एएनएम सेंटर में लगी आग से जलकर खाक हुआ सारा सामान
सीतापुर। बुधवार सुबह एएनएम सेंटर में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई। कुछ ही देर में आज की लपटों ने पूरी बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया। बिल्डिंग से ऊंची ऊंची लपटें निकलने लगीं।
जिसे देखकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों ने भी अपने आला अधिकारियों को केंद्र में आग लगने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र में आग लगने से लाखों की दवाइयां जलकर खाक हो गई है साथ ही सरकारी दस्तावेज जलने की भी आशंका जताई जा रही है।
शहरी इलाके के मोहल्ला रोटी गोदाम में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर बना हुआ है। उसी के पास दोमंजिला सीएमएसडी सेंटर बना हुआ है। जिसमें दवाएं, चिकित्सकीय उपकरण, स्टेशनरी समेत ख़रीद फरोख्त के दस्तावेज भी रखे जाते हैं।
बुधवार सुबह करीब नौ बजे के आसपास सीएमएसडी सेंटर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बंदरों के कूदने से तार आपस में टकरा गए और शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। सेन्टर से आग की ऊंची ऊंची लपटें निकलती देख मोहल्लेवालों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई बार पानी भरकर आग को बुझाने का प्रयास किया। इस मामले में सीएमओ डॉ. हरिपाल सिंह ने बताया कि सीएमएसडी सेंटर में चिकित्सकीय उपकरण सहित अन्य सामान रखा जाता है। आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
Sep 27 2023, 15:54