छात्र-संसद का शपथ-ग्रहण समारोह*

गोरखपुर- महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर में नवगठित प्रथम छात्र-संसद का शपथ-ग्रहण समारोह बहुत ही सादगी से संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल (डॉ) अतुल वाजपेयी ने समस्त निर्वाचित पदाघिकारियों को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अपने संबोधन में कुलपति डॉ वाजपेयी ने कहा कि छात्र संसद के सभी प्रतिनिधि अपनी सम्पूर्ण सृजनात्मक क्षमताओं की पहचान कर उन्हें समाज और राष्ट्रहित में उपयोग के लिए उपयोगी बनाएं। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में शैक्षणिक वातावरण, अनुशासन, लोकतान्त्रिक मूल्यों के संवर्धन एवं भारतीय ज्ञान प्रणाली के प्रचालन में सहयोग के लिए तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि इस छात्र संसद का उद्देश्य एक ऐसी प्रणाली को विकसित करना है जिसमें छात्र पठन-पाठन के साथ अपना सर्वांगीण विकास करते हुये समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और स्वयं को अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में स्थापित करें।

शपथ ग्रहण समारोह में विश्वविद्यालय के समस्त प्राचार्य व अधिष्ठाता उपस्थित रहे। संचालन मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विमल कुमार दूबे ने किया।

*अनुसुचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर निषाद समाज ने भरी हुंकार, किया विशाल धरना प्रदर्शन*

गोरखपुर- नगर निगम के रानी लक्ष्मी बाई पार्क में निषाद समाज को अनुसुचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर हुए विशाल धरना प्रदर्शन में निषादों की सभी उपजातियों को आरक्षण (अनुसूचित जाति) देने का पत्रक महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम सम्बोधित जिलाधिकारी गोरखपुर के माध्यम से सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने किया तथा संचालन डॉक्टर गंगासागर निषाद ने किया।

कार्यक्रम आयोजक सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने निषाद समाज की सभी उपजातियों को अनुसुचित जाति का आरक्षण देने की मांग को लेकर हुए धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारो में दिवगंत नेताजी मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव ने अपनी समाजवादी सरकार में निषाद समेत 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसुचित जाति में शामिल कर जाति प्रमाण जारी करने का शासनादेश जारी किया था। जो बाद में कोर्ट द्वारा रोक दिया गया, लेकिन लगभग 7साल से उत्तर प्रदेश में व 9 साल से देश में भाजपा सरकार होने के बाद भी अब तक निषादों को अनुसुचित जाति की सुविधा नहीं मिल पायी। विधान सभा व लोकसभा चुनाव में भाजपा ने निषादों का सम्मेलन कर योगी जी व मोदी जी ने कहा था कि भाजपा सरकार बनी तो निषादों को अनुसुचित जाति में शामिल किया जायेगा लेकिन भाजपा ने निषादों को आरक्षण न देकर धोखा देने का काम किया है। आज निषादों की आर्थिक शैक्षिणिक व प्रशासनिक स्थिति दलितों से भी खराब है।

उन्होंने कहा कि निषादों को आरक्षण दिलवाने के नाम पर पार्टी बनाकर भाजपा के साथ मिलकर सत्ता में रहने वाले नेता भी आरक्षण का नाम भूल गये है। निषाद समाज ने अब ठान लिया आरक्षण नहीं तो वोट नहीं। अगर भाजपा सरकार सामान्य जाति को 10 प्रतिशत आरक्षण एक दिन में दे सकती है तो निषादों को क्यों नहीं।अब निषाद समाज ने यह जान लिया की यह लोग केवल निषादों का वोट लेते है और बाद में उन्हें धोखा देते हैं।

