Rohtas

Sep 27 2023, 16:39

दुर्गावती जलाशय से एक शव बरामद, दूसरे की खोज बिन जारी

रोहतास। जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्ता धाम जाने वाले रास्ते में गायघाट के समीप दुर्गावती जलाशय में गिरे दो बाइक सवारों में एक बाइक सवार रतन साह के शव को बुधवार को बरामद कर लिया गया है।

हालांकि दुसरे युवक का शव अब तक बरामद नहीं किया गया है। लेकिन आज तीसरे दिन एसडीआरएफ की टीम भी खोजबीन में जुट गई है। वहीं शव के बाहर निकलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया तथा मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। इस दौरान चेनारी थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

गौरतलब हो कि सोमवार को गुप्ता धाम से लौटने के दौरान एक पहाड़ी झरने के तेज बहाव में बाइक सवार दो युवक 90 फीट से अधिक गहरी खाई में गिर गए थे। जहां मंगलवार को ग्रामीणों तथा स्थानीय गोताखोर ने खाई से बाईक को बरामद कर लिया तथा शव की खोजबीन के लिए लगातार प्रयास जारी रहा। इसी क्रम में स्थानीय गोताखोरों को एक शव को बरामद करने में सफलता हाथ लगी है।

बरामद शव की पहचान मल्हीपुर निवासी रतन साह के रूप में हुई है। जबकि अभी एसडीआरएफ की टीम ने पहुंच कर दूसरे युवक की खोजबीन शुरू कर दी है। बता दें कि वन विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन वन क्षेत्र में इस तरह के हादसे होते रहते हैं। बावजूद इसके पहाड़ी झरनों के आस पास सड़क पर सुरक्षा जंजीर नहीं लगाया जाता। जिससे इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आते रहती हैं।

Rohtas

Sep 26 2023, 21:01

नवीन कुमार होंगे रोहतास के नए जिलाधिकारी, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव बनाए गए डीएम धर्मेंद्र कुमार

रोहतास। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी कर नवीन कुमार को रोहतास जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। जबकि रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार स्थानांतरण के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव के रूप में अपनी सेवा देंगे। बता दें कि नव पदस्थापित जिलाधिकारी नवीन कुमार फिलहाल मुंगेर जिले के जिलाधिकारी हैं। जो स्थानांतरण के बाद अब रोहतास जिले की कमान संभालेंगे। गौरतलब हो कि रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार अपने कार्यकाल के दौरान लगातार चर्चा में रहे तथा अपनी कार्यशैली को लेकर खूब वाहवाही बटोरी। कभी नल जल योजना की जांच के दौरान टंकी पर चढ़ जाते तो कभी विद्यालयों में बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मिड डे मील का आनंद उठाते। देखा जाए तो रोहतास जिले में धर्मेंद्र कुमार का कार्यकाल काफी बेहतर रहा तथा इस दौरान वे विवादों से भी दूर रहे। जिला मुख्यालय सासाराम में नासूर बनी सड़क जाम की समस्या का काफी हद तक निदान करने के साथ साथ उन्होंने शहर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा को भी बेहतर ढंग से नियंत्रित किया। जिसके लिए धर्मेंद्र कुमार एक बेहतर प्रशासक के रूप में जान जाएंगे।

Rohtas

Sep 26 2023, 20:30

गलत जाति प्रमाण पत्र मामले में पूर्व मुख्य पार्षद पर लटकी विभागीय तलवार, जा सकती है वर्तमान सदस्यता


रोहतास। डेहरी डालमियानगर के पूर्व मुख्य पार्षद विशाखा सिंह पर बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने गलत जाति प्रमाण पत्र मामले में एक अहम फैसला सुनाया है। बताया गया कि डेहरी डालमियानगर की पूर्व मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने 2017 में गलत जाती प्रमाणपत्र लगा कर चुनाव लड़ा था। जिसको लेकर विधायक फतेह बहादुर सिंह और तत्कालीन पार्षद अनीता देवी के पति गुड्डू चंद्रवंशी ने माननीय उच्च न्यायालय में एक अर्जित दाखिल कर पूरे मामले की जांच करने की मांग की थी। जिसमें बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अहम फैसला सुनाते हुए पूर्व मुख्य पार्षद के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी करार दिया है। अब पूर्व मुख्य पार्षद विशाखा सिंह पर मुकदमा भी चलाया जा सकता है तथा वर्तमान में पार्षद की सदस्यता भी जा सकती है।

