*डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मॉग को लेकर सड़क पर उतरेगी सपा: देवी प्रसाद चौधरी*

मीरजापुर। नर्सेज की ट्रेनिग के नाम पर नरायनपुर स्थित एक संस्था के डायरेक्टर ने संस्था संचालित कर नरायनपुर मे गरीब छात्राओं से प्रवेश के नाम पर 50-50 हजार रूपया व परीक्षा के नाम 5 हजार रूपया प्रति छात्राओ से वसूला गया है। धनराशि वसूलने व फर्जी सर्टिफिकेट की जॉच के लिए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर जॉच कर कार्यवाही करने की मॉग की है।

जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि छात्राओं से भारी भरकम राशि वसूली गई है। डायरेक्टर के खिलाफ जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया तो समावजादी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है और आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल संस्था के बारे में जॉच करने के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट आने पर जिलाधिकारी से मिलकर छात्राओ से प्रवेश के नाम पर जो पैसा वसूला गया उसे वापस करने के लिए कहा गया है।

इस मौके पर छात्रा कुसुमलता, काजल गुप्ता, संन्ध्या भारती, सविता, शशिकला, अहमद नवाज, नागेन्द्र तिवारी, सोकिम अहमद, हरिशंकर यादव, झल्लू यादव, अनीस खान, विजय मौर्या आदि मौजूद रहे।

*कच्चे मकान की दीवार गिरने से अधेड़ घायल मीरजापुर मंडलीय चिकित्सालय रेफर*

मीरजापुर:ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कला गांव के मंधवा मुहल्ले में मंगलवार की दोपहर कच्चे मकान की दीवार गिरने से उसकी चपेट में आकर 55 वर्षीय वृद्ध घायल हो गया वृद्ध की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन में वृध्द को कच्चे मकान के दीवार से की मिट्टी से बाहर निकाल कर उपचार के लिए एंबुलेंस सेवा 108 के वाहन से उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक ने हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जिस पर स्वजन एंबुलेंस से लेकर चले गए।

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कला गांव के मंधवा मुहल्ले निवासी 55 वर्षीय शिव प्रसाद कोल कंही गये थे कि वापस लौट रहे थे कि जैसे ही बोरेलाल के कच्चे मकान के पास पहुंचे कि कच्चे मकान की दीवार अचानक भरभरा कर वृध्द के उपर गिर गई जिससे वृद्ध दीवार के नीचे दबाकर गंभीर रूप से घायल हो गया वृद्ध की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे मुहल्ले के लोगों ने वृद्ध को दीवार के मिट्टी से नीचे निकालकर उपचार के लिए एंबुलेंस सेवा 108 पर फोन किया जिस पर मौके पर पहुंचे एंबुलेंस सेवा वाहन के ईएमटी संतोष भारतीय ने गंभीर रूप से घायल वृद्ध को उपचार के लिए उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पर लेकर आया ज़हां पर चिकित्साधिकारी डा अवधेश कुमार ने वृद्ध की प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया जिस पर वृद्ध के स्वजन एंबुलेंस सेवा से उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय लेकर चले गए।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि कच्चे मकान की दीवार गिरने से उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल होकर उपचार के लिए आये वृद्ध की प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया गया जिस पर वृद्ध के स्वजन एंबुलेंस सेवा से उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय लेकर चले गए।

*राजगढ़ ऑटो पलटने से एक की मौत व छह घायल*

राजगढ़,मीरजापुर/ मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित बेदौली नदी के पास रविवार की रात्रि 11:30 बजे ट्रैक्टर की टक्कर से श्रमिको से भरी आटो सड़क पर पलट गई। इस घटना में 38 वर्षीय एक श्रमिक की मौत हो गई। छह को मामूली चोटें आईं। जानकारी के अनुसार हालिया थाना क्षेत्र के गोरगी गांव से दस की संख्या में आटो सवार श्रमिक रविवार को मजदूरी करने सोनभद्र जिले के मारकुंडी गांव जा रहे थे।

रात्रि 11:30 बजे गोपालपुर गांव स्थित बेदौली नदी के पुलिया पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने आटो में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे अनियंत्रित होकर आटो सड़क की पटरी पर गड़े बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। इस घटना में आटो सवार गोपी कोल का 38 वर्षीय पुत्र संतोष कोल गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पंहुची पीआरबी पुलिस उसे लेकर सीएचसी मड़िहान पंहुची। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। छह श्रमिकों को हल्की चोट लगने के कारण मरहम - पट्टी करने के बाद घर भेज दिया गया। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजकर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।

