Rohtas

Sep 25 2023, 20:04

उप विकास आयुक्त ने लाभुकों के बीच ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र किया वितरित

रोहतास - जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन आफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज योजना के तहत जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा दिए गए ऋणों का स्वीकृति प्रमाण पत्र लाभुकों को वितरित किया गया। 

जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सोमवार को उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने लाभुकों को ऋण वितरण प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा इस अवसर पर जिला स्तरीय सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। 

ऋण वितरण शिविर के दौरान उद्योग विभाग की सहायक निदेशक शैलजा कुमारी, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक विभाकर झा, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय पदाधिकारी सहित सभी बैंकों के कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 25 2023, 19:03

सरकारी कर्मियों के विरुद्ध चलायी जा रही विभागीय कार्यवाही के लंबित मामलों की डीएम ने की समीक्षा, त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश

रोहतास - जिले के सरकारी कर्मियों के विरुद्ध विभिन्न मामलों में चलाई जा रही विभागीय कार्रवाई के लंबित मामलों की सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार समीक्षा की। 

समीक्षा के क्रम में जिला स्थापना के वरीय उप समाहर्ता को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि वैसे कर्मचारी जिनके ऊपर विभागीय कार्रवाई चल रही है अथवा इस क्रम में जिनका स्थानांतरण कर दिया गया है, लेकिन कर्मचारियों द्वारा अपना पूर्ण प्रभार नहीं दिया गया है, उनके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार समुचित कार्रवाई करते हुए संबंधित संचिका को उपस्थापित कराना सुनिश्चित करें। 

इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय एवं विभागीय संचालन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी मामलें सामान्य आरोपों से संबंधित है, उन सभी मामलों के त्वरित निष्पादन करने हेतु अपना जांच व मंतब्य सहित प्रतिवेदन अविलंब भेजना सुनिश्चित करें। ताकि उसका निष्पादन तुरंत किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि इसके साथ हीं जितने भी विभागीय कार्यवाहियों में गम्भीर आरोप प्रतीत हो रहे हैं, उन सभी मामलों में विशेष अभिरुची लेकर एक सप्ताह के अन्दर निष्पादन करना सुनिश्चित करें। जिससे सभी लंबित मामलों का निष्पादन ससमय किया जा सके। 

वहीं डीएम ने कहा कि जिन मामलों के निष्पादन में काफी समय व्यतीत हो चुका हैं, उन सभी मामलों का निष्पादन अगले एक माह के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा विभागीय जांच व कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुये अद्यतन प्रतिवेदन के साथ सभी संचालन पदाधिकारियो की अगली बैठक अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में रखना सुनिश्चित करें। 

मौके पर डीडीसी शेखर आनंद, एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 25 2023, 17:57

शोषित समाज दल ने जिला समाहरणालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना

रोहतास - अमर शहीद जगदेव प्रसाद के 49 वें शहीद दिवस के अवसर पर सोमवार को शोषित समाज दल की रोहतास जिला इकाई ने अपनी विभिन मांगों एवं जन समस्याओं को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। 

धरने को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता टेंगर पासवान ने कहा कि आज हमारे देश में सांप्रदायिक व सामंतवादी विचारधारा के लोग तेजी से अपना सर उठा रहे हैं। देश के सभी राजनीतिक दलों पर पूंजीपतियों एवं सर्वणों का कब्जा हो गया है। जिससे दलित एवं पिछड़े वर्ग के नेता गुलामी का जीवन जी रहे हैं। इसलिए सरकार को आर्थिक आधार पर स्वर्णों को मिलने वाले 10% आरक्षण को समाप्त कर देना चाहिए। 

इस दौरान शोषित समाज दल ने अमर शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न दिलाने, पाठ्यक्रम में उनकी जीवनी को शामिल करने, दसवीं तक एक समान शिक्षा अनिवार्य करने सहित कृषि आधारित वस्तुओं एवं साधनों को कर मुक्त करने आदि की मांग सरकार के समक्ष रखी। 

वहीं धरने को संबोधित करने वालों में रामदास सिंह, वैद्यनाथ पाल, दीपक पासवान, राम प्रसाद सिंह, डॉ जवाहर प्रसाद सिंह आदि शामिल रहे। 

