Sitapur

Sep 27 2023, 17:00

नगर गेट से सीतापुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बह रहा गंदा पानी, लोग परेशान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । नगर गेट से सीतापुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बह रहे गंदे पानी के चलते जहां आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं गंदे पानी में पनप रहे मच्छरों एवं उठ रही दुर्गंध के चलते दुकानदारों, निवासियों एवं राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञातव्य है कि विभागीय उदासीनता के चलते लहरपुर सीतापुर मार्ग पर लहरपुर गेट से सीतापुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर पीडब्लूडी मार्ग को पाट कर ऊंचा कर लिया गया है और घरों और दुकानों का गंदा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है ।

सड़क के नीचे हो जाने के कारण सड़क पर भर रहे गंदे पानी से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, लहरपुर गेट से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थानीय दुकानदारों एवं बने घरों के द्वारा दुकानों एवं घरों का गंदा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है जिसके चलते मुख्य मार्ग पर गंदा पानी भरा होने के कारण मार्ग संकरा हो जाने और उसमें पनप रहे मच्छरों एवं दुर्गंध के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोग एवं वाहन गंदे पानी से होकर गुजर रहे हैं पानी भर जाने के कारण मार्ग संकरा हो गया है जिसके चलते राहगीर गंदे पानी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

इस संबंध में जब प्रांतीय निर्माण खंड के अवर अभियंता बाबूराम से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जबकि इसके पूर्व उन्होंने जांच कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था, मुख्य मार्ग पर गिराए जा रहे गंदे पानी को लेकर शहीदुल हसन पुत्र वहीदुल हसन खान ट्रेडर्स के मालिक के द्वारा एक प्रार्थनापत्र कोतवाली पुलिस को देकर सड़क पर गंदा पानी बहा रहे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Sitapur

Sep 27 2023, 16:48

शोक सभा का हुआ आयोजन


सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपद सुल्तानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहपुर में तैनात संविदा चिकित्सक डॉ० घनश्याम तिवारी की 4 दिन पूर्व कुछ लोगों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।

जिसके तहत आज प्रदेश भर के समस्त जिलों के साथ-साथ सीतापुर में भी सीएचसी साण्डा के एनएचएम संविदा कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर शोक सभा आयोजित किया व मोमबत्ती जलाकर दिवंगत चिकित्सक की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साण्डा में उपस्थित उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य भारती ने बताया कि संविदा चिकित्सक की इस तरह की गई निर्मम हत्या से पूरे प्रदेश के समस्त कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है और समस्त कर्मचारी इस घटना की घोर निंदा करता है।

प्रदेश महामंत्री ने यह भी अवगत कराया कि प्रांतीय संगठन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर स्वर्गीय चिकित्सक के परिवार को कम से कम 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य अथवा पत्नी को विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने व परिवार को जान माल की सुरक्षा प्रदान किये जाने की मांग की है।

इस मौके पर डॉ० अनिल सचान, डॉ०दीपांशु शुक्ला, डॉ० सुष्मिता गुप्ता, आदित्य भारती, विवेक वर्मा, सरिता वैश्य, अजेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार, राहुल सिंह, नरेंद्र कुमार, दिवाकर सिंह, पंकज, अनूप, कुलदीप, विनय सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sitapur

Sep 27 2023, 15:57

कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत बुधवार को निवर्तमान विधायक भाजपा सुनील वर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में अनुसूचित जाति की बस्तियों में जाकर उनसे संपर्क कर सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

बुधवार को क्षेत्र के ग्राम ऊंचा खेर सरैया के मजरा बाजार पुरवा, रानी पुरवा ,पुसू पूरवा अनिया कलां आदि गांवों में जाकर पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने अनुसूचित जाति के लोगों से घर-घर संपर्क कर उन्हें सरकार द्वारा उनके लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केवल भाजपा सरकार ही आप लोगों की हितैषी है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास पर विश्वास रखती है और सभी के उन्नति के लिए समान कार्य करती है।

इस मौके पर उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों, महिलाओं और बच्चों के मध्य बैठकर उनकी समस्याओं को भी सुना और फोन से उनकी समस्याओं का निस्तारण भी कराया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुरेश सोलंकी, कुलदीप सोलंकी, दीपू सोलंकी, राकेश भारती ,कमल किशोर भारती, रोहित राज, शिव भगवान, गोविंद, धीरेंद्र, हिमाचल, विकास, राजीव, निर्मल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Sitapur

Sep 27 2023, 15:54

मच्छर जनित रोगों से बचाव करने के उपाय बताये गए

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोगों पर नियंत्रण अभियान के तहत बुधवार को नगर पालिका परिषद सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में अखिलेश पाण्डेय बीएमसी यूनिसेफ गौरव सक्सेना बीपीएम एवं उनकी टीम द्वारा एक आवश्यक बैठक आहूत की गई ।

जिसमें मच्छर जनित रोगों से बचाव करने के उपाय बताये गए, कि घरों एवं आस-पास साफ सफाई रखने तथा गमलों/कूलर/नाले/नालियों आदि में पानी न जमा होने दें तथा बुखार खांसी आदि आने पर तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों से सम्पर्क कर दवा लेने के लिए जागरूक किया गया।

बैठक में अधिशासी अधिकारी सभासद, सफाई नायक एवं पालिका कर्मी उपस्थित थे। संचारी रोगों के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि आगामी 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा 16 अक्टूबर से दस्तक अभियान घर-घर आशाओं द्वारा संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि आगामी 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

Sitapur

Sep 27 2023, 15:52

एएनएम सेंटर में लगी आग से जलकर खाक हुआ सारा सामान


सीतापुर। बुधवार सुबह एएनएम सेंटर में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई। कुछ ही देर में आज की लपटों ने पूरी बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया। बिल्डिंग से ऊंची ऊंची लपटें निकलने लगीं।

जिसे देखकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों ने भी अपने आला अधिकारियों को केंद्र में आग लगने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र में आग लगने से लाखों की दवाइयां जलकर खाक हो गई है साथ ही सरकारी दस्तावेज जलने की भी आशंका जताई जा रही है।

शहरी इलाके के मोहल्ला रोटी गोदाम में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर बना हुआ है। उसी के पास दोमंजिला सीएमएसडी सेंटर बना हुआ है। जिसमें दवाएं, चिकित्सकीय उपकरण, स्टेशनरी समेत ख़रीद फरोख्त के दस्तावेज भी रखे जाते हैं।

बुधवार सुबह करीब नौ बजे के आसपास सीएमएसडी सेंटर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बंदरों के कूदने से तार आपस में टकरा गए और शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। सेन्टर से आग की ऊंची ऊंची लपटें निकलती देख मोहल्लेवालों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई बार पानी भरकर आग को बुझाने का प्रयास किया। इस मामले में सीएमओ डॉ. हरिपाल सिंह ने बताया कि सीएमएसडी सेंटर में चिकित्सकीय उपकरण सहित अन्य सामान रखा जाता है। आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

Sitapur

Sep 27 2023, 13:11

शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । क्षेत्र के बी०एन०इँटर कालेज सिंगनापुर के शिक्षकों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 के विरुद्ध, चयन बोर्ड 1982 की धारा 21,18 व 12 मेँ शिक्षकों को मिली हुई सुरक्षा सेवा व शर्तों को समाप्त करने को लेकर चाक डाउन कर प्रदर्शन किया।

शिक्षकों के अनुसार शिक्षक हितों को लगातार कमजोर किया जा रहा है जिसके कारण उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ (सँयुक्त मोर्चा) द्वारा शिक्षकों की सात सूत्रीय प्रमुख माँगों को लेकर मंगलवार को चाक डाउन रख्खा गया।इस मौके पर कमलेश सिंह,हरी शँकर, खुशी राम,अनुपम कुमार,अजय प्रकाश पान्डेय,आकाँक्षा आर्य,लालती मौर्या,बराती लाल,अँबुज मिश्र,राम बिलास,ओम प्रकाश,राज कमल शुक्ला,पँकज कुमार आदि शिक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Sitapur

Sep 26 2023, 18:16

कांग्रेस नेत्री विनीता राजवंशी ने गांवों में घर घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुना

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कांग्रेस नेत्री विनीता राजवंशी ने मंगलवार को विकासखंड लहरपुर के ग्राम कोदहरा ,बेहडा, सदुलहापुर, दाहिरापुर ,नरसिंहपुर आदि गांवों में घर घर जाकर लोगो की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से बात कर उनके निस्तारण का आश्वासन दिया।

ग्रामीण अंचलों में फैले डेंगू,मलेरिया, टायफाइड,बुखार, वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया तथा उत्तम स्वास्थ की कामना की व ग्राम में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगवाकर ग्रामीणों को राहत देने का आश्वासन दिया। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस नेत्री विनीता राजवंशी ने समस्त ग्रामवासियों से कॉन्ग्रेस पार्टी से जुड़कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने की अपील की।

Sitapur

Sep 26 2023, 17:48

*शोभायात्रा में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियां निकाली गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। वामन द्वादशी जल बिहार के पावन अवसर पर नगर क्षेत्र के मोहल्ला टांडा सालार से एक विशाल शोभायात्रा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियां के साथ निकाली गई शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु भजन कीर्तन गाते व अबीर गुलाल उड़ाते हुए जय श्री राम के नाम के गगन भेदी नारों से वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे, खतराना चौराहे पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें शरबत वितरित किया गया।

जल बिहार के पावन अवसर पर नगर क्षेत्र से आए हुए एक दर्जन से अधिक भगवान की सिंहासन खतराना चौराहा स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में जमा हुए उसके उपरांत सभी सिंहासन शोभा यात्रा के रूप में श्री रामलीला मैदान स्थित पक्के तालाब तीर्थ पर पूजा अर्चना हेतु पहुंचे जहां भगवान की विशेष पूजा अर्चना कर भगवान को जल विहार कराया गया। इस मौके पर एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा जमकर खरीदारी की गई। टांडा सालार से पक्के तालाब तीर्थ तक कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात रहा। पक्के तालाब तीर्थ पर भगवान के जलविहार कार्यक्रम के उपरांत सभी सिंहासन भारी श्रद्धा उल्लास के साथ भगवान का जय घोष करते हुए वापस अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए भारी पुलिस बल के साथ रवाना हुए।

Sitapur

Sep 26 2023, 17:40

*घर-घर जाकर कलश में माटी जमा की गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर में मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधान रमेश चंद्र वर्मा के नेतृत्व में घर-घर जाकर कलश में माटी जमा की गई और लोगों को इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस मौके पर शहीदों को नमन करते हुए ग्राम में बने शहीद स्मारक पर देश की एकता और अखंडता के लिए संकल्प लिया गया और कार्यक्रम में देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से एडीओ पंचायत सत्येंद्र कुमार सिंह, कौशल किशोर, आकांक्षा वर्मा, समूह की महिलाएं और ग्रामीण उपस्थित थे।

Sitapur

Sep 26 2023, 15:57

*संदिग्ध बुखार से एक की मौत दर्जनों बीमार*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) संदिग्ध बुखार की चपेट में आये गांजरी क्षेत्र के दर्जनों गांवो में सैकडों लोग बीमार है विभागीय सेवायें न मिलने के कारण प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है बीते दिनों बुखार के चलते सकरन में एक ब्यक्ति की मौत भी हो चुकी है |

सकरन इलाके में संदिग्ध बुखार ने अपने पैर पसार दिये है कस्बे में रिंकी (25) रामदेवी (65) पवन (20) कल्लू (35) तारपारा में मनोज (10) सुरेन्द्र(18) सीमा (8) ताजपुर सलौली में कमलेश (45) कुलदीप (25) तीरथ (30) उमराखुर्द

रामसिंह (25) बांकेलाल(50)लल्ली (20) अम्बर (40) राहुल (7) कटइयापुरवा शीतला (40) छोटू (20) राजू (22) हनीफ (25) ताहिर (33) बाबू (60) के अलावा उमराकलां,प्यारापुर,

सोहरिया,बांधेपुरवा,लालूपुरवा,मिश्रपुर,दुगाना, आदि गांवों में जाडा बुखार, सरदर्द आदि बीमारियों से सैकडों लोग ग्रसित है जिनका इलाज क्षेत्र के प्राइवेट डाक्टरों के यहां चल रहा है पांच दिन पूर्व सकरन निवासी रमेश मिश्र (50) जो बुखार से पीडित थे इलाज के दौरान लखनऊ केजीएमयू में उनकी मौत हो गयी थी |

मामले को लेकर जब सीएचसी अधीक्षक मनोज देशमणि से बात की गयी तो उन्होने बताया कि टीम बरियारी गांव भेजी गयी है तथा जिस गांव की सूचना मिलती है वहां टीम भेजकर दवाइयों का बितरण करवाया जा रहा है |