प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका ने किया धरना-प्रदर्शन
रोहतास : जिले के करगहर प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने धरना प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व आंगनबाड़ी सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष शकीला खातून ने किया।
धरने को संबोधित करते हुए शकीला खातून ने कहा कि विगत चुनाव के समय प्रदेश के मुखिया ने यह वादा किया था कि सरकार बनने के साथ ही मानदेय की राशि दुगना कर दी जाएंगी , लेकिन यह घोषणा पूरा नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जनवरी से मार्च माह तक आंदोलन किया। तब प्रधान सचिव ने यह आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा । इसके बावजूद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दस हजार रुपए निर्धारित करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के आलोक में ग्रेच्युटी भुगतान करने, सरकारी कर्मियों का दर्जा देने तथा 18 हजार रुपए मानदेय की राशि निर्धारित करने सहित पांच सूत्री मांगों को जब तक लागू नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं 5 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन आंगनबाड़ी के सेविका व सहायिका ने बीडीओ धर्मेंद्र सिंह व सीडीपीओ रूबी कुमारी को सौंपा।
मौके पर मुनी देवी, इंद्रमुनी देवी, संगीता देवी, मधुमती देवी, मीरा देवी, बबीता राय, सविता कुमारी, विद्यावती देवी , प्रभा देवी, सरिता देवी, शांति देवी, कुमारी स्मृति देवी, रीना राय नीतू देवी , फूलकुमारी देवी, सावित्री देवी, मंजू देवी अनिता देवी, निर्मला देवी सहित कई सेविका सहायिका शामिल थी।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Sep 29 2023, 19:56