Sitapur

Sep 28 2023, 18:46

भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर एवम अनामि ज्योति आश्रम की संस्थापिका संत देवी सत्या का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से आश्रम परिसर में मनाया गया इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया व गरीब निसहाय दिव्यांगों को अन्नदान किया गया।

आश्रम परिसर स्थित श्री सत्येशवर महादेव मंदिर में जगत कल्याण हेतु रुद्राभिषेक वैदिक मंडल के आचार्य रजनेश व संदीप त्रिवेदी के द्वारा कराया गया,उसके पश्चात श्री अनंत भगवान की कथा की अमृत वर्षा आचार्य मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने की। इस मौके पर हवन यज्ञ किया गया और निसहाय,निर्धन,दिव्यांगो को अन्न वितरण आश्रम के प्रबंधक एडवोकेट मारुत पुरी,सतीश कुमार चौहान,प्रोफेसर मणिंद्र तिवारी , प्रोफेसर श्वेता तिवारी,वीरेंद्र पुरी,हरीश रस्तोगी ,मनोजपुरी श्रीराम कपूर आदि के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रोफेसर मणिंद्र तिवारी के नेतृत्व में आश्रम प्रांगण में कल्प वृक्ष सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में समीर पुरी के द्वारा गुरु महिमा के बारे में विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर मुन्ना लाल निगम,मुकेश पुरी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर

प्रबंधक एडवोकेट मारूत पुरी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Sitapur

Sep 28 2023, 18:45

*दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाला*


सकरन (सीतापुर) अतिरिक्त दहेज न मिलने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है े।

तालगांव थाना क्षेत्र के त्योला गांव निवासी महेश ने अपनी पुत्री योगेश्वरी की शादी पांच साल पूर्व सकरन थाना क्षेत्र के महाराजनगर गांव निवासी उमेश के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ तयशुदा दहेज देकर की थी आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज मे 50 हजार की नकदी व सोने की चेन की मांग करते हुए विवाहित को प्रताडित करने लगे थे बुधवार को ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर योगेश्वरी को मारा पीटा।

उसके बाद घर से भगा दिया ससुराल से भगाये जाने के बाद मायके पहुंची विवाहिता ने सारी बात अपने पिता को बतायी उसके बाद पिता महेश ने पति उमेश ससुर सुरेश सास शिवकुमारी जेठानी गुडिया के बिरूद्ध सकरन थाने पर तहरीर दी है पुलिस ने चारों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है े।

Sitapur

Sep 28 2023, 18:44

*बकरा चोरी किए जाने पर चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । नगर क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवारों के द्वारा बकरा चोरी किए जाने पर चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद, नगर के मोहल्ला बसैहिया टोला अशोक चक्की के पास से बाइक सवारों के द्वारा बकरा किया गया चोरी,चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उस्मान पुत्र सुभान अली निवासी मोहल्ला गन्नी टोला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनका एक सफेद रंग का बकरा बसैहिया टोला स्थित अशोक चक्की के पास चर रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति आये और बकरा चोरी कर खतराना रोड की और मोटरसाइकिल से भाग गए।

चोरी से बकरा ले जाते समय बकरा चोर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, पीड़ित के अनुसार चोरी हुए बकरे की कीमत ?15000 बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Sep 28 2023, 18:43

*शादी का झांसा देकर दो युवकों ने दो लड़कियों से किया दुष्कर्म*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले की दो लड़कियों ने 2 युवकों पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप, पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के एक मोहल्ले की निवासिनी दो लड़कियों ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शादी का झांसा देकर दो युवकों पर यौन शोषण का लगाया आरोप कि विगत कई महीनों से दो युवक शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण कर रहे थे, और अब शादी से इनकार कर रहे हैं जिसको लेकर दोनों लड़कियों ने नगर के मोहल्ला काजी टोला निवासी

मोहम्मद समीर व शावेज के विरुद्ध दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि दोनों पीड़िता की तहरीर पर मोहम्मद समीर व शावेज के विरुद्ध धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Sitapur

Sep 28 2023, 18:11

वन विभाग ने सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए लकड़ी को किया सीज

