*सकरन पुलिस ने चोर को पकडने पर गृहस्वामी की पिटाई कर भेजा जेल *,
![]()
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) सकरन थाना इलाके में घर में घुसे चोर को पकडने पर पुलिस ने गृहस्वामी के घर की महिलाओं की पिटाई कर गृहस्वामी को ही जेल भेज दिया पीडित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है |
सकरन थाना क्षेत्र के ऊंजगांव निवासी राजकुमार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि विगत 22 सितम्बर की देर रात उसके घर में तीन चोर घुस आये थे जो कमरे का ताला तोडकर उसमें रखा सामान निकाल रहे थे आहट सुनकर गृहस्वामी व उसके परिजन जग गये और चोरी कर रहे चोरों को घेर लिया ।
जिसमें दो चोर मौके से भागने में सफल हो गये एक चोर राममिलन निवासी ऊंचगांव को गृहस्वामी ने पकड लिया आरोप है कि चोर पकडे जाने की सूचना रात को डायल 112 पर दी गयी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी 1813 के दीवान अनिल यादव मौके पर पहुंचे तथा घरवालों से चोर को छोडने के लिए कहा जब घरवालों ने चोर को छोडने से मना किया तो पुलिस कर्मियों ने गृहस्वामी व उसकी पत्नी तथा पुत्री की पिटाई कर दी उसके बाद गृहस्वामी को गाडी में बिठाकर थाने लाये जहां भी पुलिस ने उसे मारापीटा तथा पकडे गये चोर को थाने से छोड दिया गया और गृहस्वामी को रात भर हवालात में बंद रखा गया ।
सुबह उसके ऊपर धारा 151 के तहत एनसीआर दर्ज कर एसडीएम लहरपुर न्यायालय भेज दिया गया न्यायालय से जमानत पर छूटने के बाद राजकुमार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक सीतापुर को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है |
मामले को लेकर जब सीओ बिसवां अभिषेक प्रताप सिंह अजेय से बात की गयी तो उन्होने बताया मामले की जानकारी नही है एसपी साहब के यहां ले लेटर आने के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |








Sep 26 2023, 15:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.0k