पितृ पक्ष में 1 से 8 अक्टूबर तक नैमिष के कालीपीठ में बहेगी भक्ति रस धारा
नैमिषारण्य (सीतापुर)। 88 हजार ऋषियों की पावन तपोभूमि तीर्थ नैमिषारण्य के कालीपीठ कथा प्रांगण में पितृ पक्ष के पावन अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से अभिसिंचित होने जा रही है, कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री द्वारा आयोजित इस श्रीमद् भागवत महाकुम्भ में अन्तर्राष्ट्रीय भागवताचार्य रमेश भाई ओझा द्वारा भागवत कथा के गूढ़ रहस्यों का व्याख्यान किया जायेगा।
कार्यक्रम के आयोजक और महायज्ञ संकल्पी कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री ने आयोजन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि कालीपीठ परिसर में ही विशाल वर्षारोधी तकनीक से पाण्डाला का निर्माण बंगाल से आये कारीगरों द्वारा किया जा रहा है।
कथा में सम्मिलित होने के लिये देश विदेश से लगभग 10 हजार लोगों के आने की संभावना है, जिसमें देश के लगभग सभी प्रांतों से तो श्रद्धालु आ ही रहे हैं साथ ही आस्ट्रेलिया, यू.एस.ए., कनाडा, दुबई, नेपाल समेत अनेकों देश से कथा प्रेमी आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कथा विश्व वन्दनीय भागवताचार्य अपने विशेष चार्टेड विमान से 30 सितंबर को लखनऊ हवाई अड्डेपर आ जायेंगे वहां से बड़ी संख्या में भक्त और आयोजन समिति के लोग उनका स्वागत करते हुये नैमिष लायेंगे।
1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से कालीपीठ से कलश यात्रा निकाली जायेगी जिसमें रथ पर सवार होकर निकलेंगे कथा व्यास यात्रा तीर्थ भ्रमण के साथ नृत्य करते हुये श्रद्धालु पुनः कथा पाण्डाल पहुंचेगे जहां पोथी पूजन किया जायेगा। भागवत कथा 2 अक्टूबर से नित्य सायं 3 से 7 बजे होगी।
मंदिर में स्थित प्राचीन यज्ञशाला में दैनिक पुरुषोत्तम महायज्ञ में आहुतियां भी अर्पित की जायेंगी, श्रीमद् भागवत मूलपाठ का सामूहिक पाठ किया जायेगा।
Sep 28 2023, 10:16