शोषित समाज दल ने जिला समाहरणालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना
रोहतास - अमर शहीद जगदेव प्रसाद के 49 वें शहीद दिवस के अवसर पर सोमवार को शोषित समाज दल की रोहतास जिला इकाई ने अपनी विभिन मांगों एवं जन समस्याओं को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया।
धरने को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता टेंगर पासवान ने कहा कि आज हमारे देश में सांप्रदायिक व सामंतवादी विचारधारा के लोग तेजी से अपना सर उठा रहे हैं। देश के सभी राजनीतिक दलों पर पूंजीपतियों एवं सर्वणों का कब्जा हो गया है। जिससे दलित एवं पिछड़े वर्ग के नेता गुलामी का जीवन जी रहे हैं। इसलिए सरकार को आर्थिक आधार पर स्वर्णों को मिलने वाले 10% आरक्षण को समाप्त कर देना चाहिए।
इस दौरान शोषित समाज दल ने अमर शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न दिलाने, पाठ्यक्रम में उनकी जीवनी को शामिल करने, दसवीं तक एक समान शिक्षा अनिवार्य करने सहित कृषि आधारित वस्तुओं एवं साधनों को कर मुक्त करने आदि की मांग सरकार के समक्ष रखी।
वहीं धरने को संबोधित करने वालों में रामदास सिंह, वैद्यनाथ पाल, दीपक पासवान, राम प्रसाद सिंह, डॉ जवाहर प्रसाद सिंह आदि शामिल रहे।
धरना प्रदर्शन के दौरान गुपुत सिंह, कन्हैया पंडित, विश्वनाथ शाह, राम अवतार मौर्य, वशिष्ठ सिंह, उमाशंकर सिंह, राम अवधेश सिंह, शीतल प्रसाद, मथुरा सिंह सहित काफी संख्या में शोषित समाज दल के कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Sep 25 2023, 19:03