सरकारी कर्मियों के विरुद्ध चलायी जा रही विभागीय कार्यवाही के लंबित मामलों की डीएम ने की समीक्षा, त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश
रोहतास - जिले के सरकारी कर्मियों के विरुद्ध विभिन्न मामलों में चलाई जा रही विभागीय कार्रवाई के लंबित मामलों की सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में जिला स्थापना के वरीय उप समाहर्ता को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि वैसे कर्मचारी जिनके ऊपर विभागीय कार्रवाई चल रही है अथवा इस क्रम में जिनका स्थानांतरण कर दिया गया है, लेकिन कर्मचारियों द्वारा अपना पूर्ण प्रभार नहीं दिया गया है, उनके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार समुचित कार्रवाई करते हुए संबंधित संचिका को उपस्थापित कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय एवं विभागीय संचालन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी मामलें सामान्य आरोपों से संबंधित है, उन सभी मामलों के त्वरित निष्पादन करने हेतु अपना जांच व मंतब्य सहित प्रतिवेदन अविलंब भेजना सुनिश्चित करें। ताकि उसका निष्पादन तुरंत किया जा सके।
उन्होंने कहा कि इसके साथ हीं जितने भी विभागीय कार्यवाहियों में गम्भीर आरोप प्रतीत हो रहे हैं, उन सभी मामलों में विशेष अभिरुची लेकर एक सप्ताह के अन्दर निष्पादन करना सुनिश्चित करें। जिससे सभी लंबित मामलों का निष्पादन ससमय किया जा सके।
वहीं डीएम ने कहा कि जिन मामलों के निष्पादन में काफी समय व्यतीत हो चुका हैं, उन सभी मामलों का निष्पादन अगले एक माह के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा विभागीय जांच व कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुये अद्यतन प्रतिवेदन के साथ सभी संचालन पदाधिकारियो की अगली बैठक अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में रखना सुनिश्चित करें।
मौके पर डीडीसी शेखर आनंद, एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Sep 25 2023, 20:04