Rohtas

Sep 30 2023, 17:10

समृद्धि रोजगार मेले में पहले ही दिन मिले 500 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

रोहतास: बिहार के युवाओं को स्वालंबी बनाने और उन्हें आर्थिक दृष्टि से समृद्ध करने हेतु विक्रमगंज के खैरा भूधर में शनिवार को समृद्धि रोजगार मेले का आयोजन किया गया। 

दो दिवसीय रोजगार मेले का उद्घाटन समाजसेवी किरण प्रभाकर ने किया। जहां पहले ही दिन लगभग 500 अभ्यर्थियों को समृद्धि रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र दिया गया। 

बता दें कि इस दो दिवसीय मेले में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों के बारे में पेशेवर लोगों द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन भी किया जा रहा है तथा देश की कुछ प्रमुख कंपनियां भाग लेकर रोजगार भी दे रही है।

 उक्त अवसर पर समाजसेवी किरण प्रभाकर ने बताया कि बिहार में नौकरियों की काफी किल्लत है। ऐसे में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए यह मेला महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि समृद्धि रोज़गार मेले ने भारत में नौकरी मेलों के इतिहास में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 

30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वाले इस रोजगार मेले के पहले दिन साक्षात्कार में भाग लेने वाले लगभग उम्मीदवारों को नौकरी मिल गई। ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी, ऑटोमोटिव, एफ एंड बी, कंस्ट्रक्शन, फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज, इंजीनियरिंग सर्विसेज, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर आदि में फैली 15 कंपनियों ने सेल्स एंड सर्विस, ऑपरेशंस, ब्रांच मैनेजमेंट आदि में 500 उम्मीदवारों को नियुक्त किया। किरण प्रभाकर ने कहा कि अपने गांव व लोगों को मानचित्र पर लाना मेरा सपना है, और ऐसा करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि समृद्धि रोजगार मेले के माध्यम से रोहतास जिले के युवाओं के लिए समृद्धि का एक मंच बनाया जाए।

 मुझे बहुत खुशी है आज पहले हीं दिन लगभग 500 छोटे भाई-बहनों को पक्की नौकरी मिल गई है और बदले में उन्होंने अपने माता-पिता और पूरे बिहार को गौरवान्वित करते हुए समृद्ध बनाया है। यह वास्तव में मेरी मातृ भूमि को वापस देने के मेरे अभियान की एक शानदार शुरुआत है और हम अगले साल समृद्धि रोजगार मेला 2024 के साथ वापस आएंगे।

Rohtas

Sep 30 2023, 17:04

रोहतास: कदाचार मुक्त माहौल में बीपीएससी परीक्षा संपन्न, परीक्षा केंद्रों का वरीय अधिकारियों ने लिया जायजा

रोहतास: 69 वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा शनिवार को जिले में शांति एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गई।

 बीपीएससी द्वारा जारी गाइडलाइन का सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्ती से अनुपालन करते हुए परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। जहां सभी परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पूर्व पहुंचे परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया।

 इस दौरान सभी परीक्षार्थियों के जूते मोजे, बैग, इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स आदि की सुरक्षाबलों एवं दंडाधिकारियों की उपस्थिति में सघन तलाशी ली गई तथा सभी सामग्रियों को परीक्षा केंद्र के बाहर ही जमा करा लिया गया। सभी परीक्षार्थियों को सिर्फ प्रवेश पत्र एवं बाल पेन के साथ ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई।

 परीक्षा प्रारंभ होने के बाद जिले में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की विडियोग्राफी भी कराई गई। हालांकि परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केंद्रों पर काफी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित भी पाए गए। पूरे परीक्षा अवधि के दौरान सदर एसडीओ आशुतोष रंजन सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते दिखे। 

वहीं परीक्षा के संदर्भ में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिले के सभी 15 परीक्षा केंद्रों पर शांति एवं कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न करा ली गई है तथा किसी भी परीक्षा केंद्र से कोई भी शिकायत की सूचना नहीं प्राप्त हुई है। 

उन्होंने बताया कि 9 हजार 24 परीक्षार्थियों में कुल 7 हजार 198 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 1826 परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित पाए गए। बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 12 बजे से दो बजे तक एक पाली में आयोजित की गई। जिसके लिए जिले में कुल 15 केंद्र बनाए गए थे। वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर पुरुष के साथ-साथ महिला दंडाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी भी तैनात दिखे तथा परीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र से बाहर जाने की अनुमति दी गई। 

वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले के परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट, साइबर कैफे सहित अन्य दुकानों को एहतियातन बंद रखा गया था। जिससे किसी भी तरह की कदाचार की संभावना न रहे।

