Sitapur

Sep 30 2023, 16:05

*ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय के सौजन्य से आयोजित किया गया। जिसमें रक्तदान कर दस लोग महादानी बने, शिविर का शुभारंभ करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने सभी से रक्तदान करने की अपील की और कहा की रक्तदान सबसे महान दान है।

सबसे पहले रक्तदान का शिविर का शुभारंभ डॉ आदित्य प्रताप वर्मा ने रक्तदान करके किया। इस मौके पर अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा सहित डॉक्टर जामिद अली, डॉ गोविंद गुप्ता, डॉक्टर प्रज्ञा शरण आनंद सहित भारी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। इस शिविर में जिले से आई टीम में गिरीश कुमार सिंह एलटी, राकेश वर्मा एस एल ए ,अजय प्रताप वर्मा एस एल ए, आशीष निषाद, उपस्थित थे।

रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ आदित्य वर्मा, डॉ प्रणव सिंह, डॉक्टर सुबोध शुक्ला, डॉ विजय प्रताप सिंह, डॉ विनय भदोरिया, अमर, सदा सुहागिन, मोहम्मद अमन, मोहम्मद हसीब, रूपलाल रक्तदान कर महादानी बने।

Sitapur

Sep 30 2023, 16:04

*गाली देने से मना करने पर युवक की पिटाई*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- सकरन थाना क्षेत्र में दरवाजे के सामने गाली देने से मना करने पर कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी युवक द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सकरन थाना क्षेत्र के शुक्लनपुरवा मजरा प्यारापुर गांव निवासी अमन के घर के सामने गांव के ही सोनू,रूप,मोनू,शोभित आदि शुक्रवार की साम को गालियां दे रहे थे जब अमन ने गाली देने से मना किया तो उक्त चारों लोगों ने अमन की लात घूसों से पिटाई कर दी अमन ने चारों लोगों के विरूद्ध थाने पर तहरीर दी है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ रोहित दुबे ने बताया कि मामले में चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Sitapur

Sep 30 2023, 11:43

*टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को मिलेगा पुरस्कार, जल्द शुरू होगा अभियान*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2025 तक भारत को टीबी (क्षय) रोग से मुक्त करने के संकल्प को पूरा करने के लिए जल्द ही 'टीबी मुक्त पंचायत' अभियान की शुरूआत की जा रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इस अभियान में ग्राम प्रधान के साथ ही पंचायत स्तर कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत मित्र, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसके लिए जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) और जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) के स्तर पर बैठक कर पंचायत को टीबी मुक्त बनाने पर मंथन किया जाएगा। जिला से लेकर ब्लॉक स्तर तक के अभियान से जुड़े कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जो कि अपने-अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित करेंगे। इसके साथ ही जिला क्षय रोग केंद्र के सहयोग से पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत की स्थिति के लिए तैयार किया जाएगा। टीबी मुक्त करने के प्रयासों की गतिविधियों को पंचायत विकास योजनाओं (पीडीपी) में भी शामिल किया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक ने सूबे के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) और जिला क्षय रोग अधिकारियों (डीटीओ) को पत्र जारी किया है।

इस अभियान के पहले चरण में पूर्व से ही टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों की जानकारी और उनका विवरण एकत्र किया जाना है। इसके बाद ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत मित्र, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा समुदाय को टीबी के लक्षण, रोकथाम, भ्रांतियों को दूर करने, उपचार, जांच और उपलब्ध सुविधाओं समेत टीबी रोगियों के लिए सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले विभिन्न लाभों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत बीडीओ संबंधित ब्लॉक की टीबी मुक्त पंचायत की सूची डीटीओ को सत्यापन के लिए भेजेंगे। डीटीओ स्तर से इसकी जांच कर सत्यापित सूची जिलाधिकारी को भेजेंगे। इसी के आधार पर हर साल विश्व क्षय रोग दिवस (24 मार्च) पर जिलाधिकारी एक साल की वैधता के साथ टीबी मुक्त पंचायत का प्रमाण पत्र जारी करेंगे।

सभी की तय की गई जिम्मेदारी

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायत बनाने में पंचायत विभाग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की अहम भूमिका होगी। डीटीओ के साथ ही सीएचसी व पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस), टीबी होम विजिटर (टीबीएचवी), सीनियर टीबी लैब सुपरवाइजर, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं की इस मुहिम में अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गयी है। आशा कार्यकर्ता टीबी मरीजों की जानकारी आशा डायरी में दर्ज करेंगी, टीबी रोगियों की पहचान करेंगी और जांच में मदद करेंगी। टीबी मरीजों को दवा मुहैया कराएंगी और पोषण सलाह के साथ उपचार पालन और पूरा इलाज का परामर्श देंगी। वह बैंक खाते का विवरण दर्ज कराएंगी ताकि इलाज के दौरान टीबी रोगियों को सही पोषण के लिए हर माह 500 रुपये मिल सकें।