धरना प्रदर्शन के दौरान गुपुत सिंह, कन्हैया पंडित, विश्वनाथ शाह, राम अवतार मौर्य, वशिष्ठ सिंह, उमाशंकर सिंह, राम अवधेश सिंह, शीतल प्रसाद, मथुरा सिंह सहित काफी संख्या में शोषित समाज दल के कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 25 2023, 17:23

जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारंभ

रोहतास - जिला समाहरणालय स्थित जनता दरबार हॉल में सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

अपने संबोधन में कहा कि सही जानकारी हीं गलती से बचाव का एकमात्र साधन है। प्रशिक्षण के महत्व एवं ज्ञान शक्ति को महत्वपूर्ण ढंग से रेखांकित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी बिंदुओं पर स्पष्ट रूप से जानकारी प्राप्त करते हुए अपनी दुविधा का पूर्ण रूप से निराकरण कर लें। जिससे मतदान के सफल आयोजन में आपको मदद मिलेगी। 

इस दौरान प्रथम पाली मे पीठासीन पदाधिकारी पी1, पी2 एवं पी3 को दायित्व एवं कार्यो से अवगत कराया गया तथा उनके दायित्व एवं कार्यो मे हुए परिर्वतन की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि आगामी निर्वाचन मे पीसीसीपी नही होंगे तथा ईवीएम एवं मतदान सामग्री मतदान दल को हीं प्राप्त करना होगा। इसके साथ हीं मतदान के पश्चात् मतदान संबंधी अभिलेखों के सीलिंग एवं स्ट्रॉग रूम में जमा करने के संबंध में नवीनतम निर्देशों से भी सभी को अवगत कराया गया।

वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय पाली में सेक्टर पदाधिकारी तथा माईक्रो प्रेक्षकों को भी उनके कार्य एवं दायित्व से अवगत कराया गया। मतदान पूर्व मतदान दिवस एवं मतदान के पश्चात् दायित्व व भेद्यता मानचित्रण में महत्वपूर्ण योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा माईक्रो ऑबजर्वर की नियुक्ति, दायित्व एवं उनके द्वारा समर्पित किये जाने वाले प्रतिवेदन से जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को अवगत कराया गया। 

मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 25 2023, 16:22

सड़क पार कर रहे एक अधिवक्ता की दर्दनाक मौत, वाहन जब्त

रोहतास। सासाराम नगर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय सासाराम के समीप सोमवार को सड़क पार कर रहे एक अधिवक्ता की बस से कुचलकर मौत हो गई है। मृतक अधिवक्ता नगर थाना क्षेत्र के आलमगंज निवासी गोपाल प्रसाद सिन्हा के 50 वर्षीय पुत्र मदन प्रसाद सिन्हा बताए जाते हैं।

जो अनुमंडल कार्यालय परिसर से निकल कर व्यवहार न्यायालय में जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी एक निजी विद्यालय की बस ने उन्हें कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर हीं अधिवक्ता की दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा तथा अधिवक्ता समेत आम लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें भी लग गई और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।

हालांकि घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित नगर थाना की पुलिस पहुंच गई तथा आनन-फानन में शव को सड़क से हटाते हुए यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया गया। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

इधर अधिवक्ता की मौत को लेकर वकीलों में काफी आक्रोश देखा गया तथा अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल सदर एसडीओ से भी जाकर मिला। जहां प्रतिनिधि मंडल ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने सहित न्यायालय परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई मांगे रखी।

Rohtas

Sep 24 2023, 18:57

सीपीआई एमएल के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह का निधन, कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

रोहतास - सीपीआईएमएल न्यू डेमोक्रेसी के वरिष्ठ नेता सह रोहतास किसान आन्दोलन के महान योद्धा कामरेड शंकर सिंह का रविवार की सुबह सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे। 

उनका जन्म 1943 में मेरठ जिला के ढकोली गांव में एक सम्पन्न जाठ परिवार में हुआ था। कामरेड शंकर सिंह आजीवन अविवाहित रहकर जनता को क्रांतिकारी संघर्षो में संगठित करते रहे तथा नक्सलवादी किसान आन्दोलन से प्रभावित होकर 1968 में पार्टी के पूर्ण कालिक कार्यकर्ता बन‌ गए। 

अपने क्रान्तिकारी जीवन में उन्होंने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार सहित अन्य प्रदेशों में पार्टी के फैसले के अनुरूप राजनीतिक एवं संगठनात्मक कार्य करते रहे तथा सन 1998 में दिल्ली से बिहार आने के बाद कुछ दिनों तक रांची - धनबाद के कोयला मजदूरों के बीच भी काम किया। जिसके बाद पटना जिला में चल रहे किसान आन्दोलन के साथ जुड़ गए। 

