सरायकेला :उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता मे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न


सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराइ के अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बहुत की गई। बैठक में मुख्य रूप से अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, पुलिस उपाधिक मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक समेत अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहें।

बैठक में उप विकास आयुक्त ने पूर्व के बैठक मे सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने के उदेश्य से दिए गए दिशा निदेशो के अनुपालन का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निदेश दिए। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकर आचर्य शमाद ने बताया कि विगत माह अगस्त में विभिन्न स्थलों पर कुल 17 दुर्घटना हुई जिसमे 11 लोगों की मृत्यु है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 04 ब्लैकस्पॉट चिन्हित किए गए है जिनमें दुगनी, टोल रोड मोड , घोड़ा बाबा मोड़ एवं बड़ा आमदा खरसावां शामिल है। 

वही पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने एवं यातायात नियमों के अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित जांच अभियान चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विगत माह में विभिन्न स्थान पर सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु लगाए गए विभिन्न जाँच अभियान के तहत के कुल 18 लाख नौ सौ रूपए जुर्माना के रूप में वसूल की गई है।

 उत्पाद अधीक्षक श्रीमती विमला लकड़ा के बताया गया कि मई माह में अवैध शराब बिक्री एवं उत्पाद को लेकर नेशनल एवं स्टेट हाइवे समेत जिले के विभिन्न क्षेत्र मे छापा कर करवाई की गई है।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें कहा जिले मे हो रहे सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण करना सबका जिम्मेवारी है इस हेतु जिलेवासी भी प्रशासन का सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने तथा लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के निदेश दिए। इस दौरान उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रोड साइनेज की संख्या बढ़ाने, जागरूकता संबंधित फ्लेक्स स्थापित करने तथा यातायात नियमों के उल्लंघन, अवैध पार्किंग, ओवर स्पीडिंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघन, बड़े वाहनों में ओवर लोडिंग,ओवर स्पीडिंग तथा भीड़-भाड़ वाली क्षेत्रो में अवैध पार्किंग पर नियमसंगत कानूनी करवाई करने के निदेश दिए।

जमशेदपुर ब्रेकिंग: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला निवासी रिंकू मांझी नामक युवक ने एमजीएम अस्पताल के बाथरूम में फांसी लगाकर कर लिया आत्महत्या


 पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के रहने वाला रिंकू मांझी नामक युवक ने एमजीएम अस्पताल के बाथरूम में फांसी लगाकर की आत्महत्या।

 आज सुबह चलती ट्रेन से कूदकर आत्महत्या करने का किया था प्रयास , एमजीएम अस्पताल में मची अफरा -तफरी।

सरायकेला :चांडिल एन एच 32 पर जाम से निजात के लिए विधायक सविता महतो ने किया एनएचआई व रेलवे अधिकारी संग बैठक

सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा के विधायक सह पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति सविता महतो ने शुक्रवार को रांची विधानसभा स्थित पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति सभा कक्ष में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में खराब पड़े एन एच सड़क के मरम्मती को लेकर एनएचआई व रेलवे के अधिकारी संग बैठक किया।

 बैठक में विधायक ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में एन एच 32 व 33 में पढ़ने वाली सड़क काफी दिनों से खराब अवस्था में रहने के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने बैठक में कहा कि सड़क की स्थिति ऐसी है कि गर्मी के दिनों में धूल, बरसात के दिनों में कीचड़ तथा गड्ढे हो जाते हैं ।

 जिससे भगत कुछ महीनो में सड़क दुर्घटना के कारण सैकड़ो लोगों के अकारण मृत्यु हो चुकी है। एन एच आई 32 के द्वारा पीतकी ओवरब्रिज एवं जामडीह ओवरब्रिज का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है। जिससे आम नागरिकों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। 