Sitapur

Sep 29 2023, 20:35

खैराबाद की प्राचीन दरगाह बड़े मखदूम साहब में 523वां तीन दिवसीय उर्स प्रारम्भ:शोएब मियां सज्जादानशीन

अयाज अहमद

सीतापुर। कस्बा खैराबाद की सुप्रसिद्ध प्राचीन दरगाह बड़े मखदूम साहब का 523 वा तीन दिवसीय वार्षिक उर्स 30 सितम्बर से प्रारम्भ हो रहा है जिसका समापन 2अक्टूबर की सांय मखदूम साहब के कुल शरीफ के समाप्त होते ही समाप्त हो जाएगा।

उक्त के सम्बन्ध में दरगाह के सज्जादानशीन नजमुल हसन उस्मानी शोएब मियां ने बताया कि उर्स की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं इस अवसर पर दरगाह पर कव्वाली ,जुलूस गागर दरगाह छोटे मखदूम साहब से एक अक्टूबर की रात में उठेगा जो अपने पुराने रास्तों से होता हुआ दरगाह शरीफ पहुंचेगा जहां पूरी रात कव्वाली होंगी और दो अक्टूबर को प्रात: कुरान ख्वानी होगी तथा 11बजे से महफिल शुरू होगी तथा 5:30 बजे सांय कुल शरीफ होगा।

सज्जादानशीन शोएब मियां ने बताया कि दरगाह कमेटी की ओर से सम्पूर्ण व्यवस्था कर ली गई हैं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने तथा भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की जा चुकी है,इसी क्रम में 30 सितम्बर शनिवार को सांय 5 बजे लंगर खाना भंडारा कक्ष में तथा 6:30 बजे सांय सज्जाद मियां साहब के घर पर तथा देर रात दरगाह शरीफ पर ख़्वाजा कुतुब साहब का फातेहा होगा,एक अक्टूबर को प्रात: कुरान ख्वानी और 9 फातेहा कुतुब साहब तथा गुस्ल मजार होगा।

Sitapur

Sep 29 2023, 20:34

खैराबाद की प्राचीन दरगाह बड़े मखदूम साहब में 523वां तीन दिवसीय उर्स प्रारम्भ:शोएब मियां सज्जादानशीन


सीतापुर। कस्बा खैराबाद की सुप्रसिद्ध प्राचीन दरगाह बड़े मखदूम साहब का 523 वा तीन दिवसीय वार्षिक उर्स 30 सितम्बर से प्रारम्भ हो रहा है जिसका समापन 2अक्टूबर की सांय मखदूम साहब के कुल शरीफ के समाप्त होते ही समाप्त हो जाएगा।

उक्त के सम्बन्ध में दरगाह के सज्जादानशीन नजमुल हसन उस्मानी शोएब मियां ने बताया कि उर्स की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं इस अवसर पर दरगाह पर कव्वाली ,जुलूस गागर दरगाह छोटे मखदूम साहब से एक अक्टूबर की रात में उठेगा जो अपने पुराने रास्तों से होता हुआ दरगाह शरीफ पहुंचेगा जहां पूरी रात कव्वाली होंगी और दो अक्टूबर को प्रात: कुरान ख्वानी होगी तथा 11बजे से महफिल शुरू होगी तथा 5:30 बजे सांय कुल शरीफ होगा।

सज्जादानशीन शोएब मियां ने बताया कि दरगाह कमेटी की ओर से सम्पूर्ण व्यवस्था कर ली गई हैं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने तथा भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की जा चुकी है,इसी क्रम में 30 सितम्बर शनिवार को सांय 5 बजे लंगर खाना भंडारा कक्ष में तथा 6:30 बजे सांय सज्जाद मियां साहब के घर पर तथा देर रात दरगाह शरीफ पर ख़्वाजा कुतुब साहब का फातेहा होगा,एक अक्टूबर को प्रात: कुरान ख्वानी और 9 फातेहा कुतुब साहब तथा गुस्ल मजार होगा।

Sitapur

Sep 29 2023, 20:33

बीईओ ने निरक्षण कर परखी शिक्षा की गुणवत्ता

कृष्णपाल ( के डी सिंह )

