*घर की बाउंड्री के भीतर घुसा चार फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने पकड़कर अदवा बैराज में छोड़ा*
मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में 4 फीट का मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने मगरमच्छ के ऊपर बोरा फेंक कर वन विभाग को सूचना दिया मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम अदवा बैराज के जलाशय में छोड़ा। परसिया मुड़पेली गांव निवासी पूर्व प्रधान संतोष सिंह के पक्के मकान के बाउंड्री के अंदर गुरुवार की भोर में चार बजे के करीब चहलकदमी करते हुए तकरीबन 4 फीट लंबा मगरमच्छ बाउंड्री के भीतर घुस गया कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर संतोष की नींद खुली तो देखा कि बाउंड्री के भीतर मगरमच्छ घूम रहा है और घर की तरफ बढ़ता चला आ रहा है।
संतोष सिंह के शोरगुल मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ के ऊपर बोरा फेंककर मगरमच्छ को पकड़ने के लिए हलिया रेंजर राम नारायण जैशल को फोन से सूचना दी रेंजर के निर्देश पर मौके पर वन्य जीव रक्षक नीतू शर्मा वाचर अनिल कुमार व कैलाश ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़ कर सुरक्षित अदवा बैराज के गहरे जलाशय में छोड़ दिया संतोष सिंह ने बताया कि संभवतः मगरमच्छ भोजन की तलाश में परसिया गांव के तालाब से निकल कर यहां तक पहुंच गया था। रेंजर रामनारायण जैसल ने बताया कि घर की बाउंड्री के भीतर घुसे मगरमच्छ को वनविभाग की टीम ने सुरक्षित पकड़कर अदवा बैराज जलाशय में छोड़ दिया है।
Sep 28 2023, 17:23