शंकर सिंह के निधन से रोहतास किसान आन्दोलन को अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। वहीं सासाराम से जब उन‌के शव को जयका गाँव स्थित अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यालय पर लाया गया तो उनके समर्थकों की आँखें नम हो गई तथा शंकर सिंह अमर रह के नारे से पूरा वातावरण गुंज उठा। अंत में उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने आए लोगों ने उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी तथा आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी किया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 24 2023, 16:57

दो हजार किलोमीटर साइकिल यात्रा कर फग्गुमल गुरुद्वारा पहुंचे सिख धर्म के दो अनुयायी, गुरुद्वारा प्रबंध कमिटि ने किया स्वागत

रोहतास : सिक्ख धर्म के पांचो तख्त साहिब एवं राह में पड़ने वाले सभी ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब के दर्शन के उद्देश्य से साइकिल यात्रा पर निकले पंजाब के अमृतसर निवासी सरदार जर्मनजीत सिंघ एवं सरदार देवेंद्र सिंघ शनिवार की शाम सासाराम पहुंचे।  

बीते 30 अगस्त को अमृतसर से निकले दोनों सिक्ख अनुयायी लगभग 2000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर ऐतिहासिक चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा दर्शन के लिए पहुंचे। जहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जत्थेदार सरदार सरबजीत सिंघ खालसा द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया तथा सिरोपा से सम्मानित कर सासाराम के सिक्ख ऐतिहासिक धरोहरों के दर्शन हेतु इतिहास की कई जानकारियां दी गई। 

इस दौरान सरदार जर्मनजीत सिंघ ने कहा कि जब हम वाराणसी पहुंचे तभी हमने निश्चय किया कि रात्रि विश्राम संत चाचा फग्गूमल साहिब के चरणो में करेंगे। 

सृष्टि के चादर श्री गुरु तेग बहादुर एवं चाचा फगुमल साहिब के अनमोल निशानी के दर्शन मात्र से हीं हमारी 2000 किलोमीटर की यात्रा की थकावट बिल्कुल दूर हो गई। 

गुरुदेव द्वारा राग जैजावंती अवंती महला ९के गुरबाणी की कृपा स्थान का दर्शन मेरे जीवन का सबसे अनमोल पल है। 

उन्होंने बताया कि हमारी यात्रा लगभग दो महीने की है। जो पटना साहिब के बाद श्री हजुर साहिब नांदेड़ (महाराष्ट्र) एवं अंत में पांचवां तख्त श्री दमदमा साहिब सांबो की तलवंडी पंजाब में शुक्राना अरदास के साथ समाप्त होगी। 

मौके पर मौजूद मुख्य ग्रंथि भाई रणजीत सिंघ सहित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी प्रबंधक सेवादारों ने बोले सो निहाल के साथ यात्रा को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के लिए रवाना किया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Sep 23 2023, 19:28

नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की सदस्या के निधन पर शोकसभा

रोहतास: नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की वरिष्ठ सदस्या कलावती कुँवर के निधन पर शनिवार को संगठन द्वारा स्थानीय एलौन नगर स्थित संघ के विशेष कार्यालय में शोकसभा का आयोजन कर श्रधांजलि दी गई।

 शोकसभा की अध्यक्षता सत्यनारायण स्वामी ने किया। 90 वर्षीय वयोवृद्ध सदस्या को श्रधांजलि देते हुए संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि स्व.कलावती कुँवर धार्मिक विचारों वाली एवं परोपकारी महिला थी।उन्होंने हमेशा बुजुर्गों का सम्मान करने की शिक्षा अपने परिजनों को दिया। 

उनकी आत्मा की शान्ति के लिए तथा शोक-संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।श्रधांजलि देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय "एलौन", डॉ. दिनेश शर्मा, सुग्रीव प्रसाद सिह, जगरोपन सिह, नर्वदेश्वर पांडेय, श्रीराम तिवारी, काशीनाथ पांडेय, सन्तन सिह, बबन सिह, शिवजग प्रसाद, पीके सिह, धरमु पासवान, मृत्यंजय सिह, श्यामनारायण सिह, रामायण चौबे, हरिशकर तिवारी, श्रीराम तिवारी, ई.रामजी दुबे, बिमल पांडेय, देवी बसन्ती त्रिपाठी, सूर्यनाथ सिह, कुशुम देवी, मधुबाला, उषारानी, पार्वती देवी सहित अन्य शामिल है।