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापर)। क्षेत्र के ग्राम देहरा पुर में लकड़ कट्टों ने सरकारी पेड़ों पर चलाए आरा, वन विभाग ने सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए लकड़ी को किया सीज।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव देहरापुर में शारदा सहायक नहर के किनारे लगे शीशम के पेड़ों पर चला आरा, उप वन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देहरापुर के निकट शारदा सहायक नहर के किनारे लगे शीशम के सरकारी तीन पेड़ों को चोरी से लकडकट्टओं के द्वारा काटे जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काटी गई लकड़ी को बरामद कर वन विभाग के डिपो में जमा कर दिया गया और लकडकट्टों के विरुद्ध बन अधिनियम की धारा 33/41/42 के तहत प्रकाश में आए तीन लकडकट्टों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई।

एक अन्य शीशम का पेड़ बिना विभागीय अनुमति के ग्राम बहेरवा में काटे जाने पर ठेकेदार अनीस पुत्र इजरायल निवासी जगमालपुर के विरुद्ध काटी गई लकड़ी उठा ले जाने पर जुमार्ने की कार्रवाई की गई।

Sitapur

Sep 28 2023, 18:08

भाजपा में हर वर्ग का विकास हुआ है : पवन सिंह चौहान


सकरन (सीतापुर) भाजपा में हर वर्ग का विकास हुआ है पवन सिंह चौहानसकरन के सुमरावां में भाजपा मंडल कार्य समिति सत्यापन की बैठक का आयोजन किया गया बैठक को सम्बोधित करते हुये एमएलसी पवन सिंह चौहान ने बताया कि भाजपा में हर वर्ग का विकास हुआ है उन्होने जी.20 पर बताया कि मोदी जी के नेत्रत्व में आज भारत शीर्ष पर पहुंच चुका है उन्होने पाकिस्तान व चीन पर तंज कसते हुए बताया चन्द्रयान को लेकर ये देश भारत को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे है ।

उन्होने कार्यकतार्ओं को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने को कहा कार्यकतार्ओं ने सकरन से सुमरावां होते हुए तम्बौर जाने वाले सम्पर्क मार्ग तथा लहसडा तम्बौर मार्ग की शिकायत करते हुये इसके निर्माण की मांग की कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष हरगोविंद मौर्या ने की इस मौके पर शैलेंद्र द्विवेदी,अजय पटेल,अनिल निषाद, सचिन दीक्षित, ममता मिश्रा,रंजीत सिंह,मोनू बारी,शिवाकांत, सुरेंद्र जयसवाल, सन्तोष सिंह,सुधाकर मिश्रा, तेजपाल सिंह, महेन्द्र सिंह, रजिस्टर सिंह, अनुपम सिंह, रमेश सिंह के अलावा भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे ।

Sitapur

Sep 28 2023, 18:07

संदिग्ध बुखार की चपेट में आकर दो की मौत


सकरन (सीतापुर) सकरन क्षेत्र में चल रहें संदिग्ध बुखार की चपेट में आकर अलग अलग गावों में दो लोगों की मौत हो गयी े

सकरन क्षेत्र के अम्बाई मजरा कल्ली गांव निवासी रामसिंह (40) पुत्र उमराव तथा घलघला मजरा मोहारी गांव निवासी दिनेश (25) पुत्र जगरूप की गुरूवार को मौत हो गयी।

दोनो विगत कई दिनों से जाडा बुखार से पीडित थे जिनका इलाज कस्बे के प्राइवेट डाक्टरों के यहां चल रहा था क्षेत्र में इस समय जाडा बुखार जैसी संदिग्ध बीमारियों ने अपने पैर पसार लिए है इन बीमारियों से इलाके के सैकडों लोग पीडित है जो अपना इलाज क्षेत्र के झोलाछाप डाक्टरों से करा रहे है मामले को लेकर सीएचसी अधीक्षक मनोज कुमार देशमणि ने बताया कि बीमारी की सूचना पर तत्काल टीमें प्रभावित गांवों में भेजी जा रही है ।

