जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज के लिये महिला अस्पताल के ध्वस्तीकरण किये जाने वाले भवनो का किया निरीक्षण

मीरजापुर । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज मेडिकल कालेज में शामिल महिला अस्पताल में ध्वस्तीकरण किये जाने वाले पुराने भवनो का भ्रमण कर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महिला अस्पताल के पीछे हिस्से में काफी संख्या में बायो मेडिकल डस्ट के फेके जाने व गंदगी देख कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अस्पताल के प्रभारी अधिकारी को चेतावनी देते हुये दो दिवस के अन्दर पूरे अस्पताल परिसर की सफाई कराने के साथ ही बड़ा कूड़ेदान रखवाने का निर्देश दिया।

महिला अस्पताल के कुछ चिकित्सको द्वारा बताया गया कि बलग में संचालित एमसीएच अस्पताल से कूड़ा फेक दिया जाता है जिस पर जिलाधिकारी ने एमसीएच अस्पताल के प्रभारी को बुलाकर कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि अपने अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल डस्ट को रखने के लिये डम्प स्थल बनवाये तथा नियमानुसार उसे निष्प्रयोज्य करवाने हेतु हटवाया जाय। उन्होने कहा कि दो दिन के बाद पुनः निरीक्षण कराया जायेगा यदि कही गंदगी पायी जाती है तो सम्बन्धित चिकित्सक के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसआर, जेआर यूनिट के साथ-साथ नर्सिंग कालेज के प्रस्तावित भूमि का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया।

परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम द्वारा बताया गया कि 120 बेड व एसआर, जेआर व नर्सिंग कालेज अस्पताल के पुराने भवनो के ध्वस्तीकरण के उपरान्त बनाया जाना प्रस्तावित है। ध्वस्तीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाना है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, प्राचार्य मेडिकल कालेज, आरबी कमल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सीएल वर्मा, अधिशासी अभियन्ता राजकीय निर्माण निगत व चिकित्सक उपस्थित रहें।

*बेटियो को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिये दे समान अधिकार -प्रियंका निरंजन*

मीरजापुर। जला महिला अस्पताल मीरजापुर में जिला प्रोबेशन कार्यालय के सौजन्य से कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, प्राचार्य मेडिकल कालेज आर0बी0 कमल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सी0एल0 वर्मा के द्वारा केक काटकर अस्पताल में जन्मे नवजात बेटियो का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर महिला अस्पताल के सभी डॉ0 व बच्चियों के अभिभावक उपस्थित रहें। जिलाधिकारी द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित कुल 30 बच्चियों को बेबी किट, चाकलेट पैकेट, पैम्पर्स व बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि नवजात बच्चियों को कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पंजीकृत कराते हुये योजना से आच्छादित किया जाय तथा कहा गया कि बेटियो को बराबर का अधिकार देने का संदेश देते हुये कहा कि ताकि प्रत्येक बेटी को अपने जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान हो सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्रसूती वार्ड में जाकर भर्ती महिलाओं से वार्ता कर अस्पताल से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल परिसर में बच्चियों के जन्म पर एक आम व अमरूद का वृक्षारोपण किया। जैसे एक वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध वातावरण प्रदान करता है उसी तरह एक स्वस्थ, शिक्षित बिटिया एक खुशहाल परिवार का निर्माण में सहयोग करेगी।

जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत करते हुये बताया कि शासन की मंशानुरूप महिला कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एक सशक्त योजना है जिसमें 06 चरणो में 15 हजार बेटियो को प्रदान किये जाने का प्राविधान है जो वर्तमान में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगीआदित्य नाथ जी के द्वारा वित्तीय वर्ष में 2024-25 में बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया गया। जिसमें एक परिवार बच्चियों को बोझ न समझे वह बच्ची अपने जन्म से अपने विवाह तक सेवा के लाभ से जुड़कर सुन्दर भविष्य का निर्माण करेगी और आत्मनिर्भर बनेगी। तथा महिला कल्याण अधिकारी डॉ मंजू यादव व उनकी टीम द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं पम्पलेट देकर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में बच्चियों का आवेदन करने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया गया।

महिलाओं को मुख्य अतिथि नेअभिभावकों को कन्या के जन्म पर बधाई देते हुए कहा कि हमें बेटियों और बेटों में भेदभाव मिटाते हुए समान भाव से परवरिश करनी चाहिए, क्योंकि आज बेटियां हर मुकाम हासिल कर रही हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी छोटेलाल वर्मा, स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ सह आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ जुही देशमुख ,मां विंध्यवासिनी स्व शाशित महा विद्यालय मेडिकल कॉलेज मीरजापुर के प्राचार्य डॉ कमल सहित महिला कल्याण अधिकारी डॉ0 मंजू यादव, जिला समन्वयक शालिनी दिव्या जायसवाल, वन स्टाफ सेंटर से केन्द्र प्रबंधक पूजा मौर्य , परामर्शदात्री प्रियंका सिंह, रोमी सिंह,शैलेन्द्र अग्रहरि सहित सभी कार्मिक ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला के लाभार्थी सहित मीडिया बन्धु एवं आमजन उपस्थित रहे।

*मिर्ज़ापुर: फार्मासिस्ट के छात्र-छात्राओं के बीच टीबी जागरूकता एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजित*

मिर्जापुर। जनपद 25 सितंबर 2023 से चल रहे आयुष्मान भव: कार्यक्रम के तहत चुनार क्षेत्र में स्थित एक निजी संस्थान सभागार में उपस्थित फार्मासिस्ट के छात्र छात्राओं के बीच टीबी जागरूकता एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा क्षय रोग के विषय में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि टीबी प्रभावित मरीजों को सरकार द्वारा अब उनके पूरे इलाज अवधि तक खाते में 500 रुपए प्रति माह सपोर्ट के रूप में दे रही है। ऐसे में सभी से आग्रह है कि कोई भी टीबी संदिग्ध मरीज आता है तो उसे इलाज सुविधा तक अवश्य पहुंचाने का सराहनीय कार्य करें, जिससे कि 2025 तक टीबी मुक्त भारत के प्रधानमंत्री के सपने को साकार होते देखा जा सके। स्वैच्छिक रक्तदान के संदर्भ में बताया गया कि हमारे, आपके एक छोटे से इस सहयोग से किसी को नई जिंदगी तो मिलती ही है, साथ ही रक्तदाता स्वयं अपने को भी कई रोगों से मुक्त करते हुए स्वस्थ बनाए रखने में सक्षम हो जाता है।

एसीएमओ डाक्टर गुलाब वर्मा द्वारा रक्त दाताओं को सरकारी स्तर से उपलब्ध कराई जाने वाली कुछ महत्वपूर्ण सुविधाओं के विषय में जानकारियां प्रदान करते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों से भी परिचित कराया। बताते चलें कि

उक्त प्रयासों का परिणाम रहा की कार्यक्रम में उपस्थित 15 फार्मासिस्ट स्टूडेंटों द्वारा देश हित में अपना रक्तदान करने का सराहनीय कार्य किया गया। कार्यक्रम में क्षय विभाग के एसटीएलएस अखिलेश यादव के साथ साथ इंस्टिट्यूट अध्यक्ष स्वरूप पटेल, प्रिंसिपल सुनील, हिमांशु तिवारी आदि उपस्थित रहे।

*सर्प दंश से किशोरी की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा*

राजगढ़, मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव में रविवार की रात घर के अंदर किशोरी को सर्प ने डस लिया।झाड़फूंक के दौरान किशोरी की मौत हो गई। किशोरी की मौत से परिजन रो रो कर बेहाल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव निवासी रामबरन का कच्चा मकान है।घर के अंदर एक बड़े थैला में कुछ समान रखकर दीवाल की खूंटी में लटकाया गया था।रविवार की रात रामबरन की 17 वर्षीय पुत्री सुनैना घर के अंदर खूंटी में लटकाए गए थैला से कुछ सामान निकालने के लिए गयी थी।जैसे ही समान निकालने के लिए थैला में हाथ डाली,कि थैला में पहले से बैठा हुआ जहरीला सर्प उसके हाथ मे डस लिया। सुनैना ने सूचना परिजनों को दी।आनन फानन में परिजन झाड़ फूंक कराने के लिए किशोरी को वैद्य के पास ले गए।

जहां झाड़ फूंक के दौरान सोमवार की शाम किशोरी की मौत हो गई। किशोरी का शव लेकर परिजन अपने घर डढ़िया वापस लौट गए।परिजनों के रोने बिलखने की आवाज सुनकर रामबरन के घर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक किशोरी के पिता रामवरन ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इस संबंध में राजगढ़ थाना के उपनिरीक्षक राम किशोर यादव ने बताया कि जहरीले जंतु के डसने से एक किशोरी की मौत हो गई हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*फल एवं सब्जी व्यवसायी के यहां से लाखों रुपए नगदी सहित लाखों के गहने उठा ले गए चोर*

मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के भींटी गांव निवासी राजेंद्र सोनकर के यहां बीती रात चोरों ने पीछे से दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों रुपए नगदी एवं लाखों रुपए मूल्य के गहने उठा ले गए।

जानकारी के अनुसार 132000 नगद, 7500 ग्राम चांदी की करधनी, 700 ग्राम हाफ करधनी, 500 ग्राम की पैजनी, 400 ग्राम की पायल, 100 ग्राम पायल, दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, दो मंगलसूत्र, एक सोने का हार, एक नथिया, एक मांग टीका एवं कान का झुमका की चोरी हुई है।परिवार रात में बरामदे में सोया हुआ था। सुबह घर के अंदर परिजन जब पहुंचे तो ताला टूटा देख कर होश उड़ गए।

कमरे में अलमारी एवं अटैची वगैरह में सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था।मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल कर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। राजेंद्र सोनकर हाल एवं सब्जी का कारोबार करते हैं।लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्रवासी दहशत में है।

इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

*डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मॉग को लेकर सड़क पर उतरेगी सपा: देवी प्रसाद चौधरी*

मीरजापुर। नर्सेज की ट्रेनिग के नाम पर नरायनपुर स्थित एक संस्था के डायरेक्टर ने संस्था संचालित कर नरायनपुर मे गरीब छात्राओं से प्रवेश के नाम पर 50-50 हजार रूपया व परीक्षा के नाम 5 हजार रूपया प्रति छात्राओ से वसूला गया है। धनराशि वसूलने व फर्जी सर्टिफिकेट की जॉच के लिए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर जॉच कर कार्यवाही करने की मॉग की है।

जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि छात्राओं से भारी भरकम राशि वसूली गई है। डायरेक्टर के खिलाफ जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया तो समावजादी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है और आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल संस्था के बारे में जॉच करने के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट आने पर जिलाधिकारी से मिलकर छात्राओ से प्रवेश के नाम पर जो पैसा वसूला गया उसे वापस करने के लिए कहा गया है।

इस मौके पर छात्रा कुसुमलता, काजल गुप्ता, संन्ध्या भारती, सविता, शशिकला, अहमद नवाज, नागेन्द्र तिवारी, सोकिम अहमद, हरिशंकर यादव, झल्लू यादव, अनीस खान, विजय मौर्या आदि मौजूद रहे।

*कच्चे मकान की दीवार गिरने से अधेड़ घायल मीरजापुर मंडलीय चिकित्सालय रेफर*

मीरजापुर:ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कला गांव के मंधवा मुहल्ले में मंगलवार की दोपहर कच्चे मकान की दीवार गिरने से उसकी चपेट में आकर 55 वर्षीय वृद्ध घायल हो गया वृद्ध की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन में वृध्द को कच्चे मकान के दीवार से की मिट्टी से बाहर निकाल कर उपचार के लिए एंबुलेंस सेवा 108 के वाहन से उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक ने हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जिस पर स्वजन एंबुलेंस से लेकर चले गए।

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कला गांव के मंधवा मुहल्ले निवासी 55 वर्षीय शिव प्रसाद कोल कंही गये थे कि वापस लौट रहे थे कि जैसे ही बोरेलाल के कच्चे मकान के पास पहुंचे कि कच्चे मकान की दीवार अचानक भरभरा कर वृध्द के उपर गिर गई जिससे वृद्ध दीवार के नीचे दबाकर गंभीर रूप से घायल हो गया वृद्ध की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे मुहल्ले के लोगों ने वृद्ध को दीवार के मिट्टी से नीचे निकालकर उपचार के लिए एंबुलेंस सेवा 108 पर फोन किया जिस पर मौके पर पहुंचे एंबुलेंस सेवा वाहन के ईएमटी संतोष भारतीय ने गंभीर रूप से घायल वृद्ध को उपचार के लिए उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पर लेकर आया ज़हां पर चिकित्साधिकारी डा अवधेश कुमार ने वृद्ध की प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया जिस पर वृद्ध के स्वजन एंबुलेंस सेवा से उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय लेकर चले गए।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि कच्चे मकान की दीवार गिरने से उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल होकर उपचार के लिए आये वृद्ध की प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया गया जिस पर वृद्ध के स्वजन एंबुलेंस सेवा से उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय लेकर चले गए।

