रोहतास: कदाचार मुक्त माहौल में बीपीएससी परीक्षा संपन्न, परीक्षा केंद्रों का वरीय अधिकारियों ने लिया जायजा
रोहतास: 69 वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा शनिवार को जिले में शांति एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गई।
बीपीएससी द्वारा जारी गाइडलाइन का सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्ती से अनुपालन करते हुए परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। जहां सभी परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पूर्व पहुंचे परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया।
इस दौरान सभी परीक्षार्थियों के जूते मोजे, बैग, इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स आदि की सुरक्षाबलों एवं दंडाधिकारियों की उपस्थिति में सघन तलाशी ली गई तथा सभी सामग्रियों को परीक्षा केंद्र के बाहर ही जमा करा लिया गया। सभी परीक्षार्थियों को सिर्फ प्रवेश पत्र एवं बाल पेन के साथ ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई।
परीक्षा प्रारंभ होने के बाद जिले में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की विडियोग्राफी भी कराई गई। हालांकि परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केंद्रों पर काफी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित भी पाए गए। पूरे परीक्षा अवधि के दौरान सदर एसडीओ आशुतोष रंजन सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते दिखे।
वहीं परीक्षा के संदर्भ में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिले के सभी 15 परीक्षा केंद्रों पर शांति एवं कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न करा ली गई है तथा किसी भी परीक्षा केंद्र से कोई भी शिकायत की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।
उन्होंने बताया कि 9 हजार 24 परीक्षार्थियों में कुल 7 हजार 198 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 1826 परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित पाए गए। बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 12 बजे से दो बजे तक एक पाली में आयोजित की गई। जिसके लिए जिले में कुल 15 केंद्र बनाए गए थे। वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर पुरुष के साथ-साथ महिला दंडाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी भी तैनात दिखे तथा परीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र से बाहर जाने की अनुमति दी गई।
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले के परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट, साइबर कैफे सहित अन्य दुकानों को एहतियातन बंद रखा गया था। जिससे किसी भी तरह की कदाचार की संभावना न रहे।
इसके साथ ही परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में एक कंट्रोल रूम में बनाया गया था। जहां से जिले के सभी परीक्षा केंद्रों की मॉनेटरिंग की जा रही थी।
Sep 30 2023, 17:10