पिसावां (सीतापुर) परिषदीय स्कूलों के निपुण बनाने के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा हो सके जिसको लेकर सभी शिक्षक पूरे लगन व मेहनत से बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयास करें।प्रतिदिन विद्यालय शिक्षक समय से आएं।इस बात को शुक्रवार को बीईओ पिसावां अवनीश कुमार ने स्कूलों के औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से कंही।

    

 शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने क्षेत्र के परिषदीय स्कूल मेटुकापुर कल्याणपुर कैथौलिया लक्ष्मणपुर अथार्ना आदि विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान मेटुकापुर विद्यालय के मुख्य गेट पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर रखा गया था।जिसको लेकर उन्होनें अध्यापक को फटकार लगाते हुए गांव के व्यक्ति से तत्काल अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा और स्कूल प्रबंधन को उस जमीन पर किचन गार्डन बनाने को निर्देशित किया। 

कल्याणपुर स्कूल की शैक्षणिक गुडवत्ता पर नाराजगी व्यक्त कर जल्द से जल्द शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने को कहा।वंही जूनियर स्कूल कैथौलिया में बच्चों की बेहतर उपस्थिति व अच्छी साफ सफाई व्यवस्था को देखकर खुश होकर प्रधानाध्यापक आनन्द राव की सराहना भी की।प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर में मिड डे मील मेन्यू के तहत बनी तहरी की गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होनें शिक्षकों से प्रतिदिन स्कूल समय से आने को लेकर कहा और भविष्य में अनुपस्थित अध्यापकों पर सख्त विभागीय कार्रवाई करने के लिए भी चेतावनी भी दी।

Sitapur

Sep 29 2023, 20:31

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा ग्रामीणों ने निकाली रैली

कृष्णपाल ( के डी सिंह )

पिसावां (सीतापुर) स्वच्छता ही सेवा पखवारा के तहत बरगावां में भाजपा नेत्री इंदू श्रीवास्तव के नेतृत्व में रैली निकाल कर स्वच्छता व मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही कलश में मिट्टी संग्रहित की गयी।

     

शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा पखवारा कार्यक्रम के दौरान महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष इंदू श्रीवास्तव के नेतृत्व में रामलीला मैदान स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के शिलापट से रैली निकाली गयी जो गाजे बाजे के साथ गावँ की गलियों में भृमण करते हुये स्वतंत्रता सेनानी के घर पर समाप्त हुयी इस दौरान मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर घर घर की मिट्टी भी संग्रहित की गयी। इस दौरान सहकारी समिति अध्यक्ष शशिबाला सिंह,अनुज सिंह, नीरज कश्यप, सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Sitapur

Sep 29 2023, 20:30

भाजपा सरकार ने गरीबों को पक्के मकान और फ्री राशन दिया: अचिन मेहरोत्रा*

सीतापुर । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर समाज का उत्थान किया है। सभी जाति और सभी धर्म को बराबर का सम्मान दिया है। सरकार ने जितनी भी योजनाएं चलाई हैं उसमें सभी को बराबरी का दर्जा दिया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी की निवर्तमान जिला अध्यक्ष आचिन मेहरोत्रा ने अनुसूचित बस्ती संपर्क अभियान के तहत कही।

अभियान के तहत निवर्तमान जिलाध्यक्ष आचिन मेहरोत्रा सीतापुर विधानसभा के खैराबाद देहात मंडल के गांवों में पहुंचे। निवर्तमान जिला अध्यक्ष आचिन मेहरोत्रा ने बाराभारी ग्रामसभा के रामपुर निजामपुर में संपर्क किया। इस दौरान चौपाल भी लगाई। निवर्तमान जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गरीब परिवारों को पक्के मकान दिए। हर घर में शौचालय योजना का लाभ दिया गया। गरीबों को कोरोना काल से लगातार अब तक फ्री राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। फ्री बिजली कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन हर गरीबों को उपलब्ध कराए गए।

इन्हीं विकास कार्यों के दम पर जनता का भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है। भारत ही नहीं विश्व में देश का नाम बुलंदियों पर पहुंचा है। आज पूरा विश्व भारत को आशा और उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है। भारत के कदम सफलतापूर्वक चांद पर भी पड़े हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष संदीप अवस्थी, राम जी गुप्ता, विनीत मिश्रा, प्रधान रामविलास, रामगोपाल विश्वकर्मा ,उत्तम , सुनील कुमार,राजाराम सहित कार्यकर्तागण एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Sitapur