*कोटेदार पंचायत सहायक सीएचओ के सहयोग से बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड*

हलिया (मीरजापुर):हलिया ब्लाक सभागार में सोमवार को आयुष्मान भव व संचारी रोग नियंत्रण व सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण के लिए आपूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में विकास खंड के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदारों व ग्राम पंचायत के पंचायत सहायकों व सीएचओ को पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के छह यूनिट के उपर के लाभार्थियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करेंगे पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के लाभार्थी आयुष्मान एप के माध्यम से स्वयं आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

बीसीएम अनिल कुमार ने बैठक में उपस्थित दुकानदारों व पंचायत सहायकों व सीएचओ को निर्देश दिया है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पात्र गृहस्थी कार्ड के छह यूनिट से उपर के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करेंगे‌।संचारी रोग नियंत्रण व सघन मिशन इंद्रधनुष के टीकाकरण अभियान की जानकारी देते हुए ब्लाक समन्वयक युनिसेफ अंकित शुक्ल ने बताया दुकानदारों व पंचायत सहायकों व सीएचओ को जानकारी देते हुए कहा कि संचार के माध्यम से फैलने वाली बीमारी से बचाव अभियान का शुभारंभ तीन अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर व 16 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलेगा जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में घर घर जाकर बचाव के लिए जागरूक करेंगें। जिससे इन बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके।इस दौरान दुकानदार ठाकुर प्रसाद पांडेय, सुरेश यादव, इंजिनियर पांडेय आदि मौजूद रहे।

*अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटनें से चालक की मौत, दो लोग घायल, मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा उपचार*

हलिया मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र के रामपुर नौडिहवा पाल बस्ती के मोड़ पर रविवार की देर रात में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटनें से ट्रैक्टर चालक की ट्रैक्टर की नीचे दबने से मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर पर सवार दो लोग घायल हो गए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन में ट्रैक्टर के नीचे दबे ट्रैक्टर चालक व घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जबकि ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।

सुबह से मौके पर पंहुची पुलिस चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है।हलिया क्षेत्र के रामपुर नौडिहवा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक 35 वर्षीय लालजी अपना खेत जोतने के लिए गये थे कि खेत जोतकर वापस गांव निवासी राधेश्याम व बिंदूराम को ट्रैक्टर पर बैठाकर घर लौट रहे थे कि ट्रैक्टर जैसे ही रामपुर नौडिहवा पाल बस्ती के मोड़ पर पंहुचा कि अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर पर सवार दोनों लोग घायल हो गए ।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन में घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जबकि सूचना पर पंहुची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई में भेजने में जुट गई है।मृत ट्रैक्टर चालक को एक पुत्र हैं पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि रामपुर नौडिहवा गांव में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटनें से ट्रैक्टर चालक की घटना स्थल पर ही मौत होने की सूचना मिली है चौकी प्रभारी मौके पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए गये है कार्रवाई किया जा रहा है।

राजगढ़ निजी नर्सिंग होम में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी जिले के अधिकारी बने मौन

राजगढ़ मीरजापुर/ राजगढ़ बाजार में अवैध झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत हो गई। दया चाइल्ड केयर हॉस्पिटल बिना मानक के धड़ल्ले से नवजात शिशुओं के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। पिछले वर्ष भी नवजात की मौत से फजुर्ने हम गामा किया लेकिन स्थानीय पुलिस चौकी और थाने के सहयोग से मामले को दबा दिया गया है जिससे इनका मनोबल बढ़ा हुआ है। दया चाइल्ड केयर सेंटर अवैध गौरव धंधा बच्चों की मौत का जिम्मेदार और परिवार के लोग मातम मनाने को मजबूर है जिले के सीएमओ से लेकर स्थानीय चिकित्सक भी जिम्मेदार है। दो महीने में दूसरे नवजात की मौत का मामला है।

