बीईओ ने निरक्षण कर परखी शिक्षा की गुणवत्ता
कृष्णपाल ( के डी सिंह )
पिसावां (सीतापुर) परिषदीय स्कूलों के निपुण बनाने के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा हो सके जिसको लेकर सभी शिक्षक पूरे लगन व मेहनत से बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयास करें।प्रतिदिन विद्यालय शिक्षक समय से आएं।इस बात को शुक्रवार को बीईओ पिसावां अवनीश कुमार ने स्कूलों के औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से कंही।
शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने क्षेत्र के परिषदीय स्कूल मेटुकापुर कल्याणपुर कैथौलिया लक्ष्मणपुर अथार्ना आदि विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान मेटुकापुर विद्यालय के मुख्य गेट पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर रखा गया था।जिसको लेकर उन्होनें अध्यापक को फटकार लगाते हुए गांव के व्यक्ति से तत्काल अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा और स्कूल प्रबंधन को उस जमीन पर किचन गार्डन बनाने को निर्देशित किया।
कल्याणपुर स्कूल की शैक्षणिक गुडवत्ता पर नाराजगी व्यक्त कर जल्द से जल्द शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने को कहा।वंही जूनियर स्कूल कैथौलिया में बच्चों की बेहतर उपस्थिति व अच्छी साफ सफाई व्यवस्था को देखकर खुश होकर प्रधानाध्यापक आनन्द राव की सराहना भी की।प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर में मिड डे मील मेन्यू के तहत बनी तहरी की गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होनें शिक्षकों से प्रतिदिन स्कूल समय से आने को लेकर कहा और भविष्य में अनुपस्थित अध्यापकों पर सख्त विभागीय कार्रवाई करने के लिए भी चेतावनी भी दी।
Sep 29 2023, 20:34