ट्रेन से गिरकर 28 वर्षीय युवक की मौत, उत्तर प्रदेश प्रदेश का निवासी बताया गया है मृतक
रोहतास - सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया रेलवे गुमटी के समीप आज मंगलवार को ट्रेन से गिरकर एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के वासी थाना क्षेत्र अंतर्गत उडवलिया गांव निवासी उमाशंकर सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। जिसके 100 को जीआरपी थाना की पुलिस में अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।
बताया जाता है कि युवक ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर सफर कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। जिससे घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी थाने को दी।
घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में जीआरपी पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है जिनके आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
रोहतास से दिवाकर तिवारी







Sep 26 2023, 19:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k