मच्छर जनित रोगों से बचाव करने के उपाय बताये गए

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोगों पर नियंत्रण अभियान के तहत बुधवार को नगर पालिका परिषद सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में अखिलेश पाण्डेय बीएमसी यूनिसेफ गौरव सक्सेना बीपीएम एवं उनकी टीम द्वारा एक आवश्यक बैठक आहूत की गई ।

जिसमें मच्छर जनित रोगों से बचाव करने के उपाय बताये गए, कि घरों एवं आस-पास साफ सफाई रखने तथा गमलों/कूलर/नाले/नालियों आदि में पानी न जमा होने दें तथा बुखार खांसी आदि आने पर तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों से सम्पर्क कर दवा लेने के लिए जागरूक किया गया।

बैठक में अधिशासी अधिकारी सभासद, सफाई नायक एवं पालिका कर्मी उपस्थित थे। संचारी रोगों के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि आगामी 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा 16 अक्टूबर से दस्तक अभियान घर-घर आशाओं द्वारा संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि आगामी 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

एएनएम सेंटर में लगी आग से जलकर खाक हुआ सारा सामान


सीतापुर। बुधवार सुबह एएनएम सेंटर में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई। कुछ ही देर में आज की लपटों ने पूरी बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया। बिल्डिंग से ऊंची ऊंची लपटें निकलने लगीं।

जिसे देखकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों ने भी अपने आला अधिकारियों को केंद्र में आग लगने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र में आग लगने से लाखों की दवाइयां जलकर खाक हो गई है साथ ही सरकारी दस्तावेज जलने की भी आशंका जताई जा रही है।

शहरी इलाके के मोहल्ला रोटी गोदाम में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर बना हुआ है। उसी के पास दोमंजिला सीएमएसडी सेंटर बना हुआ है। जिसमें दवाएं, चिकित्सकीय उपकरण, स्टेशनरी समेत ख़रीद फरोख्त के दस्तावेज भी रखे जाते हैं।

बुधवार सुबह करीब नौ बजे के आसपास सीएमएसडी सेंटर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बंदरों के कूदने से तार आपस में टकरा गए और शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। सेन्टर से आग की ऊंची ऊंची लपटें निकलती देख मोहल्लेवालों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई बार पानी भरकर आग को बुझाने का प्रयास किया। इस मामले में सीएमओ डॉ. हरिपाल सिंह ने बताया कि सीएमएसडी सेंटर में चिकित्सकीय उपकरण सहित अन्य सामान रखा जाता है। आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । क्षेत्र के बी०एन०इँटर कालेज सिंगनापुर के शिक्षकों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 के विरुद्ध, चयन बोर्ड 1982 की धारा 21,18 व 12 मेँ शिक्षकों को मिली हुई सुरक्षा सेवा व शर्तों को समाप्त करने को लेकर चाक डाउन कर प्रदर्शन किया।

शिक्षकों के अनुसार शिक्षक हितों को लगातार कमजोर किया जा रहा है जिसके कारण उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ (सँयुक्त मोर्चा) द्वारा शिक्षकों की सात सूत्रीय प्रमुख माँगों को लेकर मंगलवार को चाक डाउन रख्खा गया।इस मौके पर कमलेश सिंह,हरी शँकर, खुशी राम,अनुपम कुमार,अजय प्रकाश पान्डेय,आकाँक्षा आर्य,लालती मौर्या,बराती लाल,अँबुज मिश्र,राम बिलास,ओम प्रकाश,राज कमल शुक्ला,पँकज कुमार आदि शिक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कांग्रेस नेत्री विनीता राजवंशी ने गांवों में घर घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुना

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कांग्रेस नेत्री विनीता राजवंशी ने मंगलवार को विकासखंड लहरपुर के ग्राम कोदहरा ,बेहडा, सदुलहापुर, दाहिरापुर ,नरसिंहपुर आदि गांवों में घर घर जाकर लोगो की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से बात कर उनके निस्तारण का आश्वासन दिया।

ग्रामीण अंचलों में फैले डेंगू,मलेरिया, टायफाइड,बुखार, वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया तथा उत्तम स्वास्थ की कामना की व ग्राम में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगवाकर ग्रामीणों को राहत देने का आश्वासन दिया। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस नेत्री विनीता राजवंशी ने समस्त ग्रामवासियों से कॉन्ग्रेस पार्टी से जुड़कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने की अपील की।