विधायक में तत्काल एन एच 32 के चांडिल साधन होटल से पीतकी रेलवे फाटक से जामडीह गांव तक सात किलोमीटर, शिव मंदिर साधन होटल से चांडिल गोल चक्कर तक 0.5किमी, एन एच 33 में चीलगु बाजार के सामने पुल का चारदीवारी जो लगभग 6 महीने से क्षतिग्रस्त है तथा चौका चौक में ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड में दो जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे की जल्द मरम्मती का मांग किया है। साथ ही विधायक ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सड़के जो रेलवे के अधीनस्थ आती है और काफी जर्जर अवस्था में है जैसे चांडिल बाजार से चांडिल बायपास रोड साधन होटल तक सड़क का निर्माण, नीमडीह प्रखंड के मुरुगडीह आरईओ रोड से बांदु पीडब्लूडी रोड तक दो किमी सड़क मरम्मत, झिमड़ी पीडब्लूडी रोड से किशुनडीह तक दो किमीसड़क मरम्मत, तीरुलडीह उत्तर केविन फटाक से केदारनाथ के घर तक 15 सौ फिट विशेष सड़क मरम्मती, बाकारकुड़ी से ऐदलडीह रेलवे भुआस तक लगभग डेढ़ किमी रोड की मरम्मत, हेंसालोंग रेलवे स्टेशन से निश्चितपुर गांव के फाटक तक एक किलोमीटर रोड की मरम्मती व जानूम पंचायत के बांधकुली रेलवे फटाक से मोडीपारा तक लगभग डेढ़ किलोमीटर रोड की विशेष मरम्मती का मांग किया। 

बैठक में रेलवे व एनएचआई के अधिकारियों द्वारा जल्द सड़क मरम्मती करने का आश्वासन दिया। बैठक में सदस्य सह विधायक समरी लाल, संजीव सरदार, एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्ट दिलीप कुमार, टीम मैनेजार दुर्गेश कुमार, डीईएम आद्रा व एसीएम आद्रा धर्मबीर कुमार एवं आरसीडी के मुख्य अभियनता केके लाल एवं एन एच आई, रेल व रोड के अधिकारि उपस्थित थे।

सरायकेला : स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का पंचायत प्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण।*

*

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा सिखायत स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। 

पंचायत कई ऐसा स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्र मिले जहा शिक्षा एवं बच्चो को मिलने वाला मिड डे मिल भ्रष्टाचारियों के हाथ चढ़ गया। स्कूलों में मिलने वाला मिड डे मील साप्ताहिक मेनू के हिसाब से पोषण आहार संयोजिका के द्वारा मुहैया कराया ही नहीं जाता निरीक्षण के दौरान संयोजिका स्कूल से गायब मिली। निरीक्षण के दौरान मुखिया सरस्वती सिंह मुंडा, उप मुखिया विजय कुमार महतो,समिति सदस्य पद्मलोचन महतो,ग्राम प्रधान अश्विनी महतो मौजूद रहे।

गुमला में चौथी कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज

गुमला : गुमला के एक गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति द्वारा 12 वर्षीया छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता चौथी कक्षा की छात्रा है। गुरुवार को गुमला पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम एक व्यक्ति छात्रा के घर में पहुंचा उस वक्त छात्रा घर पर अकेली थी। 

परिजन जब घर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था, परिजनों ने आवाज दी, तभी आरोपी दरवाजा खोलकर वहां से भाग निकला. 

रात होने के कारण परिजन थाना नहीं पहुंचे, गुरुवार की शाम को परिजन के साथ काफी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचे और थाना को लिखित आवेदन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि पीड़िता घर में अकेली थी. उसी समय 50 वर्षीय व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।

चाईबासा: आईईडी विस्फोट में हुए घायल जवान राजेश हुए शहीद, एक घायल

चाईबासा: कोल्हान के सुरक्षाबलों के सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट की घटना को अंजाम दिया है। इसमें कोबरा बटालियन के एक जवान शहीद हो गए। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना के संबंध चाईबासा पुलिस के द्वारा बताया गया कि भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ गुरुवार को टोन्टो थाना क्षेत्र के सरजोनबुरू और तुम्बाहाका अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान तुम्बाहाका गांव के आस-पास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को टारगेट कर दो आईईडी बिछा रखा था. साथ ही रास्ते में गड्ढा कर लोहे का रड और स्पाइक होल लगा दिया था. जिसे बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन आईईडी को नक्सलियों ने विस्फोट किया. जिसकी चपेट में आने से कोबरा 209 बटालियन के राजेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से रांची लाया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं इस घटना में इंस्पेक्टर भुपेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सरायकेला: स्व शक्तिपद महतो को दिया गया श्रद्धांजलि

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलन चौक स्थित राम मंदिर प्रांगण में गुरुवार को कुकड़ू प्रखंड के 20 सुत्री अध्यक्ष स्वर्गीय शक्तिपद महतो का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन झारखंड आंदोलनकारी अधिकार समिति कोल्हान द्वारा किया गया एवं स्वर्गीय महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

वहीं उपस्थित लोगों ने एक मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा कि शांति की कामना किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन झारखंड आंदोलनकारी अधिकार समिति के संयोजक राम प्रसाद महतो ने किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो वरिष्ठ नेता सुखराम हेम्ब्रम, विशिष्ठ अतिथि अधिवक्ता महेंद्र कुमार महतो उपस्थित हुए।

वहीं झामुमो कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने बारी बारी से स्वर्गीय शक्ति पद महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सुखराम हेम्ब्रम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय शक्ति पद महतो झारखंड आंदोलनकारी रह चुके हैं एवं 20 सुत्री अध्यक्ष भी थे। वे एक मृदुभाषी उदार चरित्र के व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय महतो क्षेत्र में जनताओं के साथ हर सुख दुख में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उन्होंने कहा कि हमें आज सपथ लेने की जरूरत है कि स्वर्गीय महतो के आदर्श व सिद्धांतों पर चलकर क्षेत्र के हित में काम करेंगे।

मौके पर कुकड़ु प्रखंड अध्यक्ष इन्द्रजीत महतो, पंचानन पातर, नरेंद्र नाथ गोप, लक्ष्मी नारायण सिंह मुण्डा, दुखु सिंह मुण्डा, अघोर महतो, हरेंद्र नाथ महतो, लालू हाजाम, विजय कृष्ण महतो आदि उपस्थित थे।

सरायकेला: पूर्व शिक्षक धीरेंद्र की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के बामुनडीह गांव निवासी पूर्व शिक्षक दिवगंत धीरेंद्र नाथ महतो की गुरुवार को तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई।

शिक्षाविद् उमाकांत महतो ने बताया कि स्व.धीरेंद्र महतो बचपन से ही संघर्षशील एवं मिलनसार व्यक्ति थे।

इस अवसर पर मुखिया नयन सिंह मुंडा, उप प्रमुख दीपक कुमार साव, इंटर कालेज तिरूलडीह के प्राचार्य उपेन चन्द्र महतो, डॉ गुरुचरण महतो, जयचांद महतो, बलराम महतो, रमेश महतो, अनाथ महतो, गोपेश कुमार महतो आदि उपस्थित थे।

न्यूज अपडेट:सरायकेला :कुछ माह के अंदर चांडिल वन क्षेत्र के अधीन तीन हाथी की मौत,

समय पर ट्रास्कर हाथी 90 किलोग्राम दंत की हुआ जब्त

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चांडिल वन क्षेत्र के अधीन तिरुलडीह के सापारुम नदी के आस पास एक ट्रास्कर 60 से 65 बर्ष के जंगली हाथी की मौत ।समय रहते ही दांत को किया गया उधार ।

वन क्षेत्र के पदाधिकारी ,वनपाल वनरक्षित साथ ही ड्रा० की टीम घटना स्थल पहुंचे और जांच में जुटी , हार्डरा जेसीपी द्वारा धान की खेत के अंदर से मृतक हाथी बॉडी को निकाला कर पंचनामा के लिए जांच में जुटे वन विभाग के लोग । विशाल ट्रास्कर हाथी की उम्र 55 से 60 बर्ष हे, दोनो दांत की कांटिग किया जा रहा, दोनो दांत लगभग 80 से 90 किलोग्राम बताया जा रहा है। जिसको वन क्षेत्र चांडिल द्वारा जब्त किया गया ।