Sitapur

Sep 28 2023, 12:14

*स्मार्ट फोन से घर बैठें बनाए युष्मान कार्ड*

प्रत्येक कार्डधारक को हर साल पांच लाख तक के इलाज का मिलता लाभ

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। क्या आप आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी हैं, और आपने अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, तो आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है।

अब आप घर बैठे ही अपने स्मार्ट फोन से अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इस कार्ड के माध्यम से कार्डधारक देश के किसी भी सरकारी अथवा सूचीबद्ध निजी अस्पताल से प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा पा सकता है।

इस तरह से बनाएं कार्ड ---

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि लाभार्थी को सबसे पहले https://beneficiary.nha.gov.in/ साइट पर जाना होगा। दाहिनी तरफ बॉक्स में लाभार्थी विकल्प को टिक करके अपना मोबाइल नंबर डालें और वेरीफाई पर क्लिक करें, वेरिफाई करते ही आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नं. पर आए हुए ओटीपी को डालकर साथ ही दिए गए कैप्चा को डालते हुए लॉग इन करें। लॉगइन होने के बाद स्क्रीन में राज्य का नाम, योजना का नाम, अपने जनपद को चुने। सर्च बाई के विकल्प में प्रदर्शित फैमिली आईडी को चुने।

जिसके बाद फैमिली आईडी के विकल्प में राशन कार्ड संख्या या पीएम लेटर का एचएचआईडी नं. डालें और बॉक्स में दाहिनी तरफ दिए गए आइकन को क्लिक करें। यदि परिवार योजना के तहत पात्रता रखता है तो परिवार के सभी सदस्यों की सूची खुल जाएगी। यदि परिवार के योजना के तहत पात्रता नहीं रखता है तो स्क्रीन पर “नो बेनिफिशियरी फाउंड” सन्देश आएगा।

जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाना है उस सदस्य के सामने दिए गए आइकन पर क्लिक करें, उसके बाद एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें आधार संख्या के सामने “वेरिफाई” पर क्लिक करें। लाभार्थी के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर प्राप्त “ओटीपी” को डालें। जिसके बाद “कंसेन्ट फॉर्म” का बॉक्स खुलेगा, बॉक्स में सबसे नीचे दिए गये विकल्प पर टिक करें और बॉक्स के दाहिने ओर “अलाउ” बटन पर क्लिक करें।

एक बॉक्स खुलेगा जिसमें “आथेंटिक” बटन पर क्लिक करें। उसके बाद अगली सक्रीन पर लाभार्थी का नाम नीले बॉक्स में प्रदर्शित होगा। बॉक्स के नीचे ई-केवाईसी आधार ओटीपी चुने और वेरिफाई पर क्लिक करें।

ओटीपी डालने के बाद फिर से “कंसेन्ट फॉर्म” का बॉक्स खुलेगा, बॉक्स में सबसे नीचे दिए गये विकल्प पर टिक करें और बॉक्स के दाहिने ओर “अलाउ” बटन पर क्लिक करें। लाभार्थी से संबंधित सूचना एवं फोटो खुल जाएगी।

पेज के दाहिनी तरफ कैप्चर फोटो को नीचे दिए गए आइकन पर क्लिक कर मोबाइल के कैमरे के माध्यम से लाभार्थी की फ़ोटो कैप्चर कर “प्रोसीड” बटन पर क्लिक करें।

पेज में दिए गए एडिशनल इंफॉर्मेशन में सबसे पहले मोबाइल नंबर पर “नो” का विकल्प चुनते हुए लाभार्थी की अन्य सूचना भरें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें। फोटो के नीचे दिए गए मैचिंग स्कोर 80 फीसद से अधिक होने पर बॉक्स खुलेगा, जिसमें “ओके” बटन पर क्लिक करके आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड किए गए कार्ड को लाभार्थी प्रिन्ट कर सकते हैं या मोबाइल पर सेव कर सकते हैं।

