*शोभायात्रा में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियां निकाली गई*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। वामन द्वादशी जल बिहार के पावन अवसर पर नगर क्षेत्र के मोहल्ला टांडा सालार से एक विशाल शोभायात्रा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियां के साथ निकाली गई शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु भजन कीर्तन गाते व अबीर गुलाल उड़ाते हुए जय श्री राम के नाम के गगन भेदी नारों से वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे, खतराना चौराहे पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें शरबत वितरित किया गया।
जल बिहार के पावन अवसर पर नगर क्षेत्र से आए हुए एक दर्जन से अधिक भगवान की सिंहासन खतराना चौराहा स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में जमा हुए उसके उपरांत सभी सिंहासन शोभा यात्रा के रूप में श्री रामलीला मैदान स्थित पक्के तालाब तीर्थ पर पूजा अर्चना हेतु पहुंचे जहां भगवान की विशेष पूजा अर्चना कर भगवान को जल विहार कराया गया। इस मौके पर एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा जमकर खरीदारी की गई। टांडा सालार से पक्के तालाब तीर्थ तक कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात रहा। पक्के तालाब तीर्थ पर भगवान के जलविहार कार्यक्रम के उपरांत सभी सिंहासन भारी श्रद्धा उल्लास के साथ भगवान का जय घोष करते हुए वापस अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए भारी पुलिस बल के साथ रवाना हुए।
Sep 26 2023, 18:16