*राजगढ़ ऑटो पलटने से एक की मौत व छह घायल*

राजगढ़,मीरजापुर/ मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित बेदौली नदी के पास रविवार की रात्रि 11:30 बजे ट्रैक्टर की टक्कर से श्रमिको से भरी आटो सड़क पर पलट गई। इस घटना में 38 वर्षीय एक श्रमिक की मौत हो गई। छह को मामूली चोटें आईं। जानकारी के अनुसार हालिया थाना क्षेत्र के गोरगी गांव से दस की संख्या में आटो सवार श्रमिक रविवार को मजदूरी करने सोनभद्र जिले के मारकुंडी गांव जा रहे थे।

रात्रि 11:30 बजे गोपालपुर गांव स्थित बेदौली नदी के पुलिया पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने आटो में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे अनियंत्रित होकर आटो सड़क की पटरी पर गड़े बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। इस घटना में आटो सवार गोपी कोल का 38 वर्षीय पुत्र संतोष कोल गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पंहुची पीआरबी पुलिस उसे लेकर सीएचसी मड़िहान पंहुची। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। छह श्रमिकों को हल्की चोट लगने के कारण मरहम - पट्टी करने के बाद घर भेज दिया गया। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजकर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।

*कोटेदार पंचायत सहायक सीएचओ के सहयोग से बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड*

हलिया (मीरजापुर):हलिया ब्लाक सभागार में सोमवार को आयुष्मान भव व संचारी रोग नियंत्रण व सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण के लिए आपूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में विकास खंड के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदारों व ग्राम पंचायत के पंचायत सहायकों व सीएचओ को पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के छह यूनिट के उपर के लाभार्थियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करेंगे पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के लाभार्थी आयुष्मान एप के माध्यम से स्वयं आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

बीसीएम अनिल कुमार ने बैठक में उपस्थित दुकानदारों व पंचायत सहायकों व सीएचओ को निर्देश दिया है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पात्र गृहस्थी कार्ड के छह यूनिट से उपर के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करेंगे‌।संचारी रोग नियंत्रण व सघन मिशन इंद्रधनुष के टीकाकरण अभियान की जानकारी देते हुए ब्लाक समन्वयक युनिसेफ अंकित शुक्ल ने बताया दुकानदारों व पंचायत सहायकों व सीएचओ को जानकारी देते हुए कहा कि संचार के माध्यम से फैलने वाली बीमारी से बचाव अभियान का शुभारंभ तीन अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर व 16 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलेगा जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में घर घर जाकर बचाव के लिए जागरूक करेंगें। जिससे इन बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके।इस दौरान दुकानदार ठाकुर प्रसाद पांडेय, सुरेश यादव, इंजिनियर पांडेय आदि मौजूद रहे।

*अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटनें से चालक की मौत, दो लोग घायल, मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा उपचार*

हलिया मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र के रामपुर नौडिहवा पाल बस्ती के मोड़ पर रविवार की देर रात में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटनें से ट्रैक्टर चालक की ट्रैक्टर की नीचे दबने से मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर पर सवार दो लोग घायल हो गए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन में ट्रैक्टर के नीचे दबे ट्रैक्टर चालक व घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जबकि ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।

सुबह से मौके पर पंहुची पुलिस चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है।हलिया क्षेत्र के रामपुर नौडिहवा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक 35 वर्षीय लालजी अपना खेत जोतने के लिए गये थे कि खेत जोतकर वापस गांव निवासी राधेश्याम व बिंदूराम को ट्रैक्टर पर बैठाकर घर लौट रहे थे कि ट्रैक्टर जैसे ही रामपुर नौडिहवा पाल बस्ती के मोड़ पर पंहुचा कि अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर पर सवार दोनों लोग घायल हो गए ।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन में घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जबकि सूचना पर पंहुची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई में भेजने में जुट गई है।मृत ट्रैक्टर चालक को एक पुत्र हैं पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि रामपुर नौडिहवा गांव में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटनें से ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर ही मौत होने की सूचना मिली है चौकी प्रभारी मौके पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए गये है कार्रवाई किया जा रहा है।