भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर एवम अनामि ज्योति आश्रम की संस्थापिका संत देवी सत्या का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से आश्रम परिसर में मनाया गया इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया व गरीब निसहाय दिव्यांगों को अन्नदान किया गया।
आश्रम परिसर स्थित श्री सत्येशवर महादेव मंदिर में जगत कल्याण हेतु रुद्राभिषेक वैदिक मंडल के आचार्य रजनेश व संदीप त्रिवेदी के द्वारा कराया गया,उसके पश्चात श्री अनंत भगवान की कथा की अमृत वर्षा आचार्य मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने की। इस मौके पर हवन यज्ञ किया गया और निसहाय,निर्धन,दिव्यांगो को अन्न वितरण आश्रम के प्रबंधक एडवोकेट मारुत पुरी,सतीश कुमार चौहान,प्रोफेसर मणिंद्र तिवारी , प्रोफेसर श्वेता तिवारी,वीरेंद्र पुरी,हरीश रस्तोगी ,मनोजपुरी श्रीराम कपूर आदि के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर मणिंद्र तिवारी के नेतृत्व में आश्रम प्रांगण में कल्प वृक्ष सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में समीर पुरी के द्वारा गुरु महिमा के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर मुन्ना लाल निगम,मुकेश पुरी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर
प्रबंधक एडवोकेट मारूत पुरी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Sep 28 2023, 18:47