ज्ञात हो कि विधायक फतेबहादुर सिंह और तत्कालीन पार्षद अनिता देवी के पति गुड्डू चंद्रवंशी ने एक अर्जी उच्च न्यायालय पटना में दी थी। जिसमे कहा गया था कि जब तत्कालीन मुख्य पार्षद के पति जाती से राजपूत हैं तो उनकी पत्नी अतिपिछड़ा कैसे हो गईं। इस पर संज्ञान लेते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने बिहार सरकार को उनके जाति प्रमाण पत्र की जाँच करने का आदेश दिया। बताया जाता है कि पूर्व मुख्य पार्षद विशाखा सिंह एवं उनके पति ने उस वक़्त कुर्सी नही छुटे इसके लिए महाराष्ट्र का जाली जाति प्रमाणपत्र दिखाया और डेहरी डालमियानगर के जनता के आंखों में धूल झोंककर 5 सालों तक अतिपिछड़ा सीट की हकमारी कर लूट खसोट में लगे रहें। इस दौरान विकास से ज्यादा लोगो को चुप कराने एवं मलाई खिलाने पर ज्यादा ध्यान दिया गया। लेकिन आज बिहार सरकार के आदेश के बाद जनता के बीच 'दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। वहीं इस खुलासे पर वर्तमान मुख्य पार्षद शशि कुमारी ने कहा कि सच्चाई को कितना दिन दबाए रखा जा सकता है, एक न एक दिन तो बाहर आना ही था। मैं तमाम शहरवासियों से कहना चाहूंगी कि जब आपने अपना हक़ दुसरो को दे दिया तब शहर का विकास रुका था। लेकिन अब इसी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रण लेकर मैं यहाँ आयी हुँ। आप तमाम जनता से निवेदन है कि किसी के बहकावे में ना आकर अपने नगरपरिषद के कार्यो को देखिए और जो गलत लगे उसे खुद हमसे बताइए मैं उसे हरसंभव सही करने की कोशिश करूंगी।

Rohtas

Sep 26 2023, 19:44

बाइक के डिक्की से एक लाख रुपए ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास - जिले के कोचस बाजार स्थित बक्सर रोड से मंगलवार को एक दवा दुकान के समीप बाइक की डिक्की तोड़कर चोरों ने एक लाख रुपए उडा लिए है। पीड़ित व्यक्ति शिवपुरा गांव के विपिन तिवारी बताए जाते हैं।

बताया जा रहा है कि विपिन अपने पिता विश्वंभर तिवारी के साथ एसबीआई बैंक से पैसा निकासी कर अपने गांव जा रहे थे। तभी दवा खरीदने के लिए सरकारी अस्पताल के गेट के निकट रुके। जैसे ही दवा लेकर वापस मोटरसाइकिल के पास पहुंचे तो देखा कि उनकी बाइक की डिक्की टूटी हुई है। जहाँ से बैंक का पैसा निकासी का एक लाख रुपए गायब मिला।

आनन-फानन में मामले में पीड़ित किसान विपिन तिवारी के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस आवेदन मिलने के बाद जांच पड़ताल में जूट गई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 26 2023, 18:21

ट्रेन से गिरकर 28 वर्षीय युवक की मौत, उत्तर प्रदेश प्रदेश का निवासी बताया गया है मृतक

रोहतास - सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया रेलवे गुमटी के समीप आज मंगलवार को ट्रेन से गिरकर एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के वासी थाना क्षेत्र अंतर्गत उडवलिया गांव निवासी उमाशंकर सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। जिसके 100 को जीआरपी थाना की पुलिस में अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।

बताया जाता है कि युवक ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर सफर कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। जिससे घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी थाने को दी।

घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में जीआरपी पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है जिनके आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 26 2023, 17:34

वाणिज्य कर विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित, आहरण एवं वितरण अधिकारियों को भुगतान के संबंध में दिए गए कई टिप्स

रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में मंगलवार को सासाराम अंचल के वाणिज्य कर विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राज्य कर के संयुक्त आयुक्त सह अंचल प्रभारी हरेंद्र कुमार मांझी ने किया। कार्यशाला के दौरान जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को संबोधित करते हुए हरेंद्र कुमार मांझी ने कहा कि वर्ष 2019 में बिहार सरकार के मुख्य सचिव एवं वर्ष 2021 में विकास आयुक्त द्वारा एक पत्र जारी कर रद्द एवं सस्पेंडेड जीएसटी रजिस्ट्रेशन वाले संवेदकों के राशि भुगतान पर रोक लगाई गई थी। लेकिन बावजूद इसके संबंधित डीडीओ द्वारा लगातार भुगतान किया जा रहा है। जो काफी चिंताजनक है। वहीं भुगतान के संबंध में बिहार के सभी जिलाधिकारियों को भी बिहार सरकार द्वारा पत्र लिखकर चिंता से अवगत कराया जा चुका है तथा बताया गया है कि इससे बिहार सरकार के राजस्व संग्रहण पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए आप सभी से आग्रह है कि राजस्व हित में इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि निर्देश के बावजूद भी अगर रद्द एवं सस्पेंडेड संवेदकों व आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान किया जाता है तो ऐसे डीडीओ के विरूद्ध केन्द्रीय व राज्य माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के अंतर्गत सन्निहित कर की व्यक्तिगत देयता निर्धारित करते हुए उनके वेतन से वसूल की जाएगी। इस दौरान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी एवं राज्य कर सहायक आयुक्त मनोज कुमार पाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा सभी डीडीओ के एक-एक प्रश्न का जवाब दिया। अंत में अंचल प्रभारी हरेन्द्र कुमार मांझी ने सभी डीडीओ के साथ अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहा की किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो आपलोग मेरे फोन या ऑफिस में आकर अपनी जिज्ञासा का समाधान कर सकते हैं।

Rohtas

Sep 25 2023, 20:04

उप विकास आयुक्त ने लाभुकों के बीच ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र किया वितरित

रोहतास - जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन आफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज योजना के तहत जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा दिए गए ऋणों का स्वीकृति प्रमाण पत्र लाभुकों को वितरित किया गया। 

जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सोमवार को उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने लाभुकों को ऋण वितरण प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा इस अवसर पर जिला स्तरीय सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। 

ऋण वितरण शिविर के दौरान उद्योग विभाग की सहायक निदेशक शैलजा कुमारी, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक विभाकर झा, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय पदाधिकारी सहित सभी बैंकों के कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 25 2023, 19:03

सरकारी कर्मियों के विरुद्ध चलायी जा रही विभागीय कार्यवाही के लंबित मामलों की डीएम ने की समीक्षा, त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश

रोहतास - जिले के सरकारी कर्मियों के विरुद्ध विभिन्न मामलों में चलाई जा रही विभागीय कार्रवाई के लंबित मामलों की सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार समीक्षा की। 

समीक्षा के क्रम में जिला स्थापना के वरीय उप समाहर्ता को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि वैसे कर्मचारी जिनके ऊपर विभागीय कार्रवाई चल रही है अथवा इस क्रम में जिनका स्थानांतरण कर दिया गया है, लेकिन कर्मचारियों द्वारा अपना पूर्ण प्रभार नहीं दिया गया है, उनके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार समुचित कार्रवाई करते हुए संबंधित संचिका को उपस्थापित कराना सुनिश्चित करें। 

इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय एवं विभागीय संचालन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी मामलें सामान्य आरोपों से संबंधित है, उन सभी मामलों के त्वरित निष्पादन करने हेतु अपना जांच व मंतब्य सहित प्रतिवेदन अविलंब भेजना सुनिश्चित करें। ताकि उसका निष्पादन तुरंत किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि इसके साथ हीं जितने भी विभागीय कार्यवाहियों में गम्भीर आरोप प्रतीत हो रहे हैं, उन सभी मामलों में विशेष अभिरुची लेकर एक सप्ताह के अन्दर निष्पादन करना सुनिश्चित करें। जिससे सभी लंबित मामलों का निष्पादन ससमय किया जा सके। 