Sep 29 2023, 20:27

अनफिट स्कूली वाहनों पर की जाए कड़ी कार्रवाई: एडीएम


सीतापुर। अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें एडीएम रामभरत तिवारी ने निर्देश दिए कि जनपद सीतापुर में संचालित स्कूली अनफिट वाहनों द्वारा किसी भी दशा में बच्चों को लाने व ले जाने में प्रयोग नही किया जायेगा। ऐसे वाहनों के प्रति कठोरतम कार्यवाही करें।

स्कूली वाहनों के रूप में संचालित वाहन में सभी मानक अनिवार्य रूप से पूरे होने चाहिए। स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत निजी वाहन, ई-रिक्शा इत्यादि वाहनों द्वारा आवागमन किसी भी दशा में न किया जाये। बच्चो को विद्यालय लाने एवं ले जाने में एक घंटे से अधिक का समय नही लगना चाहिए। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह को निर्देशित किया गया कि बैठक में विद्यालय यान सम्बन्धी समस्त निदेर्शों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। एआरटीओ (प्रशासन) माला बाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सीतापुर में कुल 616 वाहन विद्यालय वाहन के रूप में पंजीकृत है जिनमें 100 वाहनों द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त नही किया गया है। अनफिट सभी वाहनों से सम्बन्धित विद्यालयों को नोटिस प्रेषित किये जाने के उपरान्त भी जिन वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त नही किया गया उनका पंजीयन निलम्बित कर दिया गया है।

एआरटीओ (प्रवर्तन) संजय कुमार गुप्ता ने विद्यालय वाहनों के विरूद्ध चलाये गये जॉच अभियान में की गयी प्रतर्वन कार्यवाही की जानकारी दी। बैठक में सीओ ट्रैफिक यदुवेन्द्र, यात्रीकर अधिकारी शैहपर किदवई, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजशेखर, पीडब्लूडी के अधिषासी अभियन्ता केबी आर्या, एके वर्मा, मिथलेश कुमार वर्मा यातायात निरीक्षक फरीद अहमद, बिसवां नगर पालिका जेई समरा सईद के अतिरिक्त रीजेन्सी, रघुनाथ जी एकेडमी, एलपीएस ग्लोबल स्कूल बिसवां, हिंद हॉस्पिटल अटरिया, किंग जार्ज एकेडमी के प्रबन्धक/प्राचार्य मौजूद रहे।

Sitapur

Sep 29 2023, 19:53

एक अक्टूबर को नैमिष आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


नैमिषारण्य(सीतापुर)। नैमिष विकास को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत संवेदनशील हैं, जिले के आला अधिकारियों से लगातार कार्यों की रिपोर्ट मांगी जा रही है ।

नैमिष विकास की तैयारियों की जमीनी हकीकत परखने के लिए मुख्यमंत्री खुद रविवार को नैमिष आ सकते हैं ।

सीएम योगी के 1 अक्टूबर को नैमिषारण्य तीर्थ के संभावित कार्यक्रम को लेकर देर शाम डीएम अनुज कुमार सिंह, एसपी चक्रेश मिश्रा ने तीर्थ में विभिन्न विभागीय अधिकारियों सहित नैमिषारण्य तीर्थ के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया ।

डीएम व एसपी सबसे पहले व्यास आश्रम ग्राउंड पहुचे । यहां उन्होंने सड़क किनारे ग्राउंड का निरीक्षण किया । उसके बाद डीएम ने आला अधिकारियों के साथ राही पर्यटक आवास, गायत्री पीठ का निरीक्षण किया । इसी कड़ी में डीएम का काफिला ललिता देवी मंदिर पहुंचा, यहां उन्होंने पंचप्रयाग का निरीक्षण करने के बाद ललिता देवी मंदिर से चक्रतीर्थं तक पैदल रोड मार्च किया ।

इसके बाद अधिकारी गण हनुमान गढ़ी पहुँचे , यहां उन्होंने हनुमान गढ़ी कथा प्रांगण स्थल का निरीक्षण करने के बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट मीटिंग हॉल में अधिकारियों व बनगढ़ महंत संतोष दास खाकी, कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री हनुमान गढ़ी से पवनदास, चक्रतीर्थं पुजारी राजनारायण पांडेय सहित तीर्थ के संत महंतों के साथ बैठक की । इस दौरान सीडीओ अक्षत वर्मा, एडीएम रामभरत तिवारी, एएसपी एडिशनल एसपी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे ।