मच्छर जनित रोगों से बचाव करने के उपाय बताये गए
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोगों पर नियंत्रण अभियान के तहत बुधवार को नगर पालिका परिषद सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में अखिलेश पाण्डेय बीएमसी यूनिसेफ गौरव सक्सेना बीपीएम एवं उनकी टीम द्वारा एक आवश्यक बैठक आहूत की गई ।
जिसमें मच्छर जनित रोगों से बचाव करने के उपाय बताये गए, कि घरों एवं आस-पास साफ सफाई रखने तथा गमलों/कूलर/नाले/नालियों आदि में पानी न जमा होने दें तथा बुखार खांसी आदि आने पर तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों से सम्पर्क कर दवा लेने के लिए जागरूक किया गया।
बैठक में अधिशासी अधिकारी सभासद, सफाई नायक एवं पालिका कर्मी उपस्थित थे। संचारी रोगों के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि आगामी 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा 16 अक्टूबर से दस्तक अभियान घर-घर आशाओं द्वारा संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि आगामी 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
Sep 27 2023, 15:57