यह भी बन गए लाभार्थी ---

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम समंवयक डॉ. अभिज्ञान सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर पात्र गृहस्थी के वह राशन कार्ड (सफेद वाला) धारक भी अब इस योजना के लाभार्थी हैं, जिनके राशन कार्ड पर कम से कम छह सदस्य हैं।

यह लोग भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Sitapur

Sep 28 2023, 10:16

*बाउंड्री वॉल के ध्वस्तीकरण के मामले में मुख्य विकास अधिकारी से जांच की मांग*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी के प्राथमिक विद्यालय पिपरी की बाउंड्री वॉल जिसका निर्माण कुछ समय पूर्व ही किया गया था उसे ध्वस्त कर नये निर्माण हेतु लगभग 40 लाख रुपए की स्वीकृति भी मिल गई, ब्लॉक प्रमुख परसेंडी राजेंद्र प्रसाद राजवंशी ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर जांच कर कार्रवाई की जाने की मांग की।

ब्लॉक प्रमुख परसेंडी राजेंद्र प्रसाद राजवंशी ने पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि, ग्राम पंचायत मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय पिपरी में कुछ समय पूर्व ही विद्यालय की बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया था परंतु ग्राम पंचायत के तकनीकी सहायक वीरेंद्र कुमार पांडे के द्वारा उक्त बाउंड्री वाल का प्रांकलन 39.72 लाख का तैयार कर उसकी स्वीकृत लेकर विद्यालय की बाउंड्री के धवस्तीकरण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी, जबकि बाउंड्री वॉल अच्छी दशा में थी ब्लॉक प्रमुख ने मुख्य विकास अधिकारी से उक्त प्रकरण की जांच कर तकनीकी सहायक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Sitapur

Sep 27 2023, 18:51

पितृ पक्ष में 1 से 8 अक्टूबर तक नैमिष के कालीपीठ में बहेगी भक्ति रस धारा


नैमिषारण्य (सीतापुर)। 88 हजार ऋषियों की पावन तपोभूमि तीर्थ नैमिषारण्य के कालीपीठ कथा प्रांगण में पितृ पक्ष के पावन अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से अभिसिंचित होने जा रही है, कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री द्वारा आयोजित इस श्रीमद् भागवत महाकुम्भ में अन्तर्राष्ट्रीय भागवताचार्य रमेश भाई ओझा द्वारा भागवत कथा के गूढ़ रहस्यों का व्याख्यान किया जायेगा। 

कार्यक्रम के आयोजक और महायज्ञ संकल्पी कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री ने आयोजन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि कालीपीठ परिसर में ही विशाल वर्षारोधी तकनीक से पाण्डाला का निर्माण बंगाल से आये कारीगरों द्वारा किया जा रहा है।

 कथा में सम्मिलित होने के लिये देश विदेश से लगभग 10 हजार लोगों के आने की संभावना है, जिसमें देश के लगभग सभी प्रांतों से तो श्रद्धालु आ ही रहे हैं साथ ही आस्ट्रेलिया, यू.एस.ए., कनाडा, दुबई, नेपाल समेत अनेकों देश से कथा प्रेमी आ रहे हैं।

 उन्होंने बताया कि कथा विश्व वन्दनीय भागवताचार्य अपने विशेष चार्टेड विमान से 30 सितंबर को लखनऊ हवाई अड्डेपर आ जायेंगे वहां से बड़ी संख्या में भक्त और आयोजन समिति के लोग उनका स्वागत करते हुये नैमिष लायेंगे।

 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से कालीपीठ से कलश यात्रा निकाली जायेगी जिसमें रथ पर सवार होकर निकलेंगे कथा व्यास यात्रा तीर्थ भ्रमण के साथ नृत्य करते हुये श्रद्धालु पुनः कथा पाण्डाल पहुंचेगे जहां पोथी पूजन किया जायेगा। भागवत कथा 2 अक्टूबर से नित्य सायं 3 से 7 बजे होगी।

 मंदिर में स्थित प्राचीन यज्ञशाला में दैनिक पुरुषोत्तम महायज्ञ में आहुतियां भी अर्पित की जायेंगी, श्रीमद् भागवत मूलपाठ का सामूहिक पाठ किया जायेगा।