*लोक संस्कृति का संरक्षण हम सबकी ज़िम्मेदारी : सहजानंद*

गोरखपुर- लुप्त हो रही लोक संस्कृति को संरक्षित करना हम सब की ज़िम्मेदारी है। इस स्तुत्य कार्य के लिए मैं भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव जी को बधाई देता हूँ। यह बातें भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सहजानंद राय ने लोक गायक परमेश्वर सैलानी के गाये विकास गीत “ मोदी जी आ योगी जी देश के रतनवाँ” के लोकार्पण के अवसर पर कही।

लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव के सानिध्य में परमेश्वर सैलानी द्वारा विकास गीत गाया गया है जिसकी रिकार्डिंग अलका श्रीवास्तव एवं संगीत निर्देशन राहुल श्रीवास्तव द्वारा दिया गया है। इस अवसर पर सैलानी ने पारंपरिक लोक वाद्य हुड़का के साथ गीत को प्रस्तुत भी किया , जिसकी सभी ने तालियाँ बजा कर स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष द्वारा गायक परमेश्वर सैलानी का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल श्रीवास्तव ,सिद्धार्थ शंकर पांडेय, वीरेन्द्र शाही एडवोकेट, नरेश बजाज,ध्रुव श्रीवास्तव, सिद्धांतो घोष, विक्की कुकरेजा,पंकज जैसवाल, मधुसूदन पांडे, संदीप त्रिपाठी, उत्कर्ष नारायण सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

*पखवाड़े में परिवार नियोजन सेवाओं के प्रति बढ़ा दंपति का रूझान*

गोरखपुर। परिवार नियोजन के प्रति जन जन तक संदेश पहुंचा कर लक्ष्य दंपति को सेवाएं प्रदान करने का प्रयास इस साल विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में अपेक्षाकृत सफल रहा है । गोरखपुर मंडल में इस बार पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम की सेहत में काफी सुधार देखा गया । मंडल में 11 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाये गये पखवाड़े के दौरान जागरूक दंपति सेवाएं लेने में आगे रहे ।

एडी हेल्थ डॉ आईबी विश्वकर्मा का कहना है कि पखवाड़े के दौरान गोरखपुर मंडल में 61 ब्लॉक के 36 चिकित्सा इकाइयों पर महिला नसबंदी और 17 इकाइयों पर पुरुष नसबंदी की सुविधा प्रदान की जाती है । वर्ष 2022 में मनाये गये पखवाड़े के दौरान जहां 20 पुरुषों और 739 महिलाओं ने नसबंदी का चुनाव किया था, वहीं वर्ष 2023 के पखवाड़े में 78 पुरुषों और 1867 महिलाओं ने नसबंदी का स्थायी साधन चुना है । अस्थायी साधनों के प्रति भी दंपति में अच्छा रूझान देखा गया है। पखवाड़े में मंडलीय परिवार नियोजन लॉजिस्टिक मैनेजर अवनीश चंद्र ने क्षेत्र भ्रमण व समन्वय स्थापित कर बेहतर योगदान दिया है।

पिपराईच सीएचसी पर पखवाड़े के दौरान पुरूष नसबंदी करवाने वाले 38 वर्षीय युवक महेश प्रसाद (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उन्हें इस सुविधा के बारे में अपने सहकर्मी से पता चला था, जिन्होंने एक बच्चे के बाद ही अपनी पुरुष नसबंदी कराई थी ।

सहकर्मी ने उन्हें समझाया था कि यह बिना चीरे और टांके के पांच मिनट में हो जाती है । नसबंदी के एक घंटे बाद ही घर जा सकते हैं। युवक ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और अब वह वच्चा नहीं चाहता था । पत्नी की पहले ही सर्जरी हो चुकी है, इसलिए खुद की नसबंदी करवाने का निर्णय लिया । सहकर्मी के प्रेरित करने के बाद पुरुष नसबंदी के लिए उसने सीएचसी के परिवार नियोजन काउंसलर रीना से सम्पर्क किया। रीना ने उसका पुरुष नसबंदी के कुछ अन्य लाभार्थियों से टेलीफोनिक सम्पर्क करवाया। लाभार्थियों ने उसे समझाया कि पुरुष नसबंदी से न तो कोई शारीरिक कमजोरी होती है और न ही यौन क्षमता पर कोई बुरा असर पड़ता है । इसके बाद पखवाड़े के दौरान ही युवक ने नसबंदी करवा ली।

