*संदिग्ध बुखार से एक की मौत दर्जनों बीमार*
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) संदिग्ध बुखार की चपेट में आये गांजरी क्षेत्र के दर्जनों गांवो में सैकडों लोग बीमार है विभागीय सेवायें न मिलने के कारण प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है बीते दिनों बुखार के चलते सकरन में एक ब्यक्ति की मौत भी हो चुकी है |
सकरन इलाके में संदिग्ध बुखार ने अपने पैर पसार दिये है कस्बे में रिंकी (25) रामदेवी (65) पवन (20) कल्लू (35) तारपारा में मनोज (10) सुरेन्द्र(18) सीमा (8) ताजपुर सलौली में कमलेश (45) कुलदीप (25) तीरथ (30) उमराखुर्द
रामसिंह (25) बांकेलाल(50)लल्ली (20) अम्बर (40) राहुल (7) कटइयापुरवा शीतला (40) छोटू (20) राजू (22) हनीफ (25) ताहिर (33) बाबू (60) के अलावा उमराकलां,प्यारापुर,
सोहरिया,बांधेपुरवा,लालूपुरवा,मिश्रपुर,दुगाना, आदि गांवों में जाडा बुखार, सरदर्द आदि बीमारियों से सैकडों लोग ग्रसित है जिनका इलाज क्षेत्र के प्राइवेट डाक्टरों के यहां चल रहा है पांच दिन पूर्व सकरन निवासी रमेश मिश्र (50) जो बुखार से पीडित थे इलाज के दौरान लखनऊ केजीएमयू में उनकी मौत हो गयी थी |
मामले को लेकर जब सीएचसी अधीक्षक मनोज देशमणि से बात की गयी तो उन्होने बताया कि टीम बरियारी गांव भेजी गयी है तथा जिस गांव की सूचना मिलती है वहां टीम भेजकर दवाइयों का बितरण करवाया जा रहा है |
Sep 26 2023, 17:40