खैराबाद की प्राचीन दरगाह बड़े मखदूम साहब में 523वां तीन दिवसीय उर्स प्रारम्भ:शोएब मियां सज्जादानशीन
सीतापुर। कस्बा खैराबाद की सुप्रसिद्ध प्राचीन दरगाह बड़े मखदूम साहब का 523 वा तीन दिवसीय वार्षिक उर्स 30 सितम्बर से प्रारम्भ हो रहा है जिसका समापन 2अक्टूबर की सांय मखदूम साहब के कुल शरीफ के समाप्त होते ही समाप्त हो जाएगा।
उक्त के सम्बन्ध में दरगाह के सज्जादानशीन नजमुल हसन उस्मानी शोएब मियां ने बताया कि उर्स की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं इस अवसर पर दरगाह पर कव्वाली ,जुलूस गागर दरगाह छोटे मखदूम साहब से एक अक्टूबर की रात में उठेगा जो अपने पुराने रास्तों से होता हुआ दरगाह शरीफ पहुंचेगा जहां पूरी रात कव्वाली होंगी और दो अक्टूबर को प्रात: कुरान ख्वानी होगी तथा 11बजे से महफिल शुरू होगी तथा 5:30 बजे सांय कुल शरीफ होगा।
सज्जादानशीन शोएब मियां ने बताया कि दरगाह कमेटी की ओर से सम्पूर्ण व्यवस्था कर ली गई हैं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने तथा भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की जा चुकी है,इसी क्रम में 30 सितम्बर शनिवार को सांय 5 बजे लंगर खाना भंडारा कक्ष में तथा 6:30 बजे सांय सज्जाद मियां साहब के घर पर तथा देर रात दरगाह शरीफ पर ख़्वाजा कुतुब साहब का फातेहा होगा,एक अक्टूबर को प्रात: कुरान ख्वानी और 9 फातेहा कुतुब साहब तथा गुस्ल मजार होगा।
Sep 29 2023, 20:35