*शोभायात्रा में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियां निकाली गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। वामन द्वादशी जल बिहार के पावन अवसर पर नगर क्षेत्र के मोहल्ला टांडा सालार से एक विशाल शोभायात्रा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियां के साथ निकाली गई शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु भजन कीर्तन गाते व अबीर गुलाल उड़ाते हुए जय श्री राम के नाम के गगन भेदी नारों से वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे, खतराना चौराहे पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें शरबत वितरित किया गया।

जल बिहार के पावन अवसर पर नगर क्षेत्र से आए हुए एक दर्जन से अधिक भगवान की सिंहासन खतराना चौराहा स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में जमा हुए उसके उपरांत सभी सिंहासन शोभा यात्रा के रूप में श्री रामलीला मैदान स्थित पक्के तालाब तीर्थ पर पूजा अर्चना हेतु पहुंचे जहां भगवान की विशेष पूजा अर्चना कर भगवान को जल विहार कराया गया। इस मौके पर एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा जमकर खरीदारी की गई। टांडा सालार से पक्के तालाब तीर्थ तक कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात रहा। पक्के तालाब तीर्थ पर भगवान के जलविहार कार्यक्रम के उपरांत सभी सिंहासन भारी श्रद्धा उल्लास के साथ भगवान का जय घोष करते हुए वापस अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए भारी पुलिस बल के साथ रवाना हुए।

*घर-घर जाकर कलश में माटी जमा की गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर में मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधान रमेश चंद्र वर्मा के नेतृत्व में घर-घर जाकर कलश में माटी जमा की गई और लोगों को इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस मौके पर शहीदों को नमन करते हुए ग्राम में बने शहीद स्मारक पर देश की एकता और अखंडता के लिए संकल्प लिया गया और कार्यक्रम में देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से एडीओ पंचायत सत्येंद्र कुमार सिंह, कौशल किशोर, आकांक्षा वर्मा, समूह की महिलाएं और ग्रामीण उपस्थित थे।

*संदिग्ध बुखार से एक की मौत दर्जनों बीमार*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) संदिग्ध बुखार की चपेट में आये गांजरी क्षेत्र के दर्जनों गांवो में सैकडों लोग बीमार है विभागीय सेवायें न मिलने के कारण प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है बीते दिनों बुखार के चलते सकरन में एक ब्यक्ति की मौत भी हो चुकी है |

सकरन इलाके में संदिग्ध बुखार ने अपने पैर पसार दिये है कस्बे में रिंकी (25) रामदेवी (65) पवन (20) कल्लू (35) तारपारा में मनोज (10) सुरेन्द्र(18) सीमा (8) ताजपुर सलौली में कमलेश (45) कुलदीप (25) तीरथ (30) उमराखुर्द

रामसिंह (25) बांकेलाल(50)लल्ली (20) अम्बर (40) राहुल (7) कटइयापुरवा शीतला (40) छोटू (20) राजू (22) हनीफ (25) ताहिर (33) बाबू (60) के अलावा उमराकलां,प्यारापुर,

सोहरिया,बांधेपुरवा,लालूपुरवा,मिश्रपुर,दुगाना, आदि गांवों में जाडा बुखार, सरदर्द आदि बीमारियों से सैकडों लोग ग्रसित है जिनका इलाज क्षेत्र के प्राइवेट डाक्टरों के यहां चल रहा है पांच दिन पूर्व सकरन निवासी रमेश मिश्र (50) जो बुखार से पीडित थे इलाज के दौरान लखनऊ केजीएमयू में उनकी मौत हो गयी थी |

मामले को लेकर जब सीएचसी अधीक्षक मनोज देशमणि से बात की गयी तो उन्होने बताया कि टीम बरियारी गांव भेजी गयी है तथा जिस गांव की सूचना मिलती है वहां टीम भेजकर दवाइयों का बितरण करवाया जा रहा है |

*बगैर डाक्टरों के कई वर्षों से संचालित हो रहे पांच पीएचसी केन्द्र*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) विकास खंड सकरन में बगैर डाक्टरों के विगत कई वर्षों से चल रहे है पांच पीएचसी केन्द्र चिकित्सक न होने की वजह से प्राइवेट डाक्टरों से इलाज कराने पर मजबूर है गांजरी क्षेत्र के लोग |

विकास खंड सकरन में कुल 85 ग्राम पंचायतें है इन ग्राम पंचायतों के लाखों लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी एक सीएचसी सांडा व पांच पीएचसी

मुर्थना,रेवान,सकरन,महाराजनगर,खानपुर के कंधों पर है सांडा में संचालित सीएचसी में तो हल्की फुल्की बीमारी का इलाज हो जाता है मगर क्षेत्र की पीएचसी केन्द्रों की स्थित काफी दयनीय है यहां पर चिकित्सकों की तैनाती न होने के कारण अधिकतर स्वास्थ्य केन्द्र बंद रहते है सकरन व महाराज नगर के पीएचसी फार्मासिस्ट के सहारे खुल तो रहे है मगर दवाओं व डाक्टरों की कमी के चलते मरीजों को मजबूरन अपना इलाज क्षेत्र के प्राइवेट डाक्टरों से कराना पडता है ।

इसके अलावा किसी भी पीएचसी पर एएनएम की तैनाती नही है जिसकी वजह से गर्भभवती महिलाओं को प्रसव के लिए 20 किमी दूर सांडा जाना पडता है बुखार व सिरदर्द जैसी बीमारी होने पर जब कोई ग्रामीण पीएचसी जाता है तो वहां या तो ताला लटकता मिलता है या फिर दवा व डाक्टरों की मौजूदगी न होने की वजह से उसे बैरंग वापस होना पडता है गांजरी क्षेत्र के लोग गांवों व कस्बों में इलाज करने वाले प्राइवेट डाक्टरों को भगवान मानते हुये उनसे अपना इलाज कराते है ग्रामीणों ने सीएचसी केन्द्रों पर डाक्टरों की तैनाती किए जाने की मांग की है |

मामले को लेकर जब सीएचसी अधीक्षक सांडा मनोज देशमणि से बात की गयी तो उन्होने बताया कि पीएचसी केन्द्रों पर चिकित्सकों की तैनाती के लिए कई बार विभाग को पत्र लिखा जा चुका है मगर जनपद में चिकित्सकों की कमी के चलते तैनाती नही हो पा रही है |

*सकरन पुलिस ने चोर को पकडने पर गृहस्वामी की पिटाई कर भेजा जेल *,

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना इलाके में घर में घुसे चोर को पकडने पर पुलिस ने गृहस्वामी के घर की महिलाओं की पिटाई कर गृहस्वामी को ही जेल भेज दिया पीडित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है |

सकरन थाना क्षेत्र के ऊंजगांव निवासी राजकुमार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि विगत 22 सितम्बर की देर रात उसके घर में तीन चोर घुस आये थे जो कमरे का ताला तोडकर उसमें रखा सामान निकाल रहे थे आहट सुनकर गृहस्वामी व उसके परिजन जग गये और चोरी कर रहे चोरों को घेर लिया ।

जिसमें दो चोर मौके से भागने में सफल हो गये एक चोर राममिलन निवासी ऊंचगांव को गृहस्वामी ने पकड लिया आरोप है कि चोर पकडे जाने की सूचना रात को डायल 112 पर दी गयी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी 1813 के दीवान अनिल यादव मौके पर पहुंचे तथा घरवालों से चोर को छोडने के लिए कहा जब घरवालों ने चोर को छोडने से मना किया तो पुलिस कर्मियों ने गृहस्वामी व उसकी पत्नी तथा पुत्री की पिटाई कर दी उसके बाद गृहस्वामी को गाडी में बिठाकर थाने लाये जहां भी पुलिस ने उसे मारापीटा तथा पकडे गये चोर को थाने से छोड दिया गया और गृहस्वामी को रात भर हवालात में बंद रखा गया ।

सुबह उसके ऊपर धारा 151 के तहत एनसीआर दर्ज कर एसडीएम लहरपुर न्यायालय भेज दिया गया न्यायालय से जमानत पर छूटने के बाद राजकुमार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक सीतापुर को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है |

मामले को लेकर जब सीओ बिसवां अभिषेक प्रताप सिंह अजेय से बात की गयी तो उन्होने बताया मामले की जानकारी नही है एसपी साहब के यहां ले लेटर आने के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |

*एडी बेसिक ने पार्षदीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण*

अजीत तिवारी

महमूदाबाद (सीतापुर)एडी बेसिक ने सोमवार की सुबह महमूदाबाद के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय समेत करीब आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों का ओचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्यापकों को एडी बेसिक ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एडी बेसिक शिक्षा श्याम किशोर तिवारी सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे महमूदाबाद ब्लाक के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कलुवापुर पहुंचे। एडी बेसिक ने यहां व्यवस्थाएं परखीं और विद्यार्थियों ने बातचीत की। कक्षाओं में पठन पाठन की स्थिति भी परखी। इसके बाद एडी बेसिक ने प्राथमिक विद्यालय कलुवापुर, रेलवे स्टेशन के निकट स्थित प्राथमिक विद्यालय प्राचीन, जूनियर हाईस्कूल रामकुंडा, रामलीला जूनियर हाईस्कूल पैंतेपुर, अंजुमन इस्लामिया स्कूल पैंतेपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बीईओ उदय मणि पटेल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।