*शिक्षकों का तीन दिवसीय विज्ञान किट के प्रभावी प्रयोग हेतु प्रशिक्षण संपन्न*
सीतापुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षकों की तीन दिवसीय विज्ञान किट के प्रभावी प्रयोग हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।
डायट प्राचार्य डॉ वी के दुबे ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणित और विज्ञान विषयों को आमतौर पर जटिल और नीरस विषय माना जाता है।
किन्तु यदि शिक्षक थोड़ी सी तैयारी कर लें और गणित एवं विज्ञान किट का बेहतर तरीके से प्रयोग करें तो छात्रों को समझने और सीखने में आसानी भी होगी तथा आनन्द भी आएगा ।
प्रशिक्षण के तीसरे और अंतिम दिन की शुरुआत प्रार्थना, प्रेरणा गीत व प्रतिवेदन के साथ हुई। संदर्भदाता अर्चना गुप्ता ने भौतिक विज्ञान और रसायन शास्त्र से संबंधित विभिन्न रुचिकर प्रयोग किए और प्रतिभागियों से विस्तार से चर्चा की। संदर्भदाता सुबोध मान एवं सुचिता शर्मा द्वारा जीव विज्ञान व रसायन शास्त्र के पाठों को कक्षा शिक्षण करते समय रोचक,सरल और प्रभावशाली बनाने के बारे में जानकारी दी। नोडल अधिकारी सीमा वर्मा द्वारा सूक्ष्मदर्शी के विभिन्न भाग,उनके कार्य तथा प्रयोग करते समय की जाने वाली सावधानियों आदि के बारे में विस्तृत से जानकारी दी।
इस मौके पर प्रतिभागियों ने अपने समूह कार्य की प्रस्तुति दी। प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
Sep 27 2023, 18:51