नगर गेट से सीतापुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बह रहा गंदा पानी, लोग परेशान
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । नगर गेट से सीतापुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बह रहे गंदे पानी के चलते जहां आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं गंदे पानी में पनप रहे मच्छरों एवं उठ रही दुर्गंध के चलते दुकानदारों, निवासियों एवं राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञातव्य है कि विभागीय उदासीनता के चलते लहरपुर सीतापुर मार्ग पर लहरपुर गेट से सीतापुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर पीडब्लूडी मार्ग को पाट कर ऊंचा कर लिया गया है और घरों और दुकानों का गंदा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है ।
सड़क के नीचे हो जाने के कारण सड़क पर भर रहे गंदे पानी से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, लहरपुर गेट से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थानीय दुकानदारों एवं बने घरों के द्वारा दुकानों एवं घरों का गंदा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है जिसके चलते मुख्य मार्ग पर गंदा पानी भरा होने के कारण मार्ग संकरा हो जाने और उसमें पनप रहे मच्छरों एवं दुर्गंध के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोग एवं वाहन गंदे पानी से होकर गुजर रहे हैं पानी भर जाने के कारण मार्ग संकरा हो गया है जिसके चलते राहगीर गंदे पानी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
इस संबंध में जब प्रांतीय निर्माण खंड के अवर अभियंता बाबूराम से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जबकि इसके पूर्व उन्होंने जांच कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था, मुख्य मार्ग पर गिराए जा रहे गंदे पानी को लेकर शहीदुल हसन पुत्र वहीदुल हसन खान ट्रेडर्स के मालिक के द्वारा एक प्रार्थनापत्र कोतवाली पुलिस को देकर सड़क पर गंदा पानी बहा रहे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।






Sep 27 2023, 17:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.3k