दलित बस्तियों में आयुष्मान भारत योजना के बारे में दी गई जानकारी
रोहतास : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे देश व्यापी "सेवा पखवाड़ा" कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सासाराम लोकसभा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बंशीधर के नेतृत्व में मेदनीपुर गांव के दलित बस्तीयों में संपर्क अभियान चलाकर आम लोगो को विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना "आयुष्मान भारत योजना " के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी सत्यनारायण पासवान ने सभी ग्रामीणों को नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य योजना के लाभ को बताया तथा मंडल प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने सभी महिलाओं को
जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनाने को आग्रह किया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने भाजपा द्वारा किए सभी जनकल्याणी कार्यों का ब्योरा दिया तथा उपस्थित लोगों से सभी योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।
पूर्व जिला महामंत्री सरतचंद संतोष ने बताया कि पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य खर्च नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है ताकि कोई गरीब व्यक्ति इलाज के बिना न रहे। वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष परमेश्वर सिंह ने भी सभी ग्रामीणों को कैंप में जाकर जल्द से जल्द कार्ड बनवाने का आह्वान किया।
मौके पर सैकड़ो ग्रामीण जनता ने इस संपर्क अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Sep 29 2023, 14:50