बीपीएससी एवं सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर अधिकारियों को किया गया ब्रीफ, कई दिशा निर्देश जारी
रोहतास : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 69वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा एवं केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर शुक्रवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में परीक्षा के दौरान प्रतिनियुक्त सभी वीक्षक, केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी के निर्देश पर परीक्षा को सफल एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर आयोग से प्राप्त निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई।
बताया गया कि बीपीएससी द्वारा दिनांक 30 सितम्बर दिन शनिवार को एक पाली में 69वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा के संचालन हेतु जिले में कुल 15 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां 12 बजे मध्याहन से 2 बजे अपराह्न तक परीक्षा ली जाएगी।
जबकि केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा दिनांक 01 अक्टूबर दिन रविवार तथा आगामी 7 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित होगी।
प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याहन तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 3 बजे अपराह्न से 5 बजे अपराह्न तक जिले के कुल 18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।
उक्त परीक्षाओं के लिए कुल 42 स्टैटिक दंडाधिकारियों तथा 17 जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे।
बताया गया कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों का परीक्षा कार्य में संलग्न सभी अधिकारी एवं कर्मी अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के ढाई घंटा पूर्व प्रवेश की अनुमति सघन जांच करने के बाद हीं दी जाएगी तथा किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाईल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन जैसे सामग्रियों ले जाने की इजाजत नहीं रहेगी।
परीक्षार्थी सिर्फ एडमिट कार्ड, पहचान पत्र एवं नीला व काला बॉल पेन के साथ हीं परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे।
वहीं ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था, प्रश्नपत्रों के खोलवाने, वितरण करवानें तथा उत्तर पुस्तिकाओं के सीलबंद करने आदि कार्यों को आयोग से प्राप्त मार्गदर्शिकाओं के अनुरूप ही किया जाएगा तथा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं करने की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोषागार से प्रश्नपत्रों का वितरण करते समय यह विशेष रूप से ध्यान दिया जाए कि पहले दूर वाले परीक्षाकेन्द्रों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को उपलब्ध कराते हुये समय रहते स्थानीय केन्द्रों के दंडाधिकारियों को उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित हो ताकि ससमय सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों को पहुँचाया जा सके।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद, लोक शिकायत पदाधिकारी, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Sep 29 2023, 17:09