पखवाड़े के दौरान ही शहर के बैंक रोड स्थित गुलाटी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये शिविर में बंसफोर समुदाय की खुशी (20) ने आईयूसीडी अपनाया था। उन्होंने बताया कि उनकी शादी दो साल पहले हुई है। परिवार नियोजन के बारे में खास जानकारी न होने के कारण पहला बच्चा जल्दी हो गया और वह डेढ़ साल का है। बच्चे की देखरेख अच्छे तरीके से हो सके, इसके लिए वह कोई साधन अपनाना चाहती थीं। आशा कार्यकर्ता शशि त्रिपाठी ने उन्हें इस कैम्प के बारे में जानकारी दिया था । कैम्प में पहुंच कर उन्होंने सभी साधनों के बारे में जानकारी लिया और आईयूसीडी लगवाने का निर्णय लिया ।

इन अस्थायी साधनों की भी रही मांग

साधन का नाम वर्ष 2022 वर्ष 2023

आईयूसीडी। 4085 8769

पीपीआईयूसीडी 2896 4395

पीएआईयूसीडी 45 138

त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन 8593 24494

कंडोम 6.25 लाख पीस करीब 6 लाख चार हजार पीस

साप्ताहिक गोली छाया 53675 58740

माला एन 64709 75811

इमर्जेंसी पिल्स 23926 29898 पीस

पुरुष नसबंदी और अंतरा में महराजगंज आगे

एडी हेल्थ ने बताया कि गोरखपुर मंडल में इस साल पखवाड़े के दौरान सर्वाधिक 57 पुरुष नसबंदी और 8124 त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन की सेवा महराजगंज जनपद में दी गयी । बाकी सभी सेवाओं के मामले में गोरखपुर जनपद अव्वल रहा । गोरखपुर जनपद ने मंडल में सर्वाधिक 1210 महिला नसबंदी, 6378 आईयूसीडी, 1762 पीपीआईयूसीडी, 75 पीएआईयूसीडी, 2.98 लाख कंडोम, 27408 माला एन, 21216 छाया और 14468 इमर्जेंसी पिल्स की सेवा दी है ।

*जमीन और मकान पर जबरन कब्ज़ा,थाना और तहसील का चक्कर लगा कर हताश फरियादी*

खजनी गोरखपुर। तहसील,ब्लॉक तथा सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बनकटां उर्फ भेंऊसां गांव के ढढौना टोले के निवासी सुनील कुमार ने अपने हिस्से की जमीन और मकान को गांव के ही निवासी दिलीप कुमार और नंदलाल को बेच दी है।

रजिस्ट्री और खतौनी दर्ज होने के बाद सगे पट्टीदारों ने जमीन और मकान पर जबरन कब्जा कर लिया है और उसे खाली नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर दिलीप कुमार और नंदलाल सुनील कुमार से अपनी खरीदी हुई जमीन और मकान पर कब्जा मांग रहे हैं। प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए,लड़ाई झगड़े के भय से सुनील कुमार बीते चार महीने से थाने और तहसील के चक्कर लगा रहे हैं।

"थाने और तहसील के दर्जनों चक्कर लगा कर निराशा से घिरे हताश हो चुके सुनील कुमार ने बताया कि मैं अब परेशान हो चुका हूं मन में आता है कि आत्महत्या कर लूं।"

मामले में मौके पर जांच के लिए पहुंची राजस्व और पुलिस टीम ने भी अपनी जांच आख्या एसडीएम खजनी को सौंप दी है। जिसमें पट्टीदारों द्वारा मकान और जमीन पर जबरन कब्जा करने की पुष्टि की गई है।

