*सर्प दंश से किशोरी की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा*
राजगढ़, मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव में रविवार की रात घर के अंदर किशोरी को सर्प ने डस लिया।झाड़फूंक के दौरान किशोरी की मौत हो गई। किशोरी की मौत से परिजन रो रो कर बेहाल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव निवासी रामबरन का कच्चा मकान है।घर के अंदर एक बड़े थैला में कुछ समान रखकर दीवाल की खूंटी में लटकाया गया था।रविवार की रात रामबरन की 17 वर्षीय पुत्री सुनैना घर के अंदर खूंटी में लटकाए गए थैला से कुछ सामान निकालने के लिए गयी थी।जैसे ही समान निकालने के लिए थैला में हाथ डाली,कि थैला में पहले से बैठा हुआ जहरीला सर्प उसके हाथ मे डस लिया। सुनैना ने सूचना परिजनों को दी।आनन फानन में परिजन झाड़ फूंक कराने के लिए किशोरी को वैद्य के पास ले गए।
जहां झाड़ फूंक के दौरान सोमवार की शाम किशोरी की मौत हो गई। किशोरी का शव लेकर परिजन अपने घर डढ़िया वापस लौट गए।परिजनों के रोने बिलखने की आवाज सुनकर रामबरन के घर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक किशोरी के पिता रामवरन ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इस संबंध में राजगढ़ थाना के उपनिरीक्षक राम किशोर यादव ने बताया कि जहरीले जंतु के डसने से एक किशोरी की मौत हो गई हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Sep 26 2023, 17:43