शब्दों को आकार देता है कलम : आशीष गुप्ता
सकरन (सीतापुर) 'कलम' एक ऐसा हथियार है जिससे बड़ी से बड़ी लड़ाइयाँ जीतीं गयी हैं, यह एक सीढ़ी है जिस पर चढ़कर अशिष्ट व्यक्ति शिष्ट बनता है, अशिक्षित व्यक्ति शिक्षित बनता है और असभ्य व्यक्ति सभ्य बनता है। यह एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति को सकारात्मक दिशा में आगे बढाता है। कलम ने शब्दों को कागज पर आकर देने का कार्य किया है। इसकी ताकत को पहचान कर सफलता के शीर्ष पर पहुंचा जा सकता है।
उक्त बातें क्षेत्र के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय अन्दूपुर में वर्क संस्था के द्वारा 'कलम वितरण समारोह' में मुख्यातिथि के रूप में आये पूर्व जिला पंचायत सदस्य व समाजसेवी आशीष गुप्ता ने कही।वर्क संस्था के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों को कलम वितरित किया गया ।वर्क संस्था के बिसवाँ इकाई के प्रमुख एजाज अली अंसारी ने कहा कि मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। संस्था के द्वारा जनकल्याण हेतु तमाम कार्य किये जा रहे हैं।
ग्राम प्रधान गुल्लू सिंह द्वारा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिशंकर लाल त्रिवेदी ने आये हुए आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक चाँद मिया, मो० आरिफ, बिट्टू कुमार, कुलदीप वर्मा, वर्क संस्था के मो० इश्तियाक अंसारी, महमूद अली, अनीश अहमद सहित प्रेम कुमार वर्मा तथा अन्य तमाम लोग उपस्थित रहे।
Sep 27 2023, 17:33