सकरन में बुखार से एक महिला की मौत आधा दर्जन बीमार
![]()
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) सकरन क्षेत्र में चल रहें संदिग्ध बुखार की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी तथा करीब आधा दर्जन से ऊपर लोग बीमार है।सकरन क्षेत्र के दुगनिया मजरा दुगाना गांव निवासी पूनम देवी (30) पत्नी सुरेश कुमार कश्यप तीन दिनों से जाडा बुखार से पीडित थी जिनका इलाज कस्बे के एक प्राइवेट डाक्टर के यहां चल रहा था बुधवार की सुबह पूनम की इलाज के दौरान मौत हो गयी ।
इसके अलावा इसी गांव मे इन्द्रपाल (35) सरोजनी (33) रामरानी (40) बृजकिशोरी (36) बीमारी से पीडित है जिनका इलाज प्राइवेट डाक्टरों के यहां चल रहा है । मामले को लेकर सीएचसी अधीक्षक मनोज कुमार देशमणि ने बताया कि बीमारी की सूचना पर तत्काल टीमें प्रभावित गांवों में भेजी जा रही है ।




Sep 27 2023, 18:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.2k