 इसके साथ ही परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में एक कंट्रोल रूम में बनाया गया था। जहां से जिले के सभी परीक्षा केंद्रों की मॉनेटरिंग की जा रही थी।

Rohtas

Sep 29 2023, 19:56

शौर्य जागरण यात्रा का सासाराम में हुआ भव्य स्वागत, सनातन धर्म एवं देश के समर्थन में लगे नारे

रोहतास - कैमूर जिले के मां मुंडेश्वरी धाम से बीते गुरुवार को बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में निकली शौर्य जागरण यात्रा शुक्रवार को सासाराम पहुंची। जहां महर्षि अंजनेशानंद सरस्वती के नेतृत्व में सासाराम के मां ताराचण्डी धाम पहुंचते ही शौर्य यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया तथा ताराचण्डी कमिटी एवं महर्षि अंजनेश आश्रम के संत व भक्तों द्वारा यात्रा में शामिल लोगों को बड़े हीं उत्साह से अंग वस्त्र एवं फूल माला पहनाया गया। 

इस दौरान धाम परिसर में शौर्य जागरण यात्रा में शामिल भक्तों द्वारा भव्य आरती की गई तथा सनातन धर्म एवं विश्व हिंदू परिषद के समर्थन नारे लगाए गए। शौर्य यात्रा में शामिल वाहनों पर 'हे भारत के राम जगो मै तुम्हें जगाने आया हूं' जैसे कई स्लोगन लिखे गए थे। जिसे पढ़कर लोगों में अनायास ही एक अलग तरह की ऊर्जा का संचार हो रहा था तथा पूरा वातावरण भारत मां के जयकारों से गूंज उठा। 

रथ यात्रा में प्रमुख रूप से महर्षि अंजनेशानंद सरस्वती, त्रिलोकी नाथ बागी, रामायण शास्त्री, ताराचण्डी कमिटी के अध्यक्ष रविरंजन सिंह उर्फ डिंपू सिंह, महेंद्र साहू, गोपी जी, विकास, महंत गोपाल, अरुण कांस्यकार, स्वामी रणजीतेश, शिवलाल दास, स्वामी संजयानंद, नगर पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी, रजनीश वर्मा, नरेंद्र जी, ध्रुव सिंह, सुशील सोनी, मुन्ना सोनी, मोनू सोनी, पंकज सिंह, पुष्कर बहादुर, लोकेश बहादुर सहित अनेकों विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए। जिन्हें महर्षि अंजनेश आश्रम में जलपान प्रसाद कराकर शौर्य जागरण रथ को रवाना किया गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 29 2023, 18:13

प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका ने किया धरना-प्रदर्शन

रोहतास : जिले के करगहर प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने धरना प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व आंगनबाड़ी सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष शकीला खातून ने किया। 

धरने को संबोधित करते हुए शकीला खातून ने कहा कि विगत चुनाव के समय प्रदेश के मुखिया ने यह वादा किया था कि सरकार बनने के साथ ही मानदेय की राशि दुगना कर दी जाएंगी , लेकिन यह घोषणा पूरा नहीं हुआ। 

उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जनवरी से मार्च माह तक आंदोलन किया। तब प्रधान सचिव ने यह आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा । इसके बावजूद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दस हजार रुपए निर्धारित करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के आलोक में ग्रेच्युटी भुगतान करने, सरकारी कर्मियों का दर्जा देने तथा 18 हजार रुपए मानदेय की राशि निर्धारित करने सहित पांच सूत्री मांगों को जब तक लागू नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 

वहीं 5 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन आंगनबाड़ी के सेविका व सहायिका ने बीडीओ धर्मेंद्र सिंह व सीडीपीओ रूबी कुमारी को सौंपा। 

मौके पर मुनी देवी, इंद्रमुनी देवी, संगीता देवी, मधुमती देवी, मीरा देवी, बबीता राय, सविता कुमारी, विद्यावती देवी , प्रभा देवी, सरिता देवी, शांति देवी, कुमारी स्मृति देवी, रीना राय नीतू देवी , फूलकुमारी देवी, सावित्री देवी, मंजू देवी अनिता देवी, निर्मला देवी सहित कई सेविका सहायिका शामिल थी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 29 2023, 17:09

बीपीएससी एवं सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर अधिकारियों को किया गया ब्रीफ, कई दिशा निर्देश जारी

रोहतास : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 69वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा एवं केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर शुक्रवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में परीक्षा के दौरान प्रतिनियुक्त सभी वीक्षक, केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की गई। 

