रांची के लापुंग में AK-47 से दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग,एक युवक की मौके पर मौत,दूसरे की हालत गंभीर….


रांची : रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।यह घटना शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे हुई है। जहां गोलीबारी की घटना में राजेश नाम के युवक की मौके पर मौत हो गई।वहीं दूसरे युवक को गंभीर स्थिति रिम्स में भर्ती कराया गया।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात 12 बजे को लापुंग थाना क्षेत्र के हुलसु गांव में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने राजेश और संदीप नाम के दो दोस्तों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।गोलीबारी की घटना में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संदीप बुरी तरह से जख्मी हो गया।

 इस घटना के बाद संदीप को ग्रामीणों की सहायता से आनन-फानन में अस्पताल लाया गया,जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।हालांकि अभी तक इस मामले में किसी के भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के द्वारा अंजाम दिया गया है।वहीं पुलिस को घटना स्थल से करीब एक दर्जन खोखा मिला है।

जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में हत्या केस में आरोपी ने पहले तले की छत से लगायी छलांग


जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में बंद हत्या केस का आरोपी वि- श्वनाथ सोरेन (36) ने जेल में पहले तल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली । जेल प्रबंधन ने उसे इलाज के लिए पहले एमजीएम अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

 इसके बाद जेल प्रबंधन ने विश्वाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया । घटना शनिवार की सुबह करीब 6.15 बजे की बताया जा रहा है।

सरायकेला:चार अक्तूबर को चांडिल पहुंचने वाले शौर्य जागरण यात्रा का होगा भव्य स्वागत : संजय चौधरी

सरायकेला :- विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल का एक बैठक शुक्रवार को विवेकानंद केंद्र हनुमान मंदिर परिसर में मिथिलेश महतो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी चार अक्तूबर को चांडिल पहुचने वाले शोर्या जागरण यात्रा का स्वागत किया जाएगा। 

साथ ही कार्यक्रम की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विहीप जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि समस्त हिंदू समाज के मन में शौर्य गाथा जगाने के उद्देश्य से श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम लला के भव्य मंदिर का शिलान्यास से पूर्व शौर्य जागरण यात्रा का कार्यक्रम संपूर्ण देश भर में आयोजन किया जा रहा है। 

श्री चौधरी ने कहा यात्रा जमशेदपुर से होते हुए चार अक्तूबर को संध्या तीन बजे चांडिल गोलचक्कर पर पहुंचेगी। इसके उपरांत चांडिल बाजार नगर भ्रमण करते हुए रथ यात्रा विवेकानंद केंद्र परिसर पहुंचेगी, पहुंचने के पश्चात महा आरती किया जाएगा। 

रात्रि विश्राम चांडिल मे होगा एवं दूसरे दिन प्रात साढ़े आठ बजे यात्रा चौका के लिए विदा होगी। श्री चौधरी ने सभी से इस यात्रा में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी चांडिल वासी शोर्य जागरण यात्रा मे शामिल होकर ऐतेहासिक और अभूतपूर्व बनाए और पुण्य के भागी बने। 

बैठक मे उमाकांत महतो, नीलरतन खां, पंकज गौर, नेबु महतो, मनोज वर्मा, दिनेश भगत, लोकनाथ साहू, रबनी महाली, रेखा महतो, पदया महतो लक्ष्मी प्रिया महतो, मेनका महतो सहित काफी संख्या में विहिप, बजरंग दल एवं अन्य सनातनी संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चाईबासा में आयोजित शहीद राम भगवान केरकेट्टा फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत कर किया प्रोत्साहित

चाईबासा : करमा पर्व के उपलक्ष्य में उरांव समाज संघ की ओर से सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में आयोजित दो दिवसीय शहीद राम भगवान केरकेट्टा फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाईनल मैच में बंगाल टाइगर पुरुलिया की टीम ने सडेन डेथ के जरिए बिरसा नगर जमशेदपुर की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

 इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों और बंगाल के पुरुलिया से आई कुल 40 टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता और विजेता टीम को झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, जिला परिषद की अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन और उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी ने पुरस्कार प्रदान किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता के फाइनल खेल का शुभारंभ मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके और फुटबॉल को किक मार कर किया। फाईनल प्रतियोगिता में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। 

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि करमा पर्व के मौके पर आयोजित यह कार्यक्रम समाज को एक जुटता का संदेश देता है। उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से झारखंड ही नहीं दूसरे राज्यों में रहने वाले उरांव समाज के लोग भी आपसी मेल-जोल बढ़ा सकते हैं। मंत्री ने दोनों खिलाड़ियों के उम्दा खेल की सराहना की।

सरायकेला के मनचलो पर चला एसपी का डंडा ,कहा सबका नाम होगा गुंडा पंजी में दर्ज।

सरायकेला :- जिला के सबसे आबादी वाले चौक चौराहे लाल बिल्डिंग चौराहा के पास देर रात सरायकेला एसपी ने विशेष अभियान के तहत अचानक अपनी मौजूदगी दर्ज की। जहां मौजूदा फोर्स के साथ खुद सरायकेला के एसपी सड़क किनारे खोमचे और ठेलों पर खड़े होकर शराब पी रहे मनचले की जमकर पिटाई की है।

एसपी के मूवमेंट होते ही अचानक उक्त क्षेत्र में भगदड़ सी मच गई। करीब तीन किलोमीटर तक सरायकेला एसपी ने पैदल मार्च किया एवं खोमचे और ठेले वालों को चेतावनी दी है कि ऐसा अगर दोबारा किया गया तो उन पर कानून के तहत मामला दर्ज कर दिया जाएगा। 

वहीं कुछ मनचलों को पकड़ा भी गया है,जहां चेतावनी दी गई है कि सभी का नाम गुंडा पंजी में दर्ज कर दिया जाएगा। जानकारी हो कि सरायकेला के नए एसपी डॉक्टर विमल कुमार शुरू से ही क्षेत्र में अचानक जायजा लेने के लिए जाने जाते हैं, उनके औचक निरीक्षण के बारे में तमाम थानेदारों में खलबली मची थी लेकिन आज सार्वजनिक रूप से किया गया ऑपरेशन लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

सरायकेला :उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता मे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न


सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराइ के अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बहुत की गई। बैठक में मुख्य रूप से अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, पुलिस उपाधिक मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक समेत अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहें।

बैठक में उप विकास आयुक्त ने पूर्व के बैठक मे सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने के उदेश्य से दिए गए दिशा निदेशो के अनुपालन का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निदेश दिए। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकर आचर्य शमाद ने बताया कि विगत माह अगस्त में विभिन्न स्थलों पर कुल 17 दुर्घटना हुई जिसमे 11 लोगों की मृत्यु है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 04 ब्लैकस्पॉट चिन्हित किए गए है जिनमें दुगनी, टोल रोड मोड , घोड़ा बाबा मोड़ एवं बड़ा आमदा खरसावां शामिल है। 

वही पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने एवं यातायात नियमों के अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित जांच अभियान चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विगत माह में विभिन्न स्थान पर सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु लगाए गए विभिन्न जाँच अभियान के तहत के कुल 18 लाख नौ सौ रूपए जुर्माना के रूप में वसूल की गई है।

 उत्पाद अधीक्षक श्रीमती विमला लकड़ा के बताया गया कि मई माह में अवैध शराब बिक्री एवं उत्पाद को लेकर नेशनल एवं स्टेट हाइवे समेत जिले के विभिन्न क्षेत्र मे छापा कर करवाई की गई है।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें कहा जिले मे हो रहे सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण करना सबका जिम्मेवारी है इस हेतु जिलेवासी भी प्रशासन का सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने तथा लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के निदेश दिए। इस दौरान उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रोड साइनेज की संख्या बढ़ाने, जागरूकता संबंधित फ्लेक्स स्थापित करने तथा यातायात नियमों के उल्लंघन, अवैध पार्किंग, ओवर स्पीडिंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघन, बड़े वाहनों में ओवर लोडिंग,ओवर स्पीडिंग तथा भीड़-भाड़ वाली क्षेत्रो में अवैध पार्किंग पर नियमसंगत कानूनी करवाई करने के निदेश दिए।

जमशेदपुर ब्रेकिंग: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला निवासी रिंकू मांझी नामक युवक ने एमजीएम अस्पताल के बाथरूम में फांसी लगाकर कर लिया आत्महत्या


 पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के रहने वाला रिंकू मांझी नामक युवक ने एमजीएम अस्पताल के बाथरूम में फांसी लगाकर की आत्महत्या।

 आज सुबह चलती ट्रेन से कूदकर आत्महत्या करने का किया था प्रयास , एमजीएम अस्पताल में मची अफरा -तफरी।

सरायकेला :चांडिल एन एच 32 पर जाम से निजात के लिए विधायक सविता महतो ने किया एनएचआई व रेलवे अधिकारी संग बैठक

सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा के विधायक सह पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति सविता महतो ने शुक्रवार को रांची विधानसभा स्थित पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति सभा कक्ष में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में खराब पड़े एन एच सड़क के मरम्मती को लेकर एनएचआई व रेलवे के अधिकारी संग बैठक किया।

 बैठक में विधायक ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में एन एच 32 व 33 में पढ़ने वाली सड़क काफी दिनों से खराब अवस्था में रहने के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने बैठक में कहा कि सड़क की स्थिति ऐसी है कि गर्मी के दिनों में धूल, बरसात के दिनों में कीचड़ तथा गड्ढे हो जाते हैं ।

 जिससे भगत कुछ महीनो में सड़क दुर्घटना के कारण सैकड़ो लोगों के अकारण मृत्यु हो चुकी है। एन एच आई 32 के द्वारा पीतकी ओवरब्रिज एवं जामडीह ओवरब्रिज का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है। जिससे आम नागरिकों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। 

विधायक में तत्काल एन एच 32 के चांडिल साधन होटल से पीतकी रेलवे फाटक से जामडीह गांव तक सात किलोमीटर, शिव मंदिर साधन होटल से चांडिल गोल चक्कर तक 0.5किमी, एन एच 33 में चीलगु बाजार के सामने पुल का चारदीवारी जो लगभग 6 महीने से क्षतिग्रस्त है तथा चौका चौक में ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड में दो जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे की जल्द मरम्मती का मांग किया है। साथ ही विधायक ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सड़के जो रेलवे के अधीनस्थ आती है और काफी जर्जर अवस्था में है जैसे चांडिल बाजार से चांडिल बायपास रोड साधन होटल तक सड़क का निर्माण, नीमडीह प्रखंड के मुरुगडीह आरईओ रोड से बांदु पीडब्लूडी रोड तक दो किमी सड़क मरम्मत, झिमड़ी पीडब्लूडी रोड से किशुनडीह तक दो किमीसड़क मरम्मत, तीरुलडीह उत्तर केविन फटाक से केदारनाथ के घर तक 15 सौ फिट विशेष सड़क मरम्मती, बाकारकुड़ी से ऐदलडीह रेलवे भुआस तक लगभग डेढ़ किमी रोड की मरम्मत, हेंसालोंग रेलवे स्टेशन से निश्चितपुर गांव के फाटक तक एक किलोमीटर रोड की मरम्मती व जानूम पंचायत के बांधकुली रेलवे फटाक से मोडीपारा तक लगभग डेढ़ किलोमीटर रोड की विशेष मरम्मती का मांग किया। 

बैठक में रेलवे व एनएचआई के अधिकारियों द्वारा जल्द सड़क मरम्मती करने का आश्वासन दिया। बैठक में सदस्य सह विधायक समरी लाल, संजीव सरदार, एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्ट दिलीप कुमार, टीम मैनेजार दुर्गेश कुमार, डीईएम आद्रा व एसीएम आद्रा धर्मबीर कुमार एवं आरसीडी के मुख्य अभियनता केके लाल एवं एन एच आई, रेल व रोड के अधिकारि उपस्थित थे।

सरायकेला : स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का पंचायत प्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण।*

*

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा सिखायत स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। 

पंचायत कई ऐसा स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्र मिले जहा शिक्षा एवं बच्चो को मिलने वाला मिड डे मिल भ्रष्टाचारियों के हाथ चढ़ गया। स्कूलों में मिलने वाला मिड डे मील साप्ताहिक मेनू के हिसाब से पोषण आहार संयोजिका के द्वारा मुहैया कराया ही नहीं जाता निरीक्षण के दौरान संयोजिका स्कूल से गायब मिली। निरीक्षण के दौरान मुखिया सरस्वती सिंह मुंडा, उप मुखिया विजय कुमार महतो,समिति सदस्य पद्मलोचन महतो,ग्राम प्रधान अश्विनी महतो मौजूद रहे।

गुमला में चौथी कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज

गुमला : गुमला के एक गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति द्वारा 12 वर्षीया छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता चौथी कक्षा की छात्रा है। गुरुवार को गुमला पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम एक व्यक्ति छात्रा के घर में पहुंचा उस वक्त छात्रा घर पर अकेली थी। 

परिजन जब घर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था, परिजनों ने आवाज दी, तभी आरोपी दरवाजा खोलकर वहां से भाग निकला. 

रात होने के कारण परिजन थाना नहीं पहुंचे, गुरुवार की शाम को परिजन के साथ काफी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचे और थाना को लिखित आवेदन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि पीड़िता घर में अकेली थी. उसी समय 50 वर्षीय व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।