Rohtas

Sep 29 2023, 17:09

बीपीएससी एवं सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर अधिकारियों को किया गया ब्रीफ, कई दिशा निर्देश जारी

रोहतास : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 69वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा एवं केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर शुक्रवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में परीक्षा के दौरान प्रतिनियुक्त सभी वीक्षक, केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की गई। 

इस दौरान जिलाधिकारी के निर्देश पर परीक्षा को सफल एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर आयोग से प्राप्त निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई। 

बताया गया कि बीपीएससी द्वारा दिनांक 30 सितम्बर दिन शनिवार को एक पाली में 69वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा के संचालन हेतु जिले में कुल 15 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां 12 बजे मध्याहन से 2 बजे अपराह्न तक परीक्षा ली जाएगी। 

जबकि केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा दिनांक 01 अक्टूबर दिन रविवार तथा आगामी 7 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित होगी। 

प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याहन तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 3 बजे अपराह्न से 5 बजे अपराह्न तक जिले के कुल 18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। 

उक्त परीक्षाओं के लिए कुल 42 स्टैटिक दंडाधिकारियों तथा 17 जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे। 

बताया गया कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों का परीक्षा कार्य में संलग्न सभी अधिकारी एवं कर्मी अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। 

उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के ढाई घंटा पूर्व प्रवेश की अनुमति सघन जांच करने के बाद हीं दी जाएगी तथा किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाईल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन जैसे सामग्रियों ले जाने की इजाजत नहीं रहेगी। 

परीक्षार्थी सिर्फ एडमिट कार्ड, पहचान पत्र एवं नीला व काला बॉल पेन के साथ हीं परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। 

वहीं ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था, प्रश्नपत्रों के खोलवाने, वितरण करवानें तथा उत्तर पुस्तिकाओं के सीलबंद करने आदि कार्यों को आयोग से प्राप्त मार्गदर्शिकाओं के अनुरूप ही किया जाएगा तथा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं करने की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

कोषागार से प्रश्नपत्रों का वितरण करते समय यह विशेष रूप से ध्यान दिया जाए कि पहले दूर वाले परीक्षाकेन्द्रों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को उपलब्ध कराते हुये समय रहते स्थानीय केन्द्रों के दंडाधिकारियों को उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित हो ताकि ससमय सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों को पहुँचाया जा सके। 

बैठक के दौरान अपर समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद, लोक शिकायत पदाधिकारी, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 29 2023, 14:50

सासाराम मे केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री शकील अहमद, बताया महंगाई वाली सरकार

रोहतास : पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद के जिला मुख्यालय सासाराम में पहुंचने पर शुक्रवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। 

इस दौरान सासाराम के परिसदन भवन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने केंद्र सरकार पर हमला बोला तथा भाजपा सरकार को मंहगाई वाली सरकार बताया। 

उन्होंने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी के महंगाई वाली सरकार से उब चुकी है। मंहगाई से गरीब व मध्यम वर्गीय जनता काफी परेशान है। इसलिए देश कि जनता इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की मूड में है। 

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है और एकजुट होकर आगामी चुनाव में साथ लड़ेगी। इसके साथ हीं इंडिया गठबंधन का एक ही उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगामी चुनाव में हराना और इसको लेकर इंडिया गठबंधन पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। 

वहीं प्रधानमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन कई दलों को मिलाकर बनाया गया है। इसलिए समय आने पर देश का नेता मिलजुल कर तय किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 29 2023, 14:17

दलित बस्तियों में आयुष्मान भारत योजना के बारे में दी गई जानकारी

रोहतास : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे देश व्यापी "सेवा पखवाड़ा" कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सासाराम लोकसभा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बंशीधर के नेतृत्व में मेदनीपुर गांव के दलित बस्तीयों में संपर्क अभियान चलाकर आम लोगो को विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना "आयुष्मान भारत योजना " के बारे में जागरूक किया गया। 

कार्यक्रम प्रभारी सत्यनारायण पासवान ने सभी ग्रामीणों को नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य योजना के लाभ को बताया तथा मंडल प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने सभी महिलाओं को  

जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनाने को आग्रह किया। 

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने भाजपा द्वारा किए सभी जनकल्याणी कार्यों का ब्योरा दिया तथा उपस्थित लोगों से सभी योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।

पूर्व जिला महामंत्री सरतचंद संतोष ने बताया कि पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य खर्च नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है ताकि कोई गरीब व्यक्ति इलाज के बिना न रहे। वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष परमेश्वर सिंह ने भी सभी ग्रामीणों को कैंप में जाकर जल्द से जल्द कार्ड बनवाने का आह्वान किया। 

मौके पर सैकड़ो ग्रामीण जनता ने इस संपर्क अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 28 2023, 18:31

ईद ए मिलाद-उन-नबी के अवसर पर निकाली गई परंपरागत जुलूस, लोगों ने अमन चैन की मांगी दुआएं

रोहतास - ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय सासाराम में परंपरागत तरीके से जुलूस निकाला गया। जिसमें हजारों लोग शामिल हुए तथा लोगों ने मजहबी झंडे के साथ शान से तिरंगा लहराया। इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए जुलूस में शामिल मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपने रसूल के समर्थन में जमकर नारे लगाए तथा जगह-जगह जुलूस का भव्य स्वागत भी किया गया। 

जुलूस शेरगंज से निकलकर अड्डा रोड, कचहरी मोड़, पोस्ट आफिस चौराहा, धर्मशाला मोड, चौखंडी पथ, चौक बाजार, नवरतन बाजार, सराय रोड, बस्ती मोड आदि मोहल्ले से होते हुए वापस शेरगंज में समाप्त किया गया। जहां काफी संख्या में लोगों ने फातिहा पढ़कर अमन चैन की दुआएं मांगी। 

वही जुलूस को देखते हुए रोहतास जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे तथा जगह-जगह दंडाधिकारियों के साथ काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। साथ ही जुलूस के आगे एवं पीछे भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जबकि जिले के कई आला अधिकारी भी पर्याप्त पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार गश्त करते दिखाई दिए। जिससे पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सके। 

बता दें कि ईद ए मिलाद ऊन नबी मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए एक खास पर्व माना जाता है। जिसे मुस्लिम लोग ईदों की ईद भी कहते हैं। यह पर्व पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती के रूप में मनाया जाता है। जिन्हें इस्लाम धर्म का अंतिम पैगंबर माना जाता है। 

जुलूस के दौरान सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, एसडीपीओ दिलीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, अंचल अधिकारी निशांत कुमार, नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 28 2023, 17:42

जिलाधिकारी डीएम धर्मेंद्र कुमार का हुआ स्थानांतरण, जिला प्रशासन द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर दी गई भावभीनी विदाई

रोहतास : बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अधिसूचना सूचना जारी कर रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार का तबादला कर दिया है। स्थानांतरण के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार अब नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव के पद पर अपनी सेवा देंगे। जिसको लेकर रोहतास जिला प्रशासन द्वारा जिला अतिथि गृह में एक विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

इस दौरान जिले के कई वरीय एवं कनीय पदाधिकारीयों ने डीएम धर्मेंद्र कुमार को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा अपने अपने अनुभव साझा किए। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के साथ 2 साल 9 महीने के इस कार्यकाल में अपने खट्टी मीठे अनुभवों को साझा करते हुए कई अधिकारी भावुक भी दिखे तथा कहा कि ये पल हमेशा यादगार बने रहेंगे। 

वहीं डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि विदाई समारोह को संबोधित करना सबसे कठिन क्षण है। जिले में 2 साल 9 महीने का बिताए गए समय को क्षण मात्र 10 मिनट में बयान नहीं किया जा सकता। हालांकि यह पल सेवा काल में पहले भी आया और आगे भी आएगा। लेकिन रोहतास जिले में बिताया गया समय मेरे लिए आजीवन खास रहेगा। 

इस दौरान उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी तथा कहा कि सभी लोग इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहें। 

विदाई समारोह के दौरान उनकी जीवन संगिनी अनु कुमारी, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, जिला वन पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित जिले के सभी आला अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 28 2023, 17:21

पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे का बड़ा बयान, कहा-पूरे विश्व में सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं

रोहतास - महाराजगंज सीट से 6 बार विधायक रहे कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे ने सनातन धर्म पर टिका टिप्पणी करने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि सनातन पर टिप्पणी करने वाले लोग अज्ञानी है। उन्होंने कभी सनातन की व्यापकता को समझा हीं नहीं। सनातन धर्म सर्वव्यापी है तथा पूरे विश्व में इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है।

आगामी 2024 में प्रधानमंत्री बनने को लेकर उन्होंने बताया कि अभी तय नहीं हुआ कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा। जब सीट का बंटवारा कर चुनाव हो जाएगा तब सभी सांसदों के साथ बैठक कर पार्टी के साथ मिलकर तय किया जाएगा। वहीं राज्यसभा सांसद मनोज झा के बयान पर उन्होंने कहा कि किसी जाति पर बयान नहीं देना चाहिए। इन सब बयान का मैं विरोध करता हूं।

बता दें कि रोहतास जिले के सासाराम में कांग्रेस द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली में शामिल होने के लिए महाराजगंज विधायक सह पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह इन दिनों लगातार सभी जिलों में दौरा कर रहे हैं और बिहार में पार्टी को मजबूत करने को लेकर सभी जिलों में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति भी तैयार कर रहे हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 28 2023, 15:36

जदयू जिला उपाध्यक्ष के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन, जिलाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद

रोहतास - शहर के प्रभाकर रोड स्थित जदयू जिला कार्यालय में गुरुवार को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। 

इस दौरान जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनोज गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि देते आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। 

शोक सभा को सम्बोधित करते हुए अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि स्वर्गीय मनोज गुप्ता एक मृदु भाषी, कर्मठ और पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ता थे। जिनके निधन से पार्टी तथा समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने पार्टी के लिए अनवरत काम किया है तथा दुनिया से चले जाने के बाद भी वह अपने व्यक्तित्व और कृतित्व की बदौलत हम सबों के दिलों में जिंदा रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि उनकी कमी हम सब हमेशा महसूस करेंगे। हम परमपिता परमेश्वर से यह प्रार्थना करते हैं कि स्वर्गीय मनोज गुप्ता की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस अतुलनिय कष्ट को सहने की क्षमता मिले। 

मौके पर राजेश सोनकर, जमालुद्दीन सिद्दीकी, बदरे कामिल अंसारी, असलम अंसारी, सिकंजय सिंह, अलख निरंजन, धनन्जय पटेल, संजय सिंह, अभिषेक पटेल, विनोद कुशवाहा, तौसीफ आलम, कमरुद्दीन फारूकी, इंजीनियर निखिल जय सिंह, मुजतबा अहमद, अजय महतो, अरुण सोनी, कमलेश कुमार, कन्टू यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 27 2023, 19:41

सड़क पर खड़े वाहनों का पुलिस ने काटा चालान, वाहन चालकों में मचा हड़कंप

रोहतास - शहर में हो रही सड़क दुर्घटना एवं जाम की समस्या को देखते हुए नगर थाने की पुलिस ने अब सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों का चालान काटना शुरु कर दिया है। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। 

जिला व्यवहार न्यायालय के समीप बुधवार को सासाराम नगर थाने की पुलिस द्वारा दर्जनों दुपहिया व चार पहिया वाहनों का चालान काटा गया। जिसे देखकर आसपास खड़े अन्य वाहन चालक अपने-अपने वाहनों को लेकर इधर-उधर भागते भी दिखे। इस दौरान कोर्ट परिसर के समीप सड़क का नजारा काफी बदला बदला सा दिखा। लेकिन जैसे हीं नगर थाने की पुलिस उक्त स्थल से हटी वैसे ही स्थिति जस की तरह बन गई। 

बता दें कि सासाराम कोर्ट के बाहर प्रतिदिन आम लोगों सहित अधिवक्ताओं के वाहन सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं। जिससे अक्सर सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है तथा आए दिन वाहन चोरी सहित छोटी-मोटी सड़क दुर्घटनाएं भी घटती रहती है। 

इसी क्रम में बीते सोमवार को भी कोर्ट के समक्ष सड़क पर एक अधिवक्ता की बस से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने स्थानीय प्रशासन से उक्त स्थल को खाली रखने का आग्रह किया था। जिसपर संज्ञान लेते हुए बीते दो दिनों से उक्त स्थल पर अभियान चलाया जा रहा है। 

इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सिविल कोर्ट के बाहर इधर उधर गाड़ी खड़ी करने वालों के गाड़ी का चालान काटा गया है। जिससे लगभग 13 हजार रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई है। 

उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों पर हो रही छिटपुट घटनाओं एवं सड़क जाम की समस्या को देखते हुए यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। 

मौके पर एस आई बिट्टू कुमार, एस आई स्वेता सिन्हा, एस आई गिरीश नारायण सहित ट्रेफिक इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 27 2023, 19:33

आगामी त्योहारों को लेकर एसडीएम डीएसपी ने किया फ्लैग मार्च, कई संवेदनशील जगहों को किया गया चिन्हित

रोहतास - ईद ए मिलाद व मिलाद ऊन नबी सहित आगामी त्योहारों को लेकर जिला मुख्यालय सासाराम की सड़कों पर सदर एसडीओ आशुतोष रंजन एवं डीएसपी दिलीप कुमार के नेतृत्व में बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान शहर के सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई का जायजा लिया गया तथा दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए। 

दरअसल अधिकारियों ने शहर की विभिन्न सड़कों एवं गलियों से गुजरते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर का मुआयना किया तथा आम लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान शहर के रौजा रोड, धर्मशाला, बस्ती मोड, नवरतन बाजार, चौखण्डी मोड़, शेरगंज, चौक बाजार, शेरगंज सहित कई जगहों का भ्रमण किया गया। 

फ्लैग मार्च के संदर्भ में एसडीएम आशुतोष रंजन ने कहा कि आगामी पर्व को लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया गया है। जिससे पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। जिला प्रशासन आगामी पर्व त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु पूरी तरह मुस्तैद एवं कटिबद्ध है। इसलिए शहर में विभिन्न जगहों पर स्थित मंदिर, मस्जिद व आसपास की जगहों का विशेष रूप से मुआयना किया गया है। 

एसडीएम ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के विभिन्न जगहों पर सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं जुलुस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। वहीं डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है तथा असामाजिक तत्वों व सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो संबंधित लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

फ्लैग मार्च के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, अंचलाधिकारी निशांत कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 27 2023, 16:39

दुर्गावती जलाशय से एक शव बरामद, दूसरे की खोज बिन जारी

रोहतास। जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्ता धाम जाने वाले रास्ते में गायघाट के समीप दुर्गावती जलाशय में गिरे दो बाइक सवारों में एक बाइक सवार रतन साह के शव को बुधवार को बरामद कर लिया गया है।

हालांकि दुसरे युवक का शव अब तक बरामद नहीं किया गया है। लेकिन आज तीसरे दिन एसडीआरएफ की टीम भी खोजबीन में जुट गई है। वहीं शव के बाहर निकलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया तथा मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। इस दौरान चेनारी थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

गौरतलब हो कि सोमवार को गुप्ता धाम से लौटने के दौरान एक पहाड़ी झरने के तेज बहाव में बाइक सवार दो युवक 90 फीट से अधिक गहरी खाई में गिर गए थे। जहां मंगलवार को ग्रामीणों तथा स्थानीय गोताखोर ने खाई से बाईक को बरामद कर लिया तथा शव की खोजबीन के लिए लगातार प्रयास जारी रहा। इसी क्रम में स्थानीय गोताखोरों को एक शव को बरामद करने में सफलता हाथ लगी है।

बरामद शव की पहचान मल्हीपुर निवासी रतन साह के रूप में हुई है। जबकि अभी एसडीआरएफ की टीम ने पहुंच कर दूसरे युवक की खोजबीन शुरू कर दी है। बता दें कि वन विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन वन क्षेत्र में इस तरह के हादसे होते रहते हैं। बावजूद इसके पहाड़ी झरनों के आस पास सड़क पर सुरक्षा जंजीर नहीं लगाया जाता। जिससे इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आते रहती हैं।