इस दौरान जिलाधिकारी के निर्देश पर परीक्षा को सफल एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर आयोग से प्राप्त निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई। 

बताया गया कि बीपीएससी द्वारा दिनांक 30 सितम्बर दिन शनिवार को एक पाली में 69वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा के संचालन हेतु जिले में कुल 15 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां 12 बजे मध्याहन से 2 बजे अपराह्न तक परीक्षा ली जाएगी। 

जबकि केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा दिनांक 01 अक्टूबर दिन रविवार तथा आगामी 7 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित होगी। 

प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याहन तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 3 बजे अपराह्न से 5 बजे अपराह्न तक जिले के कुल 18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। 

उक्त परीक्षाओं के लिए कुल 42 स्टैटिक दंडाधिकारियों तथा 17 जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। 

बताया गया कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों का परीक्षा कार्य में संलग्न सभी अधिकारी एवं कर्मी अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। 

उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के ढाई घंटा पूर्व प्रवेश की अनुमति सघन जांच करने के बाद हीं दी जाएगी तथा किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाईल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन जैसे सामग्रियों ले जाने की इजाजत नहीं रहेगी। 

परीक्षार्थी सिर्फ एडमिट कार्ड, पहचान पत्र एवं नीला व काला बॉल पेन के साथ हीं परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। 

वहीं ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था, प्रश्नपत्रों के खोलवाने, वितरण करवानें तथा उत्तर पुस्तिकाओं के सीलबंद करने आदि कार्यों को आयोग से प्राप्त मार्गदर्शिकाओं के अनुरूप ही किया जाएगा तथा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं करने की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

कोषागार से प्रश्नपत्रों का वितरण करते समय यह विशेष रूप से ध्यान दिया जाए कि पहले दूर वाले परीक्षाकेन्द्रों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को उपलब्ध कराते हुये समय रहते स्थानीय केन्द्रों के दंडाधिकारियों को उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित हो ताकि ससमय सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों को पहुँचाया जा सके। 

बैठक के दौरान अपर समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद, लोक शिकायत पदाधिकारी, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 29 2023, 14:50

सासाराम मे केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री शकील अहमद, बताया महंगाई वाली सरकार

रोहतास : पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद के जिला मुख्यालय सासाराम में पहुंचने पर शुक्रवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। 

इस दौरान सासाराम के परिसदन भवन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने केंद्र सरकार पर हमला बोला तथा भाजपा सरकार को मंहगाई वाली सरकार बताया। 

उन्होंने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी के महंगाई वाली सरकार से उब चुकी है। मंहगाई से गरीब व मध्यम वर्गीय जनता काफी परेशान है। इसलिए देश कि जनता इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की मूड में है। 

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है और एकजुट होकर आगामी चुनाव में साथ लड़ेगी। इसके साथ हीं इंडिया गठबंधन का एक ही उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगामी चुनाव में हराना और इसको लेकर इंडिया गठबंधन पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। 

वहीं प्रधानमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन कई दलों को मिलाकर बनाया गया है। इसलिए समय आने पर देश का नेता मिलजुल कर तय किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 29 2023, 14:17

दलित बस्तियों में आयुष्मान भारत योजना के बारे में दी गई जानकारी

रोहतास : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे देश व्यापी "सेवा पखवाड़ा" कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सासाराम लोकसभा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बंशीधर के नेतृत्व में मेदनीपुर गांव के दलित बस्तीयों में संपर्क अभियान चलाकर आम लोगो को विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना "आयुष्मान भारत योजना " के बारे में जागरूक किया गया। 

कार्यक्रम प्रभारी सत्यनारायण पासवान ने सभी ग्रामीणों को नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य योजना के लाभ को बताया तथा मंडल प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने सभी महिलाओं को  

जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनाने को आग्रह किया। 

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने भाजपा द्वारा किए सभी जनकल्याणी कार्यों का ब्योरा दिया तथा उपस्थित लोगों से सभी योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।

पूर्व जिला महामंत्री सरतचंद संतोष ने बताया कि पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य खर्च नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है ताकि कोई गरीब व्यक्ति इलाज के बिना न रहे। वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष परमेश्वर सिंह ने भी सभी ग्रामीणों को कैंप में जाकर जल्द से जल्द कार्ड बनवाने का आह्वान किया। 

मौके पर सैकड़ो ग्रामीण जनता ने इस संपर्क अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 28 2023, 18:31

ईद ए मिलाद-उन-नबी के अवसर पर निकाली गई परंपरागत जुलूस, लोगों ने अमन चैन की मांगी दुआएं

रोहतास - ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय सासाराम में परंपरागत तरीके से जुलूस निकाला गया। जिसमें हजारों लोग शामिल हुए तथा लोगों ने मजहबी झंडे के साथ शान से तिरंगा लहराया। इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए जुलूस में शामिल मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपने रसूल के समर्थन में जमकर नारे लगाए तथा जगह-जगह जुलूस का भव्य स्वागत भी किया गया। 

जुलूस शेरगंज से निकलकर अड्डा रोड, कचहरी मोड़, पोस्ट आफिस चौराहा, धर्मशाला मोड, चौखंडी पथ, चौक बाजार, नवरतन बाजार, सराय रोड, बस्ती मोड आदि मोहल्ले से होते हुए वापस शेरगंज में समाप्त किया गया। जहां काफी संख्या में लोगों ने फातिहा पढ़कर अमन चैन की दुआएं मांगी। 

वही जुलूस को देखते हुए रोहतास जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे तथा जगह-जगह दंडाधिकारियों के साथ काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। साथ ही जुलूस के आगे एवं पीछे भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जबकि जिले के कई आला अधिकारी भी पर्याप्त पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार गश्त करते दिखाई दिए। जिससे पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सके। 

बता दें कि ईद ए मिलाद ऊन नबी मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए एक खास पर्व माना जाता है। जिसे मुस्लिम लोग ईदों की ईद भी कहते हैं। यह पर्व पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती के रूप में मनाया जाता है। जिन्हें इस्लाम धर्म का अंतिम पैगंबर माना जाता है। 

जुलूस के दौरान सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, एसडीपीओ दिलीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, अंचल अधिकारी निशांत कुमार, नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 28 2023, 17:42

जिलाधिकारी डीएम धर्मेंद्र कुमार का हुआ स्थानांतरण, जिला प्रशासन द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर दी गई भावभीनी विदाई

रोहतास : बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अधिसूचना सूचना जारी कर रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार का तबादला कर दिया है। स्थानांतरण के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार अब नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव के पद पर अपनी सेवा देंगे। जिसको लेकर रोहतास जिला प्रशासन द्वारा जिला अतिथि गृह में एक विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

इस दौरान जिले के कई वरीय एवं कनीय पदाधिकारीयों ने डीएम धर्मेंद्र कुमार को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा अपने अपने अनुभव साझा किए। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के साथ 2 साल 9 महीने के इस कार्यकाल में अपने खट्टी मीठे अनुभवों को साझा करते हुए कई अधिकारी भावुक भी दिखे तथा कहा कि ये पल हमेशा यादगार बने रहेंगे। 

वहीं डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि विदाई समारोह को संबोधित करना सबसे कठिन क्षण है। जिले में 2 साल 9 महीने का बिताए गए समय को क्षण मात्र 10 मिनट में बयान नहीं किया जा सकता। हालांकि यह पल सेवा काल में पहले भी आया और आगे भी आएगा। लेकिन रोहतास जिले में बिताया गया समय मेरे लिए आजीवन खास रहेगा। 

इस दौरान उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी तथा कहा कि सभी लोग इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहें। 

विदाई समारोह के दौरान उनकी जीवन संगिनी अनु कुमारी, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, जिला वन पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित जिले के सभी आला अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 28 2023, 17:21

पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे का बड़ा बयान, कहा-पूरे विश्व में सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं

रोहतास - महाराजगंज सीट से 6 बार विधायक रहे कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे ने सनातन धर्म पर टिका टिप्पणी करने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि सनातन पर टिप्पणी करने वाले लोग अज्ञानी है। उन्होंने कभी सनातन की व्यापकता को समझा हीं नहीं। सनातन धर्म सर्वव्यापी है तथा पूरे विश्व में इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है।

आगामी 2024 में प्रधानमंत्री बनने को लेकर उन्होंने बताया कि अभी तय नहीं हुआ कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा। जब सीट का बंटवारा कर चुनाव हो जाएगा तब सभी सांसदों के साथ बैठक कर पार्टी के साथ मिलकर तय किया जाएगा। वहीं राज्यसभा सांसद मनोज झा के बयान पर उन्होंने कहा कि किसी जाति पर बयान नहीं देना चाहिए। इन सब बयान का मैं विरोध करता हूं।

बता दें कि रोहतास जिले के सासाराम में कांग्रेस द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली में शामिल होने के लिए महाराजगंज विधायक सह पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह इन दिनों लगातार सभी जिलों में दौरा कर रहे हैं और बिहार में पार्टी को मजबूत करने को लेकर सभी जिलों में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति भी तैयार कर रहे हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी