शोक सभा का हुआ आयोजन
सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपद सुल्तानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहपुर में तैनात संविदा चिकित्सक डॉ० घनश्याम तिवारी की 4 दिन पूर्व कुछ लोगों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।
जिसके तहत आज प्रदेश भर के समस्त जिलों के साथ-साथ सीतापुर में भी सीएचसी साण्डा के एनएचएम संविदा कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर शोक सभा आयोजित किया व मोमबत्ती जलाकर दिवंगत चिकित्सक की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साण्डा में उपस्थित उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य भारती ने बताया कि संविदा चिकित्सक की इस तरह की गई निर्मम हत्या से पूरे प्रदेश के समस्त कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है और समस्त कर्मचारी इस घटना की घोर निंदा करता है।
प्रदेश महामंत्री ने यह भी अवगत कराया कि प्रांतीय संगठन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर स्वर्गीय चिकित्सक के परिवार को कम से कम 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य अथवा पत्नी को विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने व परिवार को जान माल की सुरक्षा प्रदान किये जाने की मांग की है।
इस मौके पर डॉ० अनिल सचान, डॉ०दीपांशु शुक्ला, डॉ० सुष्मिता गुप्ता, आदित्य भारती, विवेक वर्मा, सरिता वैश्य, अजेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार, राहुल सिंह, नरेंद्र कुमार, दिवाकर सिंह, पंकज, अनूप, कुलदीप, विनय सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sep 27 2023, 17:00