*राजगढ़ बीडीओ ने राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय,मातृ शिशु केंद्र व आवास का किया निरीक्षण।*
राजगढ़ मीरजापुर।राजगढ़ विकास खंड क्षेत्र के डढ़िया ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन मुसहर आवास,राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय,पंचायत भवन, मातृ शिशु केंद्र का खण्ड विकास अधिकारी ने बुद्धवार को निरीक्षण कर साफ सफाई सहित अन्य समस्याओं की जानकारी लिए।
विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बन रहे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के प्रगति का सत्यापन करने के लिए जिलाधिकारी के अबे की सूचना पर तैयारिया की जा रही है।हालांकि जिलाधिकारी के आगमन की तिथि अभी निर्धारित नही की गई है।जिससे डढ़िया गांव में पहुचे खंड विकास अधिकारी द्वारा मुसहर आवास राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय व मातृ शिशु केंद्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान चिकित्सक संजीव त्रिपाठी सहित सभी लोग उपस्थित रहे।
खंड विकास अधिकारी रमाकांत ने बताया कि राजकीय आयुर्वेदीक चिकित्सालय व मातृ शिशु केंद्र पर आवश्यक दवाइया उपलब्ध नही है,दोनो केंद्रों पर लाइन व पानी की व्यवस्था नही है।जिससे मरीजो को परेशान होना पड़ रहा है।
मातृ शिशु केंद्र पर बिजली न होने से कभी कभी मोमबत्ती की रोशनी में डिलीवरी कराई जाती है।इन दिनों संचारी रोग पाव पसार रहा है।जिससे गांव में साफ सफाई कराने के लिए ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देश किया गया है।मातृ शिशु केंद्र पर पानी व बिजली की व्यवस्था कराने को लेकर बीडीओ ने सीएचसी राजगढ़ अधीक्षक डॉ पवन कश्यप से फोन द्वारा बात कर समस्याओं के निदान के बारे में विचार विमर्श किया।बीडीओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से मिलकर जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
Sep 29 2023, 15:20