राजगढ़ निवासी रविंद्र कुमार अपने नवजात शिशु के इलाज के लिए दया चाइल्ड केयर अस्पताल में भर्ती किया था।हालत गंभीर होने के बावजूद भी डॉक्टर जबरदस्ती दवा इलाज के नाम पर रोक रखा । बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजन लेकर दूसरे जगह इलाज कराने जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। वापस आकर परिजनों ने दया चाइल्ड केयर हॉस्पिटल पर डॉक्टर के खिलाफ हंगामा करने लगे तो दया चाइल्ड केयर का संचालक मौके से फरार हो गया। परिजनों को दया चाइल्ड केयर हॉस्पिटल का संचालक पैसा देकर मामले को रफा-दफा कर दिया।

बीते 16 सितंबर को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी एवं परियोजना निदेशक की टीम ने दौरा कर क्षेत्र में संचालित हो रहे निजी चिकित्सालय्यों की गहनता से जांच की थी ।उस समय निरीक्षण में दया चाइल्ड केयर हॉस्पिटल बंद पाया गया। जांच में अधिकारियों ने अनौपचारिक बातचीत में बताया था कि बंद कर फरार हुए अस्पताल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा लेकिन अभी तक इन अवैध एवं फरार हुए अस्पताल संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। निरीक्षण करने वाले अधिकारियों के जाते ही फिर इनके हॉस्पिटलों के शटर खोलकर अपने अवैध कामों के अंजाम देने में लग गए।दया चाइल्ड केयर हॉस्पिटल दूसरे डॉक्टर के नाम पर रजिस्ट्रेशन हुआ है। लेकिन रजिस्ट्रेशन धारक डॉक्टर कभी भी नहीं बैठते हैं। जानकारी के अनुसार बीते दिनों रिनुअल के लिए अप्लाई किया था लेकिन संभवत अभी तक नहीं हुआ है।ऐसे में यह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मेहरबानी से अवैध हॉस्पिटल संचालित हो रहा है। बच्चों के इलाज, दवा के नाम पर यह डॉक्टर कई नवजात शिशुओं की जान ले चुका है फिर भी इसके ऊपर कोई आंच नहीं आई। जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों की मिली भगत से यह गोरख धंधा राजगढ़ क्षेत्र में धड़ले से संचालित हो रहा है।स्वास्थ्य विभाग ऐसे डॉक्टर पर मेहरबान है। दो निजी अस्पतालों दया चाइल्ड केयर सेंटर एवं लाइफ केयर सेंटर राजगढ़ झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही नवजात शिशु की मौत से परिजनों का हंगामा डॉक्टर मौके से फरार परिजन कर रहे प्रशासन से कार्रवाई की मांग।

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पवन कुमार कश्यप ने बताया कि बीते 6 महीने पहले दया चाइल्ड केयर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया था जिसकी रिपोर्ट जिले के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। और जांच का जिम्मा अब जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के ऊपर है।

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्र में किए गए निरीक्षण में अभी जांच चल रही है ।नवजात शिशु के मृत्यु के सवाल पर बताया कि अभी संज्ञान में नहीं है जानकारी मिली है। इस प्रकार के हास्यास्पद बयान कहीं ना कहीं मिली भगत की ओर इशारा करते हैं। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों के प्रति भी आक्रोश जताया है कि अगर जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को देखकर अंजान हैं तो आने वाले चुनाव में इनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों की मेहरबानी से राजगढ़ क्षेत्र की जनता ऐसे अवैध अस्पताल संचालकों से त्रस्त आ चुकी है। अधिकारियों के रवैए से आम जनमानस में डबल इंजन की सरकार की छवि खराब हो रही है। सरकार की छवि को धूमिल करने में वाले ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी जनता ने कार्रवाई की अपील की है।देखना अब यह होगा कि नवजात शिशु की जान लेने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होती है या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

राजगढ़ अनियंत्रित ऑटो पलटने से तीन महिलाएं व दो बालिका घायल,सीएचसी राजगढ़ में भर्ती

राजगढ़ मीरजापुर । राजगढ़ थाना क्षेत्र के लूसा गांव के पास सवारियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के बीच मे पलट गई।जिससे ऑटो में सवार तीन महिलाओं सहित दो बालिका घायल हो गयी।ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया।