कुछ माह के अंदर दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के गजराज की मौत , चांडिल वन क्षेत्र के अधीन नीमडीह थाना क्षेत्र के चातरमा की जंगल में जो पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिला बाघमुंडी सीमाबत्ती क्षेत्र के आसपास , दूसरा गुंडा बिहार स्टेशन के रेलवे ट्रेक में एक हाथी की बच्चे की मौत हो गया था।

आज सुबह सापारूम धान के खेती में जो पश्चिम बंगाल सीमाबत्ती क्षेत्र में ट्रास्कर्र हाथी का मौत हुआ ।

मारने से पूर्व हाथी तड़पते हुए आपने जान दिए । मारने से पहले हाथी की गर्जन से आसपास गांव के लोग भयवित रहने लगे । जब किसान सुबह आपने खेत की तरफ घूमने निकले तो देखा एक विशाला हाथी मृत पड़े हे।जिसका सूचना चांडिल वन विभाग दिया गया था। सूत्र के अनुसार चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी द्वारा यह विशाल हाथी को आपसी लड़ाई के दौरान घायल हो गया था जिसका इलाज वन के कर्मचारी द्वारा किया था।

ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के साथ यह ट्रास्कर् हाथी पश्चिम बंगाल और बुंडू सोनाहातु क्षेत्र में एकेले घूमता था ।

उम्र होने के कारण और बीमारी होने पर तड़पते हुए मर गया । झारखंड राज्य के साथ पश्चिम बंगाल राज्य में हाथियों की झुंड ने आतंक मचा रखा है। साम होते ही हाथी की झुंड जंगल से उतर कर गांव प्रवेश कर जाते हे ओर उत्पात मचाते हे। खेत से लेकर घर खलियान में घुस कर रखे अनाज और फसल को अपना निवाला बनाते हे।ओर नष्ट कर देते हे । केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार द्वारा जंगल और जंगली जीवजंतु की सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपया प्रतिवर्ष मुहैया करते हे। समाचार लिखे जाने तक हाथी को दफनाया नही गया था।

चांडिलअनुमंडल में शान व शौकत के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला जुलूस ए मुहम्मदी

सरायकेला : पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्म दिवस के मौके पर गुरुवार को चांडिल अनुमंडल के चांडिल, कपाली, गौरांगकोचा, आमड़ा, कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के चौड़ा एवं तिरुलडीह में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी धूमधाम के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोंगो ने जुलूस ए मुहम्मदी निकाला ओर ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार को मनाया। वहीं लोग हजरत मुहम्मद के आमद पर खुशी का इजहार करते नजर आए। इस दौरान हुजूर की आमद मरहबा....आका की आमद मरहबा...हिंदुस्तान जिंदाबाद...इस्लाम जिंदाबाद.. की आवाज फिजा में गूंजती रही। जुलूस में नौजवानों ने हाथों में झंडा थामे हुए हुजूर की आमद में जश्न मनाया।

इधर तिरुलडीह से निकाले गए जुलूस में लोगों ने तिरंगा झंडा भी लहराया। तिरुलडीह से मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस लेकर चौड़ा गांव गए और पूरा चौड़ा गांव घूमते हुए वापस तिरुलडीह मस्जिद आकर तिरुलडीह की जुलूस समाप्त हुई। वहीं चौड़ा गांव के जुलूस में चौड़ा, चौड़ा मांझी टोला, पश्चिम बंगाल के हुरुमदा, सिरकाडीह गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग भी जुलूस लेकर पहुंचे और ईद मिलादुन्नबी मनाया।

इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पैगंबर मुहम्मद के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। जुलूस के दौरान कई जगहों पर लंगर लगाकर लोगो को तकसीम भी किया गया। इस दौरान देश मे अमन, चैन ओर तरक्की की दुआ मांगी गई। जुलूस के दौरान दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किया था, वहीं तिरुलडीह थाना की पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई थी। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर तिरुलडीह थाना प्रभारी चित्तरंजन कुमार भी चौड़ा के जुलूस में शामिल हुए और मुस्लिम समुदाय के लोंगो को ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी।