*राजगढ़ बीडीओ ने राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय,मातृ शिशु केंद्र व आवास का किया निरीक्षण।*

राजगढ़ मीरजापुर।राजगढ़ विकास खंड क्षेत्र के डढ़िया ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन मुसहर आवास,राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय,पंचायत भवन, मातृ शिशु केंद्र का खण्ड विकास अधिकारी ने बुद्धवार को निरीक्षण कर साफ सफाई सहित अन्य समस्याओं की जानकारी लिए।

विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बन रहे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के प्रगति का सत्यापन करने के लिए जिलाधिकारी के अबे की सूचना पर तैयारिया की जा रही है।हालांकि जिलाधिकारी के आगमन की तिथि अभी निर्धारित नही की गई है।जिससे डढ़िया गांव में पहुचे खंड विकास अधिकारी द्वारा मुसहर आवास राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय व मातृ शिशु केंद्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान चिकित्सक संजीव त्रिपाठी सहित सभी लोग उपस्थित रहे।

खंड विकास अधिकारी रमाकांत ने बताया कि राजकीय आयुर्वेदीक चिकित्सालय व मातृ शिशु केंद्र पर आवश्यक दवाइया उपलब्ध नही है,दोनो केंद्रों पर लाइन व पानी की व्यवस्था नही है।जिससे मरीजो को परेशान होना पड़ रहा है।

मातृ शिशु केंद्र पर बिजली न होने से कभी कभी मोमबत्ती की रोशनी में डिलीवरी कराई जाती है।इन दिनों संचारी रोग पाव पसार रहा है।जिससे गांव में साफ सफाई कराने के लिए ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देश किया गया है।मातृ शिशु केंद्र पर पानी व बिजली की व्यवस्था कराने को लेकर बीडीओ ने सीएचसी राजगढ़ अधीक्षक डॉ पवन कश्यप से फोन द्वारा बात कर समस्याओं के निदान के बारे में विचार विमर्श किया।बीडीओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से मिलकर जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

*घर की बाउंड्री के भीतर घुसा चार फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने पकड़कर अदवा बैराज में छोड़ा*

मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में 4 फीट का मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने मगरमच्छ के ऊपर बोरा फेंक कर वन विभाग को सूचना दिया मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम अदवा बैराज के जलाशय में छोड़ा। परसिया मुड़पेली गांव निवासी पूर्व प्रधान संतोष सिंह के पक्के मकान के बाउंड्री के अंदर गुरुवार की भोर में चार बजे के करीब चहलकदमी करते हुए तकरीबन 4 फीट लंबा मगरमच्छ बाउंड्री के भीतर घुस गया कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर संतोष की नींद खुली तो देखा कि बाउंड्री के भीतर मगरमच्छ घूम रहा है और घर की तरफ बढ़ता चला आ रहा है।

संतोष सिंह के शोरगुल मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ के ऊपर बोरा फेंककर मगरमच्छ को पकड़ने के लिए हलिया रेंजर राम नारायण जैशल को फोन से सूचना दी रेंजर के निर्देश पर मौके पर वन्य जीव रक्षक नीतू शर्मा वाचर अनिल कुमार व कैलाश ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़ कर सुरक्षित अदवा बैराज के गहरे जलाशय में छोड़ दिया संतोष सिंह ने बताया कि संभवतः मगरमच्छ भोजन की तलाश में परसिया गांव के तालाब से निकल कर यहां तक पहुंच गया था। रेंजर रामनारायण जैसल ने बताया कि घर की बाउंड्री के भीतर घुसे मगरमच्छ को वनविभाग की टीम ने सुरक्षित पकड़कर अदवा बैराज जलाशय में छोड़ दिया है।

किसानों के सपनों को साकार कर रही है डबल इंजन की सरकार डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल

राजगढ़ मीरजापुर/ विकासखंड राजगढ़ के ग्राम पंचायत नदीहार के सभागार में आज मिर्जापुर सोनभद्र के जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि किसानों के लिए सरकार अनेकों योजनाएं चल रही हैं जो जमीन पर दिख रही है हर घर नल योजना इस समय सरकार की सबसे बड़ी योजना बनकर उभर रही है ।

राजगढ़ और मड़िहान का इलाका पहाड़ी और पथरी होने के नाते सबसे बड़ी पीने की पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है सरकार ने हर घर नल योजना के तहत हर घर में नल की टोटी लगाकर शुद्ध पानी पीने का काम कर रही है। 1 अक्टूबर 2023 से सभी को शुद्ध पानी मिलने लगेगा उन्होंने कहा कि सहकारिता में सरकार विशेष योगदान दे रही है। समिति का सदस्य बन जाने पर सभी को खाद बीज समय पर उपलब्ध हो जाएंगे। जिससे महंगे दामों पर बेच रहे यूरिया खाद डीएपी निजी संस्थानों पर नकेल कशी जाएगी।

जिसमें हर वर्क को लाभ पहुंचेगा इन्होंने कहा कि ददरा हिनौता सहकारी समिति पर आरोग्य केंद्र का लाइसेंस मिल चुका है जल्दी यहां पर दवाइयां उपलब्ध हो जाएगी और सभी को सस्ते में दवाइयां मिलने लगेंगे इन्होंने कहा कि लोहरा सुकृत सोनभद्र में पेट्रोल पंप प्रस्तावित है जल्द ही कार्य प्रारंभ होंगे इन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन सालों में इस समिति पर ड्रोन मशीन से दवा का छिड़काव किया जाएगा और किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा मड़िहान के कोटवा पांडे में जमीन उपलब्ध होने से जल्द ही यहां पर गोदाम बनाया जाएगा जिससे किसानों को द्वारा अनाज का भंडारा किया जाएगा।

डॉ जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि समिति पर इस समय सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसके पास जमीन है और जिसके पास नहीं है सभी को सदस्य बनाया जाएगा आने वाले समय में समिति के माध्यम से ही लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे और अनेकों सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी जिससे गांव में ही रोजगार मिलने लगेगा।

इस मौके पर ग्राम प्रधान नदीहार रविशंकर सिंह पटेल, संजय सिंह, राकेश सिंह राजेंद्र सिंह पटेल सांसद प्रतिनिधि, प्रवीण कुमार पांडे, महिला मोर्चा की संध्या सिंह, सत्येंद्र सिंह, शुभम सिंह,

कोरिडोर परिसर में पान , गुटखा खाकर प्रवेश पर पाबन्दी

विंध्याचल , मीरजापुर । विंध्य कोरिडोर परिसर में पान , गुटखा खाकर प्रवेश करने पर पूर्ण पाबंदी तथा पकड़े जाने पर एक हजार रुपए का अर्थदंड देना होगा । 

उक्त निर्देश कोरिडोर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने परिसर में जगह जगह पान गुटखा खाकर थूके गंदगी को देखकर तथा मौके पर मौजूद नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के आपत्ति के पश्चात जारी किया ।

 उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट विनयकुमार सिंह से कहा की इस निर्देश का पालन आज से ही कराया जाना सुनिश्चित करें । बुधवार की सुबह करीब ग्यारह बजे निर्माण कार्य प्रगति का जायजा लेने पहुंची जिलाधिकारी 25 सितंबर तक पूर्ण होने वाले कार्यों में बिलंब देखकर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को खरी खोटी भी सुनाई । उन्होंने शारदीय नवरात्र के पूर्व आगामी दस अक्टूबर तक समस्त आवश्यक कार्य पूर्ण करने का निर्देश जारी किया । 

परिसर के बाहरी दिवालों पर लगाए जा रहे पत्थरों को नवरात्र के पूर्व पूर्ण कर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने का फरमान भी जारी किया । जिलाधिकारी ने कहा की दो अक्तूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सुबह साढ़े छह बजे से वृहद साफ सफाई अभियान विंध्य क्षेत्र में होगा जिसमे मेरे अलावा नगर विधायक भी मौजूद रहेंगे । 

नगरपालिका की सफाई टीम के साथ अन्य लोगों से भी जुड़ने की अपील की । उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत राजेश कुमार से कहा की भूगर्भ विद्युत तारों को बिछाने का कार्य नवरात्र के पूर्व तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करें । 

बड़े आकार में स्थानियों की दुकानों के सामने लगाए जा रहे चेंजर बॉक्स को संभव हो तो छोटा करें तथा मानक के अनुसार ही स्थानों का चयन करे । पिछले निरीक्षण के दौरान एक बड़े बोरवेल का निर्देश जारी हुआ था जो अभी तक नही किए जाने पर कार्यदाई संस्था को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा की , किसी निर्देश पर गंभीरता से कार्य करिए । 

परिपथ में नालियों तथा फर्श पर पत्थर लगाने का कार्य शीघ्र संपादित करें । इस दौरान योजना से संबंधित कई अधिकारी मौजूद रहे ।

बाइक सवार गिरकर घायल मंडलीय चिकित्सालय रेफर

हलिया ।(मीरजापुर): क्षेत्र के दुबार पुरवा गांव निवासी 40 वर्षीय विनोद बाइक से किसी रिश्तेदार के यंहा बुधवार को जा रहे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन में घायल बाइक सवार को निजी साधन से उपचार के लिए उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पर लेकर आये ज़हां पर चिकित्साधिकारी डा अवधेश कुमार व डाक्टर रीना पटेल ने घायल बाइक सवार का प्राथमिक उपचार करने के बाद सिर में चोट को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जिस पर बाइक सवार के स्वजन उसे मंडलीय चिकित्सालय लेकर चले गए बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था जिससे उसके सिर में चोट लगी है।

डाक्टर रीना पटेल ने बताया कि बाइक सवार गिरकर घायल होकर उपचार के लिए आया था कि प्राथमिक उपचार के बाद बाइक सवार की हालत गंभीर देखकर बेहतर उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया जिस पर बाइक सवार के स्वजन उसे लेकर चले गए।

करंट की चपेट में आने से अचेत हुई महिला। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में चल रहा उपचार, हालत सामान्य।

हलिया (मीरजापुर):हलिया क्षेत्र के एक गांव में करंट की चपेट में आकर झूलसी महिला का उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य हलिया में चल रहा उपचार चिकित्सक के अनुसार महिला की हालात सामान्य बताई जा रही है।स्थानीय थाना क्षेत्र के हलिया के सोनकर बस्ती निवासी मैनेजर सोनकर की 25 वर्षीया पत्नी रूपा सोनकर बुधवार सुबह आठ बजे के करीब अपने घर में झाड़ू लगा रही थी।

झाड़ू लगाने के दौरान घर में रखे फर्राटा पंखे को हटाने लगी कि पंखे में अचानक करंट प्रवाहित होने से महिला अचानक करंट की चपेट आकर झुलसकर अचेत हो गई घटना की जानकारी होने पर आनन-फानन में महिला के पति मैनेजर सोनकर ने अचेतावस्था में पत्नी को उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में उपचार के लिए भर्ती करवाया जहां चिकित्सक द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा है हालत सामान्य बताई जा रही है।

उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि करंट की चपेट में आने से झुलसी महिला का इलाज किया जा रहा है हालत सामान्य है। उपचार चल रहा है।

गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के पूर्व रेफर करने पर होगी कार्रवाई: डीएम

मिर्जापुर । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति एवं आयुष समिति एवं जनपद स्तरीय अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति/ प्राथमिक/सामुदायिक/जिला अस्पताल/महिला अस्पताल में मरीजो को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में बिन्दुवार समीक्षा कर जानकारी प्राप्त की। समीक्षा बैठक में गर्भवती महिलाओं व अस्पताल में भर्ती के पश्चात रिफर करने की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि महिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती मरीजो की संख्या के सापेक्ष कितने केस रिफर किये गये केशो की संख्या कारण सहित उपलब्ध कराया जाय। उन्होने एस0आई0सी0/प्रभारी महिला अस्पताल से शो काज नोटिस जारी करने का भी निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। आर0सी0एच0 एवं ई-कवच पर फीडिंग बढ़ाने का निर्देश देते हुये कहा कि ऐसे संविदा कम्प्यूटर आपरेटर जिनके द्वारा कार्य न किया जा रहा हो उन्हे नियमानुसार नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही एवं कार्यशील आपरेटरो की भर्ती की जाय ताकि योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लायी जा सकें।

आशाओं के कार्य प्रणाली एवं उनके मानदेय के भुगतान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि लगातार बी0एच0एन0डी0 के लगातार बैठको में न आने तथा कार्य प्रति लापरवाही बरतने वाले आशाओं को नियमानुसार नोटिस देते हुये हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराये तथा ग्राम स्वास्थ्य समिति में प्रस्ताव पारित करते हुये नये आशाओं का चयन किया जाय। उन्होने कहा कि प्रत्येक ब्लाकवार कमसे कम 05-05 लापरवाह आशाओं की सूची एम0ओ0आई0सी0 चिन्हित करते हुये खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराया जाय। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन द्वारा जारी आशा नियमावली को सभी एम0ओ0आई0सी0 व खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। एन0आर0सी0 में भर्ती कुपोषित बच्चों तथा उनके स्वस्थ्य होने की जानकारी भी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में भर्ती होने के पश्चात रात्रि रूकने वाले मरीजो के बारे में जानकारी लेते हुये सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित किया कि वे तैनाती स्थल पर ही निवास करे तथा रात्रि 12 बजे अपने से सम्बन्धित पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 के वार्डो में राउंड लगाकर प्रतिदिन फोटो ग्रुप पर अपलोड करें। आयुष्मान कार्ड योजना के तहत राजगढ़ में सबसे खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित किया गया कि गोल्डन कार्ड बनवाने वाले पात्र लाभर्थी जिनका अभी तक न बना हो की ग्रामवार सूची सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराये तथा खण्ड विकास अधिकारी युवक मंगल दल के सदस्यो, पंचायत सहायको जिन्हे आई0डी0 प्राप्त हैं के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाने में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।

बैठक में ई-संजीवनी, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, ए0एन0एम0 की स्थिति व कार्य प्रणाली, जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियो को दिये जानी वाली धनराशि के भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुये कहा कि प्रत्येक माह प्राइवेट अस्पतालों में भी होने वाले डिलीवरी की संख्या भी प्राप्त की जाय। आर0सी0एच0 योजना के खराब प्रगति पर डॉ वीरेन्द्र चैधरी नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आर0सी0एच0 के आपरेटरो से आर0सी0एच0 फीडिंग कराने के पश्चात ही कोई अन्य कार्य लिया जाय ताकि प्रगति को बढ़ाया जा सकें। आर0बी0एस0के0 टीम में चिकित्सको की कमी बताये जाने पर शासन को पत्र लिखकर अवगत कराने का निर्देश देते हुये कहा कि प्रत्येक ब्लाकवार टीम बनाकर स्कूलों में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित कराया जाय। जन्म मृत्यु रजिस्ट्रीकरण के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि सरकारी चिकित्सालयों के रजिस्टारों को क्रियाशील करते हुये शत प्रतिशत रजिस्ट्रीकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जाय। प्रत्येक माह चिकित्सीय मृत्यु के कारणो का चिकित्सीय प्रमाणीकरण रिपोर्ट कारण सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। बेसिक विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रो में संचालित छोटे बच्चों के जन्म प्रमाण पत्रो को शिक्षको तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से देखा जाय कि छोटो बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बने है अथवा नही यदि नही बने है तो प्रेरित कर उन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का प्रयास किया जाय। इं-मंत्रा एप पर कम प्रगति पर ब्लाकवार कम से कम 10-10 ए0एन0एम0 की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुये सबसे खराब ए0एन0एम0 की वेतन रोकने का निर्देश दिया। ऐसे कुष्ठ रोगियो जिन्हे अभी तक मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आच्छादित नही किया गया है सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला आयुष समिति की बैठक कर दवाओं की उपलब्धतता, आयुष चिकित्सालयों में डाक्टरो की उपलब्धतता व संचालित स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी तथा निर्देशित किया कि आयुष एवं यूनानी अस्तालों की ब्लाकवार सूची उपलब्ध करायी तथा खण्ड विकास अधिकारी उसका आकस्मिक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करें। निमार्णाधीन आयुष चिकित्सालयों के प्रगति की भी जानकारी ली गयी। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक में तम्बाकू नियंत्रण व उत्पाद पर प्रभावी कार्यवाही करने के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा विभिन्न विभागो के द्वारा तम्बाकू नियंत्रण के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की जानकारी लेते हुये स्कूलो तथा सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता लाने का भी निर्देश दिया। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सी0एल0 वर्मा, सभी खण्ड विकास अधिकारी सहित सभी चिकित्सक व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

राजगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के धौरहा गांव में सोमवार की रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। पारिवारिकजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का दाह संस्कार कर दिया।

जानकारी के अनुसार सोनभद्र निवासी राजा बाबू धौरहा गांव में अपने, मामा के घर रहता था सोमवार की दोपहर में उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही दाह संस्कार कर दिया। जिसको लेकर गांव के लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी राजगढ़ से वार्ता किया गया तो बताया कि पुलिस को कोई सूचना नहीं दिया गया है।

न्यायालय ने सात आरोपियों को सुनाई उम्र कैद की सजा

मीरजापुर। नगर के बहुचर्चित आशीष मिश्रा हत्याकांड में 7 साल बाद न्यायालय का फैसला आने के बाद जहां न्यायालय ने 7 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सजा सुनते ही आरोपियों सहित उनके परिजनों में हड़कंप मच गया।एडीजे फर्स्ट रचना अरोड़ा की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।

आशीष मिश्रा बहुचर्चित हत्याकांड के 7 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा होने को लेकर नगर में भी इसकी खूब चर्चा रही है। इसी के साथ ही कोर्ट ने आरोपियों पर 50-50 हजार जुर्माना भी लगाया है।

बताते चलें कि साल

2016 में कम्प्यूटर सेंटर संचालक आशीष मिश्रा की हत्या हुई थी। यह सम्पूर्ण मामला नगर के कटरा कोतवाली के भटवा की पोखरी मोहल्ला का है, जहां के निवासी आशीष मिश्रा की 2016 में हत्या कर दी गई थी।

जिसमें मजबूत पैरवी और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय द्वारा सातों आरोपियों को यह सजा सुनाते हुए अर्थ दंड से भी दंडित किया गया है।

जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज के लिये महिला अस्पताल के ध्वस्तीकरण किये जाने वाले भवनो का किया निरीक्षण

मीरजापुर । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज मेडिकल कालेज में शामिल महिला अस्पताल में ध्वस्तीकरण किये जाने वाले पुराने भवनो का भ्रमण कर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महिला अस्पताल के पीछे हिस्से में काफी संख्या में बायो मेडिकल डस्ट के फेके जाने व गंदगी देख कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अस्पताल के प्रभारी अधिकारी को चेतावनी देते हुये दो दिवस के अन्दर पूरे अस्पताल परिसर की सफाई कराने के साथ ही बड़ा कूड़ेदान रखवाने का निर्देश दिया।

महिला अस्पताल के कुछ चिकित्सको द्वारा बताया गया कि बलग में संचालित एमसीएच अस्पताल से कूड़ा फेक दिया जाता है जिस पर जिलाधिकारी ने एमसीएच अस्पताल के प्रभारी को बुलाकर कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि अपने अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल डस्ट को रखने के लिये डम्प स्थल बनवाये तथा नियमानुसार उसे निष्प्रयोज्य करवाने हेतु हटवाया जाय। उन्होने कहा कि दो दिन के बाद पुनः निरीक्षण कराया जायेगा यदि कही गंदगी पायी जाती है तो सम्बन्धित चिकित्सक के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसआर, जेआर यूनिट के साथ-साथ नर्सिंग कालेज के प्रस्तावित भूमि का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया।

परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम द्वारा बताया गया कि 120 बेड व एसआर, जेआर व नर्सिंग कालेज अस्पताल के पुराने भवनो के ध्वस्तीकरण के उपरान्त बनाया जाना प्रस्तावित है। ध्वस्तीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाना है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, प्राचार्य मेडिकल कालेज, आरबी कमल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सीएल वर्मा, अधिशासी अभियन्ता राजकीय निर्माण निगत व चिकित्सक उपस्थित रहें।