ग्रामवासियों और ग्रामप्रधान झिनकान बेलदार ने भी बताया कि सुनील कुमार के मकान और जमीन पर गांव के लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है।

बता दें कि सुनील कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली रहते हैं।गांव में उनका आना जाना कम होता है। इसीलिए उन्होंने गांव की जमीन और मकान को बेचने का फैसला लिया। पहले पट्टीदारों ने जमीन और मकान खरीदने की पेशकश की लेकिन उचित कीमत नहीं दे पाने के कारण सौदा नहीं हुआ,और सुनील कुमार ने उसे दिलीप कुमार और नंदलाल को बेंच दिया।

जिससे नाराज पट्टीदारों

मनीराम और विद्यासागर ने जमीन और मकान पर जबरन कब्जा कर लिया,और उसे खाली नहीं कर रहे हैं।

विशेषज्ञों ने नैक मूल्यांकन को लेकर किया मंथन

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर में कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा नैक तैयारी की प्रगति एवं समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विशेषज्ञ के रूप में प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह पूर्व अध्यक्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व पूर्व अध्यक्ष नैक नई दिल्ली, डॉ. जी. एन. सिंह पूर्व औषधि महानियंत्रक भारत सरकार, प्रो. बिजेंद्र सिंह कुलपति नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, प्रो. राजेश सिंह पूर्व कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय गोरखपुर, आशीष श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक अन्तर्राष्ट्रीय चावल शोध संस्थान वाराणसी, विश्वविद्यालय की नैक स्टीयरिंग समिति के समस्त पदाधिकारी, समस्त प्राचार्य/अधिष्ठाता, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव, प्रो सुनील कुमार, डॉ मंजूनाथ एनएस, श्रीमती प्रिंसी जी, डॉ गोपीकृष्ण, डॉ विमल कुमार दूबे, डॉ शशिकांत सिंह, डॉ सुमित कुमार एम, श्री रोहित कुमार श्रीवास्तव, डॉ अनुपमा ओझा, डॉ शिवम कुमार प्रजापति, डॉ आयुष कुमार पाठक, सुश्री श्वेता अलवर्ट सहित एमपी पीजी कालेज के उप प्राचार्य डॉ विजय कुमार चौधरी एवं डॉ अभिषेक वर्मा आदि उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव श्रीकान्त के हवाले से बताया गया कि गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वर्ष 2021 में स्थापित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर लोककल्याणार्थ संचालित है। विश्वविद्यालय प्रगतिपथ पर अनवरत प्रयत्नशील है। विश्वविद्यालय ने नैक के मानकानुसार अपने शैशवावस्था से नैक मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी है। स्थापना के समय वर्ष 2021 में 15 पाठ्यक्रमों के साथ संचालन प्रारम्भ हुआ और वर्ष 2023 में कुल 21 पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। बैठक के दौरान प्रो. राजेश सिंह तथा प्रो. बिजेंद्र सिंह ने अपने विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन हेतु किए गए प्रयासों को साझा किया तथा यह सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय अभी आनलाइन व आफलाइन डाकूमेंटेशन शुरू कर दे तो निश्चय ही नैक की अर्हता पूरी करने के समय नैक मूल्यांकन के समय सफलता मिलेगी।

प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह ने अपने सम्बोधन में नैक हेतु निर्धारित सभी मापदंडों को पूरा करने, विश्वविद्यालय में अधिक से अधिक सेमीनार/कांफ्रेंस आयोजित कराये जाने तथा शिक्षकों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में शोध पत्र प्रकाशित किए जाने पर बल दिया। साथ ही साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की गाइड लाइन के अनुसार तैयारी करने तथा इन्क्यूबेशन एवं इन्नोवेशन सेंटर की स्थापना करने और इंडियन नॉलेज सिस्टम पर पाठ्यक्रम चलाये जाने पर जोर दिया जाए। इस दौरान प्रो. सुनील कुमार समन्वयक नैक स्टीयरिंग समिति द्वारा विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों एवं शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।