वहीं डीएम ने कहा कि जिन मामलों के निष्पादन में काफी समय व्यतीत हो चुका हैं, उन सभी मामलों का निष्पादन अगले एक माह के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा विभागीय जांच व कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुये अद्यतन प्रतिवेदन के साथ सभी संचालन पदाधिकारियो की अगली बैठक अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में रखना सुनिश्चित करें। 

मौके पर डीडीसी शेखर आनंद, एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 25 2023, 17:57

शोषित समाज दल ने जिला समाहरणालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना

रोहतास - अमर शहीद जगदेव प्रसाद के 49 वें शहीद दिवस के अवसर पर सोमवार को शोषित समाज दल की रोहतास जिला इकाई ने अपनी विभिन मांगों एवं जन समस्याओं को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। 

धरने को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता टेंगर पासवान ने कहा कि आज हमारे देश में सांप्रदायिक व सामंतवादी विचारधारा के लोग तेजी से अपना सर उठा रहे हैं। देश के सभी राजनीतिक दलों पर पूंजीपतियों एवं सर्वणों का कब्जा हो गया है। जिससे दलित एवं पिछड़े वर्ग के नेता गुलामी का जीवन जी रहे हैं। इसलिए सरकार को आर्थिक आधार पर स्वर्णों को मिलने वाले 10% आरक्षण को समाप्त कर देना चाहिए। 

इस दौरान शोषित समाज दल ने अमर शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न दिलाने, पाठ्यक्रम में उनकी जीवनी को शामिल करने, दसवीं तक एक समान शिक्षा अनिवार्य करने सहित कृषि आधारित वस्तुओं एवं साधनों को कर मुक्त करने आदि की मांग सरकार के समक्ष रखी। 

वहीं धरने को संबोधित करने वालों में रामदास सिंह, वैद्यनाथ पाल, दीपक पासवान, राम प्रसाद सिंह, डॉ जवाहर प्रसाद सिंह आदि शामिल रहे। 

धरना प्रदर्शन के दौरान गुपुत सिंह, कन्हैया पंडित, विश्वनाथ शाह, राम अवतार मौर्य, वशिष्ठ सिंह, उमाशंकर सिंह, राम अवधेश सिंह, शीतल प्रसाद, मथुरा सिंह सहित काफी संख्या में शोषित समाज दल के कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 25 2023, 17:23

जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारंभ

रोहतास - जिला समाहरणालय स्थित जनता दरबार हॉल में सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

अपने संबोधन में कहा कि सही जानकारी हीं गलती से बचाव का एकमात्र साधन है। प्रशिक्षण के महत्व एवं ज्ञान शक्ति को महत्वपूर्ण ढंग से रेखांकित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी बिंदुओं पर स्पष्ट रूप से जानकारी प्राप्त करते हुए अपनी दुविधा का पूर्ण रूप से निराकरण कर लें। जिससे मतदान के सफल आयोजन में आपको मदद मिलेगी। 

इस दौरान प्रथम पाली मे पीठासीन पदाधिकारी पी1, पी2 एवं पी3 को दायित्व एवं कार्यो से अवगत कराया गया तथा उनके दायित्व एवं कार्यो मे हुए परिर्वतन की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि आगामी निर्वाचन मे पीसीसीपी नही होंगे तथा ईवीएम एवं मतदान सामग्री मतदान दल को हीं प्राप्त करना होगा। इसके साथ हीं मतदान के पश्चात् मतदान संबंधी अभिलेखों के सीलिंग एवं स्ट्रॉग रूम में जमा करने के संबंध में नवीनतम निर्देशों से भी सभी को अवगत कराया गया।

वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय पाली में सेक्टर पदाधिकारी तथा माईक्रो प्रेक्षकों को भी उनके कार्य एवं दायित्व से अवगत कराया गया। मतदान पूर्व मतदान दिवस एवं मतदान के पश्चात् दायित्व व भेद्यता मानचित्रण में महत्वपूर्ण योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा माईक्रो ऑबजर्वर की नियुक्ति, दायित्व एवं उनके द्वारा समर्पित किये जाने वाले प्रतिवेदन से जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को अवगत कराया गया। 

मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें।

रोहतास से दिवाकर तिवारी