*पटाखा बनाते समय हुआ विस्फोट, पांच घर मलबे में हुए तब्दील*
अजीत तिवारी
पहला (सीतापुर)। सदरपुर कस्बे में सोमवार को पटाखा बनाते समय हुए विस्फोट में पांच घर मलबे में तब्दील हो गए। दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। विस्फोट इतना तगड़ा था कि दूर-दूरतक बने मकान भी हिल गए तथा धुएं व धूल का गुबार काफी देरतक आसमान में उड़ता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की।
सदरपुर कस्बे में पुत्तन मनिहार पुत्र सद्दीक का बड़े चौराहे पर घनी आबादी के बीच घर बना है। पुत्तन सहित कई अन्य लोग वर्षों से बिना लाइसेंस चोरी-छिपे बारूद लाकर पटाखा व गोला बनाने का काम करते हैं। स्थानीय पुलिस जानकर भी अंजान बनी रहती है। सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे पटाखा बनाते समय पुत्तन के घर विस्फोट हो गया। विस्फोट के दौरान धमाका इतना तेज था कि आसपास धुंए का गुबार काफी देरतक उठता रहा। धमाके की चपेट में आने से पुत्तन का पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया।
इनके बगल बना फातिमा पत्नी कल्लू का मकान भी ढह गया। इनके साथ पड़ोस में बनी जाने आलम पुत्र साबिर अली की दुकान, सद्दाम पुत्र साबिर की कपड़े की दुकान, सलमान पुत्र साबिर अली की जूते चप्पल की दुकान ढह गई। विस्फोट की चपेट में आने से सदरपुर कस्बे में पटाखा बनाने का एक भी लाइसेंस जारी नहीं है। सूचना पर थानाध्यक्ष सदरपुर के साथ सीओ रवि शंकर प्रसाद, नायब तहसीलदार वाजिद हुसैन, कानूनगो कमलेश कुमार फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। सीओ रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि मकान व दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं, घर व दुकानें गिरने के कारणों की जांच की जा रही है।
Sep 25 2023, 19:12