भाजपा आईटी व सोशल मीडिया की जिला कार्यशाला हुई सम्पन्न

गोरखपुर। एनेक्सी भवन में भाजपा गोरखपुर जिला के आईटी व सोशल मीडिया विभाग की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया,जहाँ पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा प्रदेश सह संयोजक आईटी विभाग उत्तर प्रदेश हिमान्शु राज से आईटी और सोशल मीडिया कार्यकतार्ओं को जिला कार्यशाला में प्रशिक्षित किया गया,उन्होंने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को जीतने के लिये साइबर योद्धाओं को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म के उपयोग को बताया।

उन्होंने कहा सोशल मीडिया के वर्तमान चैलेंज को समझने की जरूरत है तर्क संगत तथ्यों के साथ ही प्रचार प्रसार करें, भ्रामक समाचारों से बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि फेसबुक, ह्वाट्सएप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, कू इत्यादि ऐप पर सरकार के विकास कार्यों का प्रतिदिन पोस्ट करें।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सदर सांसद रविकिशन शुक्ल व बासगाँव सांसद कमलेश पासवान ने कहा आईटी और सोशल मीडिया के कार्यकर्ता साइबर योद्धा हैं इन्ही के दम पर सरकार की योजनाओं को जन जन तक पंहुचाई जा रही है। साइबर योद्धाओं के बदौलत 2024 में एकबार फिर भाजपा सरकार बनाने जा रहे हैं।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा आगामी 2024 की ऐतिहासिक जीत में आप सभी साइबर योद्धाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है। उन्होंने कहा संगठन और सरकार के बीच आईटी और सोशल मीडिया के कार्यकर्ता अहम कड़ी के रूप में हैं। संचालन आईटी विभाग के जिला संयोजक इन्द्र कुमार निगम ने किया।

कार्यक्रम को जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, विधायक महेन्द्र पाल सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल,सबल सिंह पालीवाल, अनादिप्रिय पाठक, सूरज निगम,के एम मझवार, गुड्डू हिन्दू, रामप्रवेश तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।

*ईद मिलादुन्नबी के जुलूस मार्ग पर टीम अहलेबैत ने लगाया स्टाल,नि:शुल्क जलपान के साथ किया फल वितरण*

गोरखपुर । ईद मिलादुन्नबी यानी बारावफात का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर मुस्लिम समाज ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जगह जगह महफिल ए मिलाद का आयोजन किया और जुलूस निकाला । इस अवसर पर रबी उल अव्वल के मौके पर टीम मिशन अहलेबैत ने अपने कार्यालय पर इस्लामिक झंडारोहण किया व मिलाद की महफिल सजाई जिसमें वक्ताओं ने पैगम्बर मुहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर लोगों ने नाते पाक भी पढ़ी।

टीम की जानिब से यतीमखाना घासीकटरा से गुजरने वाले तमाम जुलूसे मुहम्मदी में आए हुए लोगों को नि:शुल्क जलपान विरतण किया गया। इसके अलावा प्यारे नबी के जन्मदिन के अवसर पर टीम मिशन अहलेबैत की जानिब से जरूरतमंदो में फल और अन्य जरूरत की चीजे बाटी गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सैय्यद दानियाल हैदर शम्सी, वकार चिश्ती ,खुर्शीद आलम, इस्हाक वारसी , वसीम वारसी , फज्ल सिद्दीकी़ , जुबैर शम्सी, समीर हैदर , कैफ हाशमी, अमन वारसी, राजिÞक वारसी, अयान वारसी, हाफिज सुहैल वारसी, अमन चिश्ती, यासीर वारसी ,मुहम्मद साकिब आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आंकड़े साझा कर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ बनाएं थोक दवा विक्रेता:सीएमओ