Rohtas

Sep 23 2023, 18:09

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नगर निगम बनने के बाद भी नहीं बदली शहर की सूरत

शहर जलमग्न, डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण के फैलाव की बढी आशंका

रोहतास: बीते तीन दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश से जहां लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत ली है वहीं जिला मुख्यालय सासाराम की सूरत पूरी तरह बिगड़ चुकी है। 

हालांकि बारिश से पूर्व भी शहर की सूरत खराब हीं थी तथा शहर के कई मोहल्ले वर्षों से नाली के गंदे पानी से लबालब भरे रहते हैं। लेकिन अब तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने रही सही कसर भी पूरी कर दी है। बारिश से शहर की लगभग सभी मुख्य सड़कें लबालब भर गईं हैं। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

 बौलिया रोड, धर्मशाला रोड व चौखंडी पथ में तो जलजमाव का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। बारिश व नाले का पानी अब लोगों के घरों व दुकानों में भी प्रवेश करने लगा है। जिससे दुकानदार एवं ग्राहकों को भी काफी परेशानी हो रही है। कई दुकानदार मोटर के सहारे अपनी दुकानों से पानी निकालते दिखे। गांधी नीम, चौक बाजार, नवरतन बाजार, गोला रोड, गौरक्षणी, शेरगंज आदि इलाकों में भी कमोबेश यही मंजर देखने को मिला। 

कीचड व गंदे नाले के पानी में लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। वहीं सबसे दिलचस्प नजारा जिला समाहरणालय, सदर अस्पताल, नगर निगम सहित शहर के लगभग सभी सरकारी कार्यालय परिसर में हीं देखने को मिला। जिले के कई वरीय अधिकारियों के वाहन पानी में एक से डेढ़ फुट पानी में खड़े दिखे। 

अब आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि जब जिले के अधिकारी अपने सरकारी कार्यालयों को हीं जब जलजमाव से मुक्त नहीं रख सकते तो पूरे शहर को जलजमाव से मुक्त रखना उनके लिए कितनी बड़ी चुनौती है। एक तरफ बिहार में डेंगू के बढ़ते मामलों से लोग जहां भयभीत हैं वहीं दूसरी ओर शहर की गंदगी एवं जलजमाव ने संक्रमण के खतरे को दोगुना कर दिया है। 

ऐसे में स्थानीय प्रशासन को जल्द से जल्द इसके लिए कोई ठोस कदम उठाने होंगे जिससे कि किसी भी तरह के संक्रमण के फैलाव को बढ़ावा ना मिल पाए।

Rohtas

Sep 23 2023, 17:38

रोहतास: दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई- एसडीएम

रोहतास: दशहरा पर्व को लेकर सदर एसडीओ आशुतोष रंजन के नेतृत्व में नगर पूजा समिति एवं मोहर्रम कमेटी के सदस्यों संग शनिवार को पुराने नगर थाना परिसर सासाराम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गईं। बैठक के दौरान एसडीएम ने शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पूजा पंडालों के लिए लाइसेंस निर्गत होंगे। 

जिसमें विसर्जन के लिए रुट का स्पष्ट उल्लेख होगा। पर्व को लेकर सड़कों की मरम्मति, नाले की सफाई, जर्जर तारों को बदलने एवं सभी सड़कों एवं गलियों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया है। साथ हीं किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन एवं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 

एसडीएम ने कहा कि साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी तथा सभी संवेदनशील जगहों का मुआयना कर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। 

वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम रखने में सबों का सहयोग अपेक्षित है। असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पर्व को लेकर सभी जरूरी जगहों पर पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी तथा गश्ती दल द्वारा पूरे शहर में लगातार गश्त किया जाएगा। 

इस दौरान नगर पूजा समिति एवं मोहर्रम कमेटी के सदस्यों ने भी जिला प्रशासन को शहर में उत्पन्न होने वाली कई समस्याओं से अवगत कराया तथा प्रशासन के सहयोग से शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने की बात कही गई। 

बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, चंद्रशेखर महतो, अशफी अजीज सहित नगर पूजा समिति एवं मोहर्रम कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।