जहा इलाज के बाद सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

स्थानीय सड़को पर सवारी से भरी बेतरतीव फर्राटे भर रहे ऑटो सवारी के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।रविवार को मड़िहान से सवारी भरकर राजगढ़ जा रही ऑटो लूसा गांव के पास अनियंत्रित होकर मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग के बीचो बीच लगभग 4:15 बजे पलट गई।जिससे ऑटो में सवार प्रिया 24 वर्ष तथा उसकी दो बेटी निहारिका 3 वर्ष व अनिता एक वर्ष निवासिनी कलवारी अपने मायके ददरा जा रही थी, जो घायल हो गयी।उसी ऑटो से राजगढ़ अपने बेटी के घर जा रही गुलाबी देवी 58 वर्ष निवासिनी सुगापाख व मड़िहान से अपने घर इमिलिया 84 जा रही गुलाबी 55 वर्ष घायल हो गयी।

घायलों की चीख पुकार से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।ग्रामीणों ने निजी साधन से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।जहा इलाज के बाद सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।ऑटो पलटने के बाद ऑटो चालक मौके फरार हो गया।इस संबंध राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि एक अनियंत्रित ऑटो पलटने की सूचना मिली है। दो बच्चिया तथा तीन महिलाएं जख्मी हुई है। सीएचसी राजगढ़ में सभी का इलाज कराया गया है। सभी घायल खतरे से बाहर है।

*करंट लगने से युवक झुलसा*

रविंद्र बहादुर सिंह

राजगढ़ मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के पथरखुरा गांव में बोर मशीन के स्टार्टर बोर्ड के हाई वोल्टेज करंट लगने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए भावां बाजार स्थित निजी चिकित्सालय लेकर गए। पथरखुरा गांव निवासी राकेश कुमार (32) पुत्र भोलानाथ सिंह रविवार सुबह को घर के अंदर बोरिंग मशीन में लगे स्टार की करंट लगने से वह झुलस गया। चीख पुकार सुनकर परिजन मौेके पर पहुंचे। बिजली का स्वीच बंद करके युवक को उपचार के लिए भावां ले गए। जहां उसका उपचार किया गया।

*एक ही रात दो गाड़ियों से बैटरी चोरी*

रविंद्र बहादुर सिंह

राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नदिहार गांव में एक ही रात पिकअप व मैजिक से बैटरी को चोर चोरी कर ले गए। वाहन मालिक ने राजगढ़ थाने पर तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार ग्राम सभा के आदर्श तालाब मोड़ के पास अपने घर के सामने जितेंद्र कुमार प्रतिदिन की भांति एक पिकअप व एक मैजिक शनिवार सायं खड़ा कर दिये थे। रविवार सुबह वाहन मालिक जितेंद्र कुमार ने जब देखा तो घर के सामने पिकअप व मैजिक से बैटरी गायब थी। वाहन मालिक ने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान रवि शंकर पटेल को दिया। वाहन मालिक ने राजगढ़ थाने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव अभिषेक साहू प्रभु श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में राष्ट्रीय रत्न सेवा सम्मान से विभूषित

मिर्जापुर- श्रीराम कृष्ण सेवा फाउंडेशन एवं मेजर ध्यानचन्द्र खेल उत्थान सेवा समिति के सयुंक्त तत्त्वाधान में रक्तदाता महाकुंभ आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के बेटे अशोक ध्यानचंद ने विंध्य फाउंडेशन के सचिव अभिषेक साहू को राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान से विभूषित किया।

बीते चार वर्षों से विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट मिर्जापुर एवं वाराणसी में रक्तदान के माध्यम से पता नहीं कितने ही लोगों की जिंदगी को बचाने का कार्य कर रही है। आज विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों से सिर्फ मिर्जापुर जिला ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में ही संस्था ने अपनी एक अलग पहचान बना रखी है।

सम्मानित होने के पश्चात संस्था के सचिव अभिषेक साहू ने कहा कि प्रभु श्रीराम की इस पावन जन्मभूमि पर हमारी संस्था का सम्मान होना हमारे लिए गर्व की बात है एवं प्रत्येक सम्मान हमारे अंदर एक नई ऊर्जा भरने के साथ-साथ नए दायित्वों को भी साथ लेकर आता है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारी संस्था विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट अपने जिले के एवं राज्य के प्रत्येक नागरिक को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने हेतु हमेशा अपने पथ पर अग्रसर रहेगी।