गोरखपुर, परिवार नियोजन के अस्थायी साधन कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों की सेवा प्रदान करने में निजी क्षेत्र की भागीदारी कहीं ज्यादा है, लेकिन इसकी रिपोर्टिंग नहीं होती है । अगर थोक दवा विक्रेताओं के माध्यम से आंकड़े मिलेंगे तो उनका विश्लेषण कर प्रभावी कार्ययोजना बनाने में मदद मिलेगी । यह पता चल सकेगा कि वास्तविक असेवित लाभार्थी कितने हैं, जो साधन तो अपनाना चाहते हैं लेकिन साधनों की पहुंच नहीं है । ऐसे में सभी थोक दवा विक्रेता अपने यहां से बेचे गये साधनों के आंकड़े विभाग से साझा कर इस कार्य में मदद करें।

यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने थोक दवा विक्रेताओं के अभिमुखीकरण कार्यक्रम के दौरान एक निजी होटल में बतौर मुख्य अतिथि कहीं । स्वयंसेवी संस्था पीएसआई इंडिया के सहयोग से यह कार्यक्रम बुधवार को देर रात तक आयोजित किया गया । इस अभिमुखीकरण के जरिये जिले के करीब 700 थोक दवा विक्रेताओं से आंकड़े लेने की पहल की गयी है । इनके संगठन से जुड़े 44 प्रमुख प्रतिनिधियों का अभिमुखीकरण किया गया है जो बाकी थोक विक्रेताओं की मदद से विभाग के साथ आंकड़े साझा करेंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि थोक दवा विक्रेताओं से मिलने वाले आंकड़े सुरक्षित रखे जाएंगे और इनका उपयोग सिर्फ अध्ययन व विश्लेषण में होगा । इनसे निकलने वाले निष्कर्षों से समुदाय को गुणवत्तापूर्ण परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी । इस मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर जय सिंह ने सभी दवा विक्रेताओं से कहा कि जो फार्मेट दिये जा रहे हैं उन पर प्रति माह रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित किया जाए ।

पीएसआई इंडिया संस्था की राज्य पदाधिकारी शुभ्रा ने प्रदेश और जनपद में परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों की उपलब्धता में निजी क्षेत्र की भागीदारी के बारे में जानकारी दिया । एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी और जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद ने आश्वस्त किया कि इन आंकड़ों का इस्तेमाल सकारात्मक उद्देश्य से ही किया जाएगा ।

थोका दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारी योगेंद्र दूबे और आलोक चौरसिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व संस्था के इन प्रयासों को पूरा सहयोग मिलेगा। सभी दवा विक्रेताओं से वाट्सएप पर आंकड़े एकत्रित कर साझा किये जाएंगे। देश की तरक्की में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है । अनचाहे गर्भ से होने वाली मौतों और मातृ शिशु स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से बचाव के लिए गर्भनिरोधक उपायों की काफी महत्ता है । भारत विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन गया है । देश की तरक्की तभी हो सकेगी जबकि जनसंख्या स्थिरीकरण के मजबूत प्रयास किये जाएं।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के वित्त नियंत्रक राजीव वर्मा, डॉ एके वर्मा, पीएसआई इंडिया संस्था की प्रतिनिधि कृति पाठक, प्रियंका सिंह व स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी आदिल फखर समेत थोक दवा विक्रेता प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

65 फीसदी दंपति को दे सकते हैं साधन

सीएमओ ने बताया कि अभिमुखकरण कार्यक्रम में बताया गया कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 65 फीसदी दंपति ऐसे हैं जिन तक परिवार नियोजन की सेवाएं पहुंचाई जाएं और प्रेरित किया जाए तो वह कोई न कोई साधन अवश्य चुन लेंगे। सर्वे के अनुसार गर्भनिरोधक के साधनों को उपलब्ध करवाने में 46 फीसदी भागीदारी निजी दवा विक्रेताओं की है । शहरी क्षेत्रों में यह हिस्सेदारी 44.9 फीसदी है। विभाग के पास सर्वे के आंकड़े तो हैं, लेकिन वास्तवित आंकड़ों की दरकार अभी भी है।