शौर्य जागरण यात्रा का सासाराम में हुआ भव्य स्वागत, सनातन धर्म एवं देश के समर्थन में लगे नारे
रोहतास - कैमूर जिले के मां मुंडेश्वरी धाम से बीते गुरुवार को बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में निकली शौर्य जागरण यात्रा शुक्रवार को सासाराम पहुंची। जहां महर्षि अंजनेशानंद सरस्वती के नेतृत्व में सासाराम के मां ताराचण्डी धाम पहुंचते ही शौर्य यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया तथा ताराचण्डी कमिटी एवं महर्षि अंजनेश आश्रम के संत व भक्तों द्वारा यात्रा में शामिल लोगों को बड़े हीं उत्साह से अंग वस्त्र एवं फूल माला पहनाया गया।
इस दौरान धाम परिसर में शौर्य जागरण यात्रा में शामिल भक्तों द्वारा भव्य आरती की गई तथा सनातन धर्म एवं विश्व हिंदू परिषद के समर्थन नारे लगाए गए। शौर्य यात्रा में शामिल वाहनों पर 'हे भारत के राम जगो मै तुम्हें जगाने आया हूं' जैसे कई स्लोगन लिखे गए थे। जिसे पढ़कर लोगों में अनायास ही एक अलग तरह की ऊर्जा का संचार हो रहा था तथा पूरा वातावरण भारत मां के जयकारों से गूंज उठा।
रथ यात्रा में प्रमुख रूप से महर्षि अंजनेशानंद सरस्वती, त्रिलोकी नाथ बागी, रामायण शास्त्री, ताराचण्डी कमिटी के अध्यक्ष रविरंजन सिंह उर्फ डिंपू सिंह, महेंद्र साहू, गोपी जी, विकास, महंत गोपाल, अरुण कांस्यकार, स्वामी रणजीतेश, शिवलाल दास, स्वामी संजयानंद, नगर पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी, रजनीश वर्मा, नरेंद्र जी, ध्रुव सिंह, सुशील सोनी, मुन्ना सोनी, मोनू सोनी, पंकज सिंह, पुष्कर बहादुर, लोकेश बहादुर सहित अनेकों विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए। जिन्हें महर्षि अंजनेश आश्रम में जलपान प्रसाद कराकर शौर्य जागरण रथ को रवाना किया गया